Friday, February 13, 2015

शिकायत निवारण शिविर में 133 शिकायतों का निराकरण


इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2015- आज दिनांक 13.02.2015 को थाना तुकोगंज परिसर मे अनुभाग कोतवाली के थाना कोतवाली , एमजी रोड एवं तुकोगंज के लंबित शिकायत पत्रो के निराकरण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद भापुसे की पहल एवं निर्देशन मे शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमति प्रभा चौहान एवं थाना प्रभारी कोतवाली , एमजी रोड , तुकोगंज मय जॉचकर्ताओ के उपस्थित रहे ।
            शिकायत निवारण हेतु कुल लंबित 171 आवेदन पत्रो मे से 133 शिकायत पत्र जो कि मकान , दुकान , जमीन , प्लाट , पैसे , मारपीट , लडाई झगडा आदि से संबंधित थे का निराकरण किया गया इस हेतु शिकायत से संबंधित दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर उनकी शिकायतों का विधिसम्मत निराकरण किया गया ।

02 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 53 गिरफ्तारी तथा 155 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी को 02 स्थायी, 53 गिरफ्तारी तथा 155 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 09 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कीम नं. 134 आईडीए बिल्डिंग के पास एवं राजीव नगर बड़ला सुलभकॉम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, संतोष, गब्बर, नसीमखां, जितेन्द्र, अरूण, निलेश तथा पवन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2015 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जिंसी हॉट मैदान से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मल्हारगंज निवासी संतोष पिता मोहनलाल कसेरा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2015 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूणजी चौराहा गौतमपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले नेहरू नगर इंदौर निवासी जोखम राम पिता सीताराम जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
             पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कलदिनांक 12 फरवरी 2015 को 11.30 बजे, ग्राम अरनिया से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले यहीं के रहने वाले जितेन्द्र पिता नानूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2015 को 19.30 बजे, यादव मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले यहीं के रहने वाले कालू उर्फ किशोर पिता बंशीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब का सेवन करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2015 को दीपमाला ढाबे के सामने एवं बाणेश्वर कुण्ड के सामने आम रोड़ पर शराब का सेवन करते पाये गये विनोद पाल, जितेन्द्र वर्मा, रवि बंजारा, संजय कदम, अजय मनावत तथा संतोष मनावत को पकडा गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।