इन्दौर-१४ जून २०१०- दिनांक १० जून २०१० से १२ जून २०१० तक सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री विनीत कपूर के द्वारा जिले में संचालित समस्त १३ परिवार परामर्श केन्द्र एवं जिले में कार्यरत महिला डेस्क में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी एवं स्वेच्छा से सेवा दे रही परामर्शदात्रियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला थाना प्रभारी श्रीमती शशी कैथवास , परामर्श केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक अनिता ढाबले के द्वारा देवी अहिल्या विश्वविधालय के आय.आय.पी.एस. कॉलेज के भवन (ऑडीटोरियम) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्याताओं द्वारा निम्न विषयो जिसमें १-परामर्श क्या है कैसे किया जाता है, पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। २-घरेलू हिंसा अधिनियम पर महिला बाल विकास प्रोटेक्शन ऑफिसर श्री के.सी. पाण्डेय द्वारा, ३-घरेलू हिंसा के मानसिक व सामाजिक प्रभाव पर डॉ. रामगुलाम राजदान एम.बी.बी.एस. एमडी (एचओडी) अधीक्षक मेंटल हास्पीटल इन्दौर द्वारा, ४- सुनने की प्रक्रियां सहानुभुति एवं परानुभुति पर श्रीमती अनिला गंगराडे विभागाध्यक्ष स्कूल ऑफ नसिर्ंग चोईथराम हास्पीटल द्वारा , ५- संपे्रषण कोशल पर डॉ. सरोज कोठारी न्यू जी.डी.सी कॉलेज द्वारा, ६- परामर्श का आधार, प्रक्रिया, एक अच्छे परामर्शदाता के गुण पर श्री आनन्द गौड़ इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इन्दौर, ७- बालक समस्या व समाधान पर श्री दीपेश चौकसे इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इन्दौर, द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिसमें कुल ८० प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुए। उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव मुख्य अतिथ्य के रूप में उपस्थित होकर घरेलू हिंसा एवं परामर्श के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियो को परामर्श केन्द्र मे आये पिड़िता एवं उसके परिवार के प्रति सद्भावना रखते हुए हर संम्भव सहायता प्रदान करने का संदेश दिया, जिससे समाज में परिवार का विघ्टन न हो।
Monday, June 14, 2010
०५ आदतन अपराधी एवं ०७ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १४ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०२ स्थाई, ९२ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील
न्दौर -दिनांक १४ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ९२ गिरफ्तारी व ११६, जमानतीयइ वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ९२ गिरफ्तारी व ११६, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए युवक गिरफ्तार,
इन्दौर- दिनांक १४ जून २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए मेडीकेयर अस्पताल के सामने रिक्सा स्टेण्ड के पास इन्दौर से यही २४/२ बिनोबा नगर इन्दौर निवासी रमेश पिता हरी (३४) को पकडा गया , पुलिस पलासिया द्वारा इसके कब्जे से एक २ किलो ५० ग्राम गांजा कीमती पॉच हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी रमेश पिता हरी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार,
न्दौर- दिनांक १४ जून २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेलनगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बडला खजराना निवासी अमजद पिता अब्दुल हमीद (३०), तथा पानी की टंकी के पास खजराना इन्दौर निवासी गुड्डू पिता असरफ पटेल (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार रूपये कीमत की १२० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को जीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही जीतनगर इन्दौर निवासी कुसुमबाई पति पें्रमचन्द्र बलाई (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को ग्राम लिम्बोदा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले धनसिह पिता गंगाराम (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को कमल की दुकान के पास ग्राम कम्पेल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कम्पेल के रहने वाले प्रभूदयाल पिता किशनलाल (५१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पेटी बीयर बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए आठ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ जून २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नन्दानगर रोड नं० ३ इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रवि पिता ओमप्रकाश, पंकज पिता दोलतराम, रवि पिता तुलसीराम, तथा सोनू पिता मोहनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को सुभाष चौक काम्पलेक्स के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सोनु पिता बाबूराव, गजेन्द्र पिता गणेशसिह, पवन पिता कैलाशचन्द्र तथा इमरान पिता मोहम्मद रफीक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्तार
दिनांक १४ जून २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेलनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही बडला खजराना निवासी अमजद पिता अब्दुल हमीद (३०), तथा पानी की टंकी के पास खजराना इन्दौर निवासी गुड्डू पिता असरफ पटेल (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू व एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १३ जून २०१० को ग्राम छडोंदा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम छडोंदा निवासी नागू पिता ओंकार भील (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया। पुलिस द्वारा तीनो आइन्दौर- रोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)