इन्दौर- दिनांक ३० अप्रेल २०११- अतिक्ति पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र (जोन-२) महेषचंद्र जैन ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर डकैती की योजना बनाते हुए ०६ आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना विजयनगर क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक ३० अप्रेल २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग न्याय नगर पुलिया गुमटी के पीछे कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, आरक्षक विष्वास पांडे, शेलेन्द्र मीणा, गौतम पाल तथा शेलेन्द्र पवांर द्वारा उपरोक्त घटना स्थल न्याय नगर पुलिया गुमटी के पीछे से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. अषोक पिता शेखू चौधरी (३२) निवासी ग्राम राठी बिहार हाल आषाराम नगर इंदौर, २. फारूख पिता इमाम बख्श (२६) निवासी आजाद नगर इंदौर, ३. दीपक पिता नर्मदाप्रसाद कोरी (२४) निवासी साईधाम कॉलोनी इंदौर, ४. मनोज पिता रतनलाल तम्बोली (२०) निवासी रामकृष्णबाग कॉलोनी इंदौर, ५. रामदयाल पिता बंषीलाल गडरिया (४२) निवासी आषाराम नगर इंदौर तथा ६. हुकुमचंद पिता नारायण (२८) निवासी बेगमपुरा उज्जैन को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देषी कट्टा, एक १२ बोर मय जिंदा कारतूस, एक हथौड़ा, एक पेचकस, एक पैकेट में मिर्ची पावडर, एक लोहे का पाईप आदि बरामद किया है।
पुलिस विजयनगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि तथा २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।