Sunday, October 27, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 158 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 27 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 158 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

93 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 93 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को 01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलाब बाग पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधिन बिल्डिंग के सामनें सर्विस रोड और मेट्रो माल के पास रोड किनारें गुलाब बाग से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मोनू, सुरेश, कमलेश, राकेश, गोकुल और रमेश, मुकेश, आशाराम, जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोली मोहल्ला मे भोलेनाथ मंदिर के पास धार रोड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, उमेश चौहान, राजकुमार, राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 670 रूपये नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीकृष्ण कालोनी लिम्बोदी गारी के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, नरेंद्र, बाबू, सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन के पास सर्विस रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 184 श्रीराम कृष्णबाग कालोनी इंदौर निवासी उमाशकंर पिता ननकन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें कीमत की 6 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मनाल होटल के सामनें और टीही गांव से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, विश्वास नगरी बंजारी निवासीभगवानसिंह और ग्राम टीही थाना किशनगंज निवासी मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 9 नेहरू नगर और एलआईजी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 5 भीम नगर गली अनुमा मंदिर के पास जुनी इन्दौर निवासी रोहन उर्फ कालु और 292/2 नेहरू नगर निवासी गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को 20.50 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 12/13 विजय नगर उदय पैलेस होटल के सामनें निवासी जयेश पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को 20.55 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर हरिफाटक चौपाटी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, खान कालोनी दरगाह के पीछे मंहु निवासी फरहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया। 
 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।