इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन ने बताया कि थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत पुलिस ट्रेनिंग स्कूल परिसर मूसाखेड़ी इंदौर से चंदन के पेड़ काटे जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर से थाना संयोगितागंज पर अपराध धारा ३७९ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान नगर पुलिस संयोगितागंज पंकज पांडे के निर्देषन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के सउनि रमेष चौहान, प्रआर. नरेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक योगेन्द्र, कमल तथा अरविंद द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्ध बदमाषो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने चंदन के पेड़ काटकर चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करते संदिग्धो के नाम पते पूछते इन्होने अपना नाम १. देवकरण पिता गंगाराम बागड़ी (२५) निवासी गॉव गोलवा शाजापुर तथा बनेसिंह पिता बाबूलाल बागड़ी (३५) निवासी सदर बताया तथा पीटीएस परिसर मूसाखेड़ी इंदौर से चंदन के पेड़ काटना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनकी कब्जे से चंदन के पेड़ की कटी हुई लकड़िया बरामद की। विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि इनके द्वारा पूर्व में भी रेडियो कॉलोनी इंदौर से चोरी से चंदन का पेड़ काटा गया था उक्त लकड़िया मक्सी निवासी नवाब खॉ को बेची थी। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दोनो आरोपियो की निषादेही पर मक्सी पहुॅचकर नवाब खॉ पिता गफूर खॉ (६५) निवासी मक्सी को गिरफ्तार कर इसके पास से ०५ नग चंदन के जप्त किये गये। इस प्रकार पुलिस द्वारा करीबन १५ किलो चंदन की लकड़िया कीमती ५० हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चंदन चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।