इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2015- आज दिनांक 13.02.2015 को थाना तुकोगंज परिसर मे अनुभाग कोतवाली के थाना कोतवाली , एमजी रोड एवं तुकोगंज के लंबित शिकायत पत्रो के निराकरण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद भापुसे की पहल एवं निर्देशन मे शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमति प्रभा चौहान एवं थाना प्रभारी कोतवाली , एमजी रोड , तुकोगंज मय जॉचकर्ताओ के उपस्थित रहे ।
शिकायत निवारण हेतु कुल लंबित 171 आवेदन पत्रो मे से 133 शिकायत पत्र जो कि मकान , दुकान , जमीन , प्लाट , पैसे , मारपीट , लडाई झगडा आदि से संबंधित थे का निराकरण किया गया इस हेतु शिकायत से संबंधित दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर उनकी शिकायतों का विधिसम्मत निराकरण किया गया ।