इन्दौर-दिनांक 30 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 30 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 49 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
07 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गेैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 12 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 12 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीट के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जुआं खेलते हुए मिलें, अशीष पिता नरेन्द्र दुबे, अन्नु पिता विजय सिंह कुशवाह, अर्जुन पिता धन्नालाल भालसे , संतोष पिता तेजराम, सुभाष पिता भागीरथ, लोकेश पिता रामकुमार गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3440 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्र लोक चैराहा पलासिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले , 102 श्री नगर एक्टेशन इंदौर निवासी लकन बजाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 2.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमृत होटल के के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 70 पवन पुत्र नगर इंदौर निवासी रवि नीलकंठ और रियाज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सै 16000 रूपयें कीमत की 02 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकनिक नगर झण्छा चैक और शहीद पार्क इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बादल का भट्टा निवासी मनीष उर्फ मोन्टू और आकाश पिता नारायण सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को 23.55 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह मैदान के पास निवासी आदिब शेख इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बादल का भट्टा निवासी मनीष उर्फ मोन्टू और आकाश पिता नारायण सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 दिसबंर 2020 को 16.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशर्फी नगर कालोनी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 145 सेक्टर बी राम कृष्णा बाग निवासी विनिन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना ढाबा लखानी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जगदीश पंडित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 दिसबंर 2020 को 16.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 111/2 घडी वाली मजिस्द निवासी साजिद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।