Thursday, April 21, 2011


50oh if’peh tksu varj ftyk okf"kZd iqfyl [ksydwn izfr;ksfxrk esa vkt [ksys x;s eqdkcys
bUnkSj & fnukad 21 vizsy 2011& bankSj iqfyl }kjk 50 oh if’peh tksu varj ftyk okf"kZd iqfyl [ksydwn izfr;ksfxrk esa vfrfFkx.k miiqfyl v/kh{kd ykbZu ch-ih-lyksdh] jf{kr fujh{kd xksfoan fogkjh jkor] lwcsnkj t;izdk’k vk;Z] lwcsnkj ';kefd’kksj ,oa v’kksd dqekj j?kqoa’kh }kjk f[kykfM;ks dk gkSlyk c
QqVckWy & bankSj jryke ds e/; QqVckWy Qk;uy eqdkcyk dy [ksyk tk;sxk &
dza-
Vhe dk uke
Ldksj
fot; Vhe
xksydrkZ
1
bankSj fo:} mTtSu
4&0
bankSj
larks"k] vekur vyh 'ks[k] eq[r;kj] fot; oekZ
2
jryke fo:} >kcqvk
4&0
jryke
cksuh Fkkik] fnus’k gkfMZ;k

OgkyhckWy ds eqdkcys Mhvkjih ykbZu esa [ksys x;s] ftlds ifj.kke bl izdkj gS&
dza-
Vhe dk uke
Ldksj
fot; Vhe
1
mTtSu fo:} /kkj
50&34
mTtSu
2
bankSj fo:} jryke
24&18
bankSj

gS.Mcky Qk;uy fotsrk bankSj jgk A
dza-
Vhe dk uke
fotsrk
mifotsrk
1
bankSj fo:} jryke
bankSj & 13
jryke & 7

०९ आदतन १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थायी, ६३ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०९ स्थायी, ६३ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अप्रेल २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रफीक, मोहम्मद तथा सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले हमीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०९.३० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, महेन्द्र, रमेष तथा मोहम्मद आजम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १६.२० बजे अमर पैलेस कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रघु पिता रामानायक (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०५.४० बजे नंदलालपुरा मेनरोड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले प्रदीप पिता मूलचंद्र वर्मा (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले राज पिता उदयराम, आषाबाई पति बलराम, जितेन्द्र पिता रमेष भील तथा दीपू उर्फ दीपक पिता रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५६० रूपए कीमत की ५८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०९.२५ बजे ड्रीमलैण्ड चौराहा से अवैध शराब बेचते हुए मिले मनोज पिता राजाराम चौहान तथा जितेन्द्र पिता तूफान सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७५० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को भील कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुभाष पिता अमृतलाल भील तथा जीवन पिता जगदीष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२९० रूपए कीमत की ४१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को २१.१० बजे कुम्हारखाडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले महेष उर्फ मोटा पिता रामनाथ यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को २०.३० बजे जोषी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले संतोष पिता मांगीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को २०.४० बजे चाण्यकपुरी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुनील पिता मोहनलाल प्रजापति को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७० रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १०.०० बजे बड़ोदिया खान से अवैध शराब बेचते हुए मिले हीरासिंग पिता भैरूसिंग राजपूत को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०८.४५ बजे ग्राम मांगलिया से अवैध शराब बेचते हुए मिले महेष पिता सीताराम बलाई को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८७५ रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १२.५० बजे बड़िया कीमा से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुनील पिता रामसिंग भील को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १७.४५ बजे षिवनगर से अवैध शराब बेचते हुए मिले लखन पिता रघुनाथ राजपूत को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित १४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ अप्रेल २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किषनगंज थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले धर्मेन्द्र पिता प्रमोद यादव, सुनील पिता आषाराम कोरी, सरदारसिंह पिता सोनकर, नाथूसिंह पिता देवीलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १९.३० बजे नंदबाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राहुल पिता किषोरी पटेल (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १२.२० बजे खिजराबाद कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इस्तियाक पिता शेफ खान (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
           पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १२.३० बजे पंचवटी के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूपसिंह पिता बनेसिंह कीर, आनंद पिता हरिप्रसाद मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरी बरामद की गई।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १५.३० बजे कालानी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अनिल पिता रवि डाबर तथा राकेष पिता बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १३.०० बजे अजनोद चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महेष पिता अनारसिंह तथा मुकेष पिता हिन्दूसिंह कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ धारिया तथा ०१ छुरी बरामद की गई।
           पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०१.२० बजे हाट मैदान मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भगवान पिता पतलिया भील, महेष पिता बद्रीलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ धारिया तथा ०१ तलवार बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।