इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- आज सुबह सेन्ट्रल जेल इन्दौर में हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में अभी तक की जानकारी के अनुसार जेल में बंद किशोर पिता भागवत मराठा जो कि हत्या के आरोप में आजीवन की सजा काट रहा हैं, उसके भांजे राहुल लंभाते की हत्या विगत दिनों थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में शिव योगी एवं उसके साथियों द्वारा कर दी गई थी, तभी से दोनो पक्षों में तनाव था। आज सुबह किशोर भागवत ने बदमाश आशु उर्फ अश्विनी ठाकुर, राहुल बारीक, निक्की उर्फ नीलेश तथा राहुल का भाई लोकेश को जेल में मिलने के लिये नंदू उर्फ नंदकिशोर उर्फ बब्बू काला के दोस्त दिनेश दाढ़ी के द्वारा इन लोगों को जेल मुलाकात के समय बुलाया था उसी समय शिव योगी से मिलने उसके कोई 2 साथी आये थे, जिनके साथ इन बदमाशों की बातचीत हुई और इसी को लेकर आशु एवं राहुल बारीक ने गोलियां चलाई थी जो कि उनके ही साथी निक्की उर्फ निलेश को लगी तथा क्राईम ब्रांच के आरक्षक अमरसिंह जो कि अपनी जान जोखिम में डालकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसके उपर भी उपरोक्त बदमाशों द्वारा गोली चलाईकिन्तु वह बाल-बाल बच गया। अभी तक दोनों पक्षों में राहुल की हत्या को लेकर गोलीबारी की घटना होना पाया गया हैं। आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही हैं। इस घटना के संबंध में थाना एमजी रोड पर अप0क्र0 191/12 धारा 307,353,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया हैं।
Tuesday, May 1, 2012
क्राईम ब्रांच द्वारा क्रिकेट का सट्टा पकड़ा
इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- इंदौर शहर में क्रिकेट सट्टे के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 1. तरूण पिता सुरेश नि0 शिवधाम कालोनी 2. आलोक पिता भोपाल जैन नि0 स्कीम नंबर 714 इन्दौर 3. पिन्टू पिता पन्नालाल गढ़कर नि0 मराठी मोहल्ला इन्दौर फ्लेट नंबर 401, अमृत पार्क ए ब्लाक रानीबाग इन्दौर क्रिकेट सट्टेेे का कारोबार कर रहा है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते फ्लेट नंबर 401, अमृत पार्क ए ब्लाक रानीबाग इन्दौर में दबिश दी गई तो वहां से आईपीएल 20-20मैच पर क्रिकेट सट्टा करते हुए उक्त तीनों आरोपियों को पकड़ा एवं उनके कब्जे से एक टीवी, 2 लेपटॉप, 15 मोबाईल, एक वाईस रिकार्डर एवं नगदी 4400/- रूपये तथा लाखों रूपये के सौदे की सट्टा पर्चियां बरामद की गई। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह, राजभान, बसीर खान, दीपक वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ सुपुर्द किया गया।
Labels:
सट्टा
चोरी करने की नियत से घर में घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 30 अप्रेल 2012 के 12.50 बजे फरियादी दीपक पिता लेखराज निवासी 7 पंजाबी कॉलोनी महूॅ की रिपोर्ट पर आद्गाीष पिता अविनाद्गा के विरूद्व धारा 456 भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक 30 अप्रेल 2012 के 12.19 बजे फरियादी के 7 पंजाबी कॉलोनी महूॅ स्थित घर में चोरी करने की नियत से आरोपी आद्गाीष ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो की मदद से उपरोक्त आरोपी को मौके पर पकड लिया गया ।
पुलिस महूॅ द्वारा आरोपी आद्गाीष पिता अविनाद्गा (30) निवासी 34 जोद्गाी मोहल्ला महूॅ को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस महूॅ द्वारा आरोपी आद्गाीष पिता अविनाद्गा (30) निवासी 34 जोद्गाी मोहल्ला महूॅ को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
05 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 08 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
89 स्थाई, 68 गिरफ्तारी व 247 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अप्रैल 2012 को 89 स्थाई, 68 गिरफ्तार व 247 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2012 को 01.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साधु वासवानी बगीचे के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले सोनू, कैलाद्गा तथा जगदीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी 02 गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2012 को 15.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 116 छत्रपति नगर इंदौर निवासी रवि पिता सत्यनारायण (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 12 बॉटल व्हीस्की बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2012 को 19.15 बजे देवगुराड़िया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मानवता नगर इंदौर निवासी रमेद्गा पिता केकड़िया (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2012 को 19.15 बजे देवगुराड़िया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मानवता नगर इंदौर निवासी रमेद्गा पिता केकड़िया (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 01 मई 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 502 सेक्टर डीकुद्गावाह नगर इंदौर निवासी राजेद्गा पिता रामहरक (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)