Saturday, November 7, 2015

धनतेरस एवं दीपावली त्योहार पर यातायात व्यवस्था

इंदौर दिनांक 07 नवम्बर 2015 :- धनतेरस एवं दीपावली का त्योहार दिनांक 09,10 एंव 11 नवम्बर वर्ष 2015 को मनाया जाना प्रस्तावित है जिससे राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, सुभाष मार्ग सराफा शीतलामाता बाजार, क्लाथ मार्केट एवं अन्य बाजार क्षेत्रों में खरीद फरोखत करने वालों की अत्यधिक भीड होने के कारण यातायात निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये बड़े वाहन चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्सन इन दिनों में समयानुसार निम्न प्रकार रहेगा :-

मार्ग परिवर्तन/डायवर्सन व्यवस्था :-
1. सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महू फैक्टी बसों को जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा।
2. पटेल प्रतिमा एवं रिवर साईड आनेवाली बसों को संजय सेतू मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर मार्ग परिवर्तन किया जावेगा।
3. मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजबाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
4. जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजबाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों कोपूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
5. चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाई मण्डी एवं सांवेर औद्योगिक सेक्टर-ए एवं पोलोग्राउन्ड एरिया में  जाने वाले वाहन  नावदापंथ बिजासन, एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेंगे। इसी रूट से विपरीत दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेंगे।
6. कलेक्ट्रेट  हेमूकालानी तिराहे से मोती तबेला हरसि़द्धी एवं  यद्गावन्त चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जावेगा।
7. बड़ा गणपति से एमजी रोड होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से गोर्वधन टेलर्स (नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज कार्यालय) के सामने से बड़वाली चौकी की ओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
8. नर्सिगबाजार चौराहा से जी सच्चानंद  होकर क्लाथमार्केट एवं इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंन्धित रहेगें।

आम जनता एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के समयानुसार वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे।

डांट का बदला लेने के लिये, बदनाम करने के उद्‌देश्य से मोबाईल पर अश्लील बातें करने वाला आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में


इन्दौर 7 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को बदनाम करने के उद्‌देश्य से उसके बारे में उसके पति को मोबाईल पर अश्लील बातें कर परेशान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह को समक्ष में उपस्थित होकर आवेदन दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पिता के मोबाईल पर उसकी मां के चरित्र को लेकर, अश्लील बातें कहीं, जिससे उनके परिवार में कलह उत्पन्न होकर, आवेदिका की मां ने आत्महत्या करने का विचार बना लिया था। उक्त शिकायत पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा वी केयर फोर यू को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
      उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय उर्फ छोटू पिता भगतजी (26) निवासी राज नगर, चंदन नगर इंदौर को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि वह अपने भाई की चंदन नगर में स्थित मोबाईल दुकानहै, उसमें काम करता है तथा आवेदिका के पिता की दुकान पर भी पिछले 18 साल से काम कर रहा था। कुछ महिने पहले आवेदिका की मां ने, आरोपी विजय को किसी बात पर से डांटा था, उसी का बदला लेने के लिये आरोपी ने अपने दोस्त की सिम का उपयोग करते हुए, आवेदिका के पिता को फोन कर, आवेदिका के मां के चरित्र के बारें में अश्लील बातें कही थी, जिस पर आवेदिका के पिता द्वारा उसकी मां के चरित्र पर शंका करने से पूरा परिवार परेशान हो गया था। जांच पर से आरोपी विजय के विरूद्ध धारा 509 भादवि की कायमी कर, प्रकरण पुलिस थाना छत्रीपुरा को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।

      उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 07 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को 08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 07 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 65 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 44 गिरफ्‌तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 44 गिरफ्‌तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2015-पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुजराती स्वीट्‌स के पास टावर चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 71/1 सिंधी कॉलोनी इंदौर निवासी अशोक पिता अर्जनदास गलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर2015-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलीखेडा पण्डित मोहल्ला आरापिया के घर के सामने महू से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिली, तेलीखेडा पण्डित मोहल्ला महू निवासी शहजादी पिता मुस्ताक मुसलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपयें कीमत की 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2015 को 17.30 बजे, कनाड आरोपी की गुमटी से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, ग्राम कनाड निवासी दीपक पिता देवीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।