Saturday, February 26, 2011

अवैध शराब बेचते ०२ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ फरवरी २०११-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनष्यामदास नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते २२५ घनष्यमदास नगर इन्दौर निवासी गब्बर पिता शंकर यादव(३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रू कीमत की ३० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोहन टाकिज के पास महू से अवैध रूप से शराब बेचते १९७२ भाई मोहल्ला महू निवासी मुन्ना पिता लेखराज वर्मा (४१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रू कीमत की १० लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की।
          पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।        

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा तिराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ९७५ भागीरथपुरा इन्दौर निवासी विनोद पिता रामनाथ बोरासी(२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारथोमा स्कूल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४७/ए/११ स्कीम नं ७८ इन्दौर निवासी संतोष पिता रामस्वरूप शर्मा (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रू कीमत का एक देषी कट्टा बरामद किया ।
    पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

हत्या का आरोपी पकडाया

इन्दौर-दिनांक २६ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि, दिनांक २४.२.११ को थाना खुडैल क्षेत्रान्तर्गत मृतक बाबूलाल पिता भागीरथ बलाई की लाष प्राप्त हुई थी । जिसमें हत्यारा आरोपी पकडा गया है। मृतक बाबूलाल  आरोपी की पत्नी से बातचीत करता था, इस कारण से आरोपी ने उसकी हत्या की ।
    दिनांक २२.२.११ रात्रि ८ बजे से मृतक  बाबूलाल पिता भागीरथ बलाई (४५) निवासी ग्राम काचरोट घर से गायब था। दिनांक २४.२.११ को सुबह १० बजे बाबूलाल की लाष अंगे्रजी घॅास बीड, ग्राम काचरोट में मिली। जिसे चौकीदार आत्माराम भील के व्दारा देखा गया तथा इसकी सूचना चौकीदार व्दारा  चौकी कंपेल पर दी गई।
    पुलिस व्दारा मौके पर जाकर देखा गया तो मृतक बाबूलाल की रक्तरंजित लाष पडी थी, तथा बाबूलाल के सिर पर चोट के निषान दिखाई दे रहे थे, एवं किसी के व्दारा बाबूलाल की  हत्या करना प्रतीत हो रहा था। जिस पर से थाना खुडैल में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । हत्या के आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी खुडैल एम.जी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में सउनि के.एस.गेहलोद,प्र.आर.कैलाष,तथा आर. नरेन्द्र मण्डलाई की टीम गठित कर आरोपी की पतारसी की गई। विवेचना के दौरान पाया कि मृतक बाबूलाल,  रतन पिता दषरथ भील की पत्नी गीताबाई से बातचीत करता था, एवं दिनांक २२.२.११ की रात्रि ९ बजे के करीब बाबूलाल, रतन पिता दषरथ भील नि. ग्राम काचरोट के साथ देखा गया था। इस शंका के आधार पर रतन भील को पूछताछ हेतु तलाष गया जो कि खेत पर काम करता हुआ मिला। जिससे हत्या के विषय में पूछताछ करने पर पहले तो रतन ने पुलिस को कुछ नही बताया कितु जब रतन से पुलिस व्दारा सख्ती से पूछताछ की गई तो रतन ने बाबूलाल की हत्या करना स्वीकार कर लिया।  
आरोपी ने बताया कि हत्या से पहले दोनो ने  साथ में शराब पी तथा जब बाबूलाल नषे की हालत में हो गया तो, रतन भील, बाबूलाल को जंगल से लकडी लाने का बहाना बनाकर जंगल में ले गया तथा मौका देखकर बाबूलाल के सिर पर बॅांस की लकडी से वार किये । जिससे बाबूलाल की मृत्यु हो गई।
   

३७ आदतन ३७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ३७ आदतन तथा ३७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५२ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को, ५२ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २६ फरवरी २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर रोड इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  जमील पिता वाहिद ,सगीर पिता रईस , बालकिषन पिता प्रकाष, राकेष पिता मोहनलाल व, अकरम पिता खाजू खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को ०३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीताराम चौक पाटनीपुरा इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  नवीन पिता नारायण तथा संजय पिता लक्ष्मण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११९०० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  मो.अनीषपिता अब्दुलगनी तथा खालीद पिता कुतुबुद्दीन  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९३० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०११ को १३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैक आफ इण्डिया के सामने हातोद से सट्टा करते  यही के रहने वाले  महेष पिता लक्ष्मीनारायण राठौर (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपए तथा सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।