Tuesday, February 19, 2019

’’संजीवनी हेल्प लाईन ’’ - जिला इंदौर ★ दांपत्य जीवन में खटास होने से युवक ने किया आत्महदाह का प्रयास। ★ नाराज पति करने चला था अपनी जीवन लीला समाप्त। ★ संजीवनी ने बचाई जान, काउंसलिंग कर टूटे हुए परिवार को संजोया।




इंदौर - 19 फरवरी 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र (शहर) इंदौर के निर्देशन मे इंदैर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी“-एक कदम जीवन की ओर  हेल्पलाईन द्वारा नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की मनोचिकित्सकों की सहायता से परामर्श काउंसलिंग कराई जाकर उनको नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गददर्शन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा किये गये सराहनीय प्रयासों से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव तथा आवासदों के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे दौर से उबारने मे मदद मिली है।

            संजीवनी हेल्पलाईन नंबर 7049108080 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि अजीत सिंह (परिवर्तित नाम) उम्र 35 साल निवासी विजय नगर इंदौर, अवसादग्रस्त है। संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा अजीत से संपंर्क किये जाने पर अजीत ने पारिवारिक विवाद के चलते तनाव में रहनेे की बात कही थी। पीड़ित के मानसिक तनाव की स्थिति इतनी बढ़ गई थी कि अजीत को आत्महत्या करने के विचार आने लगे थे। संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उसकी टेलिफोनिक काउसलिंग की गई, बाद अजीत के परिजनो से संपर्क किया जिसे उसके परिजन अगले दिन काउंसलिग हेतु को संजीवनी हेल्पलाईन के परामर्श लाये।
       
           संजीवनी की टीम ने काउंसलिंग के दौरान अजीत से अवसाद के कारण के संबंध में पूछताछ की तो तब अजीत ने बताया कि वह पुणे की एक कम्पनी मे जॉब करता है। अजीत पुणे मे अपनी पत्नी व उसकी छः वर्षीय बेटी के साथ रहता है। अजीत और वर्षा दोंनों ने 10 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था लेकिन अजीत की सास छोटी छोटी बातों पर उसके दापंत्य जीवन में दखलअन्दाजी देती थी जोकि अजीत को को रास नही आता था, परिणामस्वरूप  अजीत और वर्षा के बीच विवाद पनपने लगा  तथा अजीत और वर्षा के बीच मारपीट होने लगी। अजीत का स्वयं की पत्नि से मनमुटाव होने लगा था। मनमुटाव के चलते प्रतिदिन उनके मध्य परस्पर होने वाले विवाद से परेशान अजीत अपनी नौकरी पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा था। इन्ही विवादों के चलते वर्षा अपने मायके इन्दौर आ गई तथा इन्दौर आकर वर्षा एक प्राइवेट कालेज मे पढ़ाने लगी थी। अजीत और वर्षा के बीच दूरियां बढ़ गई थी। वर्षा के मायके जाने की बात से नाराज अजीत ने अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का मन बना लिया था तथा इन्हीं कारणों से वह दिन प्रतिदिन अवसाद से ग्रस्त होने लगा था। खराब पारिवारिक संबंधों तथा विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के कारण अजीत आत्महत्या करने का मन बना रहा था जिसकी सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अजीत की सपत्नि मनोचिकित्सक परामर्शदात्री से काउंसलिग कराई गई बाद अब अजीत और उनकी पत्नि सामान्य स्थिति मे होकर खुशहाली से वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

        इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त होने पर, जोकि आत्महत्या जैसे विचार मन मे लाता है या अन्य किसी प्रकार के अवसाद से ग्रसित है तो इसकी सूचना इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही संजीवनी हेल्पलाईन के मोबाईल नंबर 7049108080 पर दें ताकि ऐसे निराशावादी हताश तथा जीवनलीला समाप्त करने की मन में ठान चुके लोगों को विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराया जाकर, उन्हें आत्महत्या करने के प्रयास करने के कदमो से रोका जा सके।

हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा

संजीवनी हेल्पलाईन - 7049108080


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 99 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 99 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

13 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 149 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को 07 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 149 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2019-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर बड़ी ग्वालटोली के पास एवं बारा पत्थर गार्डन लालाराम नगर से मोबाइल के माध्यम से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 311/2 बड़ी ग्वालटोली इंदौर में रहने वाले आनंद पिता प्रमोद सिलावट तथा आदित्य पिता प्रमोद सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 55084 रू. की राशि, दो मोबाइल व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें, 08 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी कृष्ण कुमार पिता प्रकाश सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पीछे हरसोला से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम हरसोला इंदौर निवासी राजेश पिता रमेशचंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 620 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इश्वर नगर माता मंदिर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मंजीत पिता सुरेन्द्र संधू तथा जीतू उर्फ जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2019- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर एस 41 ढाबे के पास एबी रोड़ चौपाटी एवं राज ढाबा के सामने गायकवाड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ईएम-249 इन्डस टाउन कालोनी पीथमपुर निवासी संजय पिता सुधाकर नारखेड़े तथा नंदलाई घाटी जामली पलासिया थाना मानपुर जिला इन्दौर निवासी मोतीलाल पिता हीरालाल ओसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब व 20 अवैघ बीयर की बॉटल जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मिर्जापुर अरनिया मोड़ शिव मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी कालू पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 कों 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालिया रेल्वे स्टेशन के पीछे सतलाना रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवाडला जुनार्दा निवासी रूपसिंह पिता भीमसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदा भैरव बाबा मंदिर के पास से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 17 महावीर नगर छोटा बांगड़दा इंदौर में रहने वाले विजय पिता साहेब शरण श्रीवास एवं अरविंद पिता जयकरण शर्मा को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2019-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाड़ी अड्‌डा कबीट वाली गली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राधा गोविन्द का बगीचा इन्दौर निवासी संतोष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18फरवरी 2019 को 13.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनारसी स्वीट्‌स के सामने एलआईजी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 170 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी अमन पिता सुरेश कोठवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन गेट वाईन शॉप के सामने छोटी ग्वालटोली से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मां शारदा टे्रवल्स ऑफिस के सामने छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी मनीष पिता रमेश मेना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीलकमल टॉकिज कैम्पस से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, गोमा की फेल इंदौर निवासी महीर पिता संजयकुशवाह एवं आकाश पिता विनोद नेकिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।