Friday, May 21, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन में अपना अमूल्य योगदान देने एवं प्लाजमा डोनेशन कर इस दिशा में सभी को प्रेरित करने के लिए लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह चौहान को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 CHAMPION OF THE DAY 


21 MAY, 2021 


Mr. Ajeet Singh Chouhan,

DSP (Line), District Police Indore,



श्री अजीत सिंह चौहान जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी के रुप में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर  संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  


श्री अजीत सिंह चौहान, ने किसी गंभीर संक्रमित की जान बचाने के  उद्देश्य से स्वयं का प्लाज्मा डोनेट किया और सभी को प्रेरित किया कि वे इस प्लाज्मा डोनेशन के द्वारा इस गंभीर महामारी से कई लोगों की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।     

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री अजीत सिंह चौहान जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 353 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 20 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 20 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 353 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन 323 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन 323 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किशनंगंज दिनांक 19 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, सुखदेव, प्रकाश, पंकज, पूनमचन्द्र, राधेश्याम, सुरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसने कब्जें सें सें 5700उ नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 19 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास मोहल्ला खजराना और वैभव नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रविदास मोहल्ला खजराना निवासी पप्पू और वैभव नगर निवासी नवनीत , सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें 2300 रुपयें कीमत की सें 18 क्वाटर व 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों, 0.0 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, धीरज नगर निवासी राहुल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैंच मार्क ओयो होटल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 173 तिलक नगर निवासी गौरव जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1980 रुप्ये ंकीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बांणगगां द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नव अंकुर स्कुल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 479 भागीरथ पुरा निवासी निखिल पिता जीवन रोकडे ंको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 8000 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 15.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नहर के पास रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नहर के पास रंगवासा निवाी भांगवंताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों ंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपडी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रवि पटेल और मोरध्वज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4715 रुप्यें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रानगर माता जी मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 180 इन्द्रानगर माता जी मंदिर निवाी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2200 रुपयंे कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप चैराहे के पास अज्ञैर महू इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कान्हा , सुनील, शंकर, रम्मी, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक कार एमपी 09 वीएन 6177 मोसां और 5475 रुपयें कीमत 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोलं द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा रोड के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गांधी नगर भंवरकुआं निवासी अर्जुन पिता मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एमपी 09 आर 8217 आटो 2500 रूपयें कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लौर खुर्द के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिल, संतोष उर्फ रविन्द्र और संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1200 रुपयें कीमत की 12 लीटर व एक कार एमपी 09सीसी2310 अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युवराज ढाबा के पास अहमदाबाद रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 450/12 रामनगर बडी बमारी निवासी रवि मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना जूनी इंदौर  द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 10.15 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीला मैदान के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, छत्रीपरुा निवासी श्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध चाकु  जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 को 1.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशन बाग के पास अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,मराठी मोहल्ला निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।