Thursday, October 26, 2017

लाखों के सोने के कीमती गहने व नगदी चुराने वाला नौकर, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में, चोरी का माल रखने वाला आरोपी का जीजा व दोस्त भी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर एवं क्षेत्र में सघन चैंकिग कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी अधिकारियों को गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेशगोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पलासिया द्वारा लाखों के सोने के गहने व नगदी चुराने वाले चोर को उसके दो साथियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 25.10.17 को फरियादी वसंत समरथमल जैन निवासी 84 कैलाश पार्क ने रिपोर्ट किया कि उसके नौकर गोविन्द ने घर में से सोने के हार का सेट कीमती 3 लाख रुपया व नगदी 25 हजार रुपया चुरा कर भाग गया है। जिस पर अपराध क्रमांक 307/17 धारा 381 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धैर्यशील येवले व उनकी टीम ने त्वरित कार्यवाही कर, फरियादी के नौकर आरोपी गोविन्द पिता भरत कीर 19 साल निवासी कोटड़ा बड़ी जिला बाँसवाड़ा राजस्थान को तलाश कर पकड़ा गया। आरोपी ने चोरी का कुछ माल अपने जीजा रामचंद पिता दुलिया कीर 27 साल निवासी सदर तथा अपने दोस्त दिनेश पिता लालजी कीर 19 साल निवासी सादर को दे दिया था। पुलिस टीम ने तीनो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने का सेट कीमती 3 लाख रु व नगदी 22500 रु बरामद किए गए है।पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार हो कर माल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है, यदि विलंब हो जाता तो आरोपी बाँसवाड़ा राजस्थान भागने वाले थे।

उक्त त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धैर्यशील येवले सउनि एम.एल. कुशवाह, आर. सतीश अंजाना तथा आर. मुकेश डेहरिया का सराहनीय योगदान रहा।


लिफ्ट मांगने के बहाने से लूट करने वाले आरोपी, अपनी महिला साथी सहित, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर एवं क्षेत्र में सघन चैंकिग कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी अधिकारियों को गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा लिफ्ट मांगने के बहाने से लूट करने वाली महिला आरोपी को उसके दो पुरूष साथियों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 26.10.17 को फरियादी सचिन पिता संतोष सोनी उम्र 27 साल निवासी 112 प्रतापगंज हाटपिपलिया जिला देवास द्वारा पुलिस थाना खजराना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 25.10.17 को रात्रि 3.45 बजे लगभग वह, उसका दोस्त व उसका ड्राइवर स्टार चौराहे के पास से वाहन से निकल रहे थे, तभी एक महिला द्वारा लिफ्ट मांग कर अन्य दोपुरुषों के साथ मिलकर, उनसे लगभग 60000-/-रुपये के नगदी व चेन लूट कर भाग गये। जिस पर से धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड़ द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर कर व फरयादी से चर्चा के आधार पर आरोपियों के संबंध में पतारसी कर, प्रकरण के आरोपीगण (1)महिला आरोपी छोटू उर्फ फिरदोस उर्फ खुर्शीद पति भय्यू उर्फ अहसान उर्फ सुरीला उम्र 21 साल निवासी शाहीबाग कॉलोनी खजराना इंदौर, (2)इसरार उर्फ गब्बू पिता बाबू शाह उम्र 23 साल निवासी गांधी ग्राम कॉलोनी खजराना तथा (3)इमरान उर्फ इम्मा पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 23 साल निवासी गांधीग्राम इंदौर खजराना को पकड़ा गया। जिनसे हिकमतअमली व सखती से पूछताछ करने पर, इन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से लूटा गया मश्रुका जिसमें एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी व नगदी सहित विधिवत जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों कोन्यायिक हिरासत में निरूद्ध कराया गया तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त महिला आरोपी थाना के सूचीबद्ध  बदमाश  भय्यू उर्फ  एहसान उर्फ  सुरीला  की पत्नी है, जिसके विरुद्ध थाने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पूर्व में तीन प्रकरण दर्ज है। साथ ही दोनों पुरुष आरोपी थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडे है जिनके विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।


परिवार द्वारा छुपाई जा रही हत्या का, पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा 24 घण्टे में पर्दाफाश


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु प्रकरणों में त्वरित  कार्यवाही करने के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर श्री सम्पत उपाध्याय व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा दिनांक 25.10.2017 को रात्रि में भावना नगर इंदौर पर आरोपी राजेश उर्फ भय्यु द्वारा अपने सगे बङे भाई भारत उर्फ भरत की तलवार से मारकर हत्या कर दी थी, जिसेपुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.10.17 को गिरफ्तार किया गया है।
मृतक भारत व उसके भाई आरोपी राजेश के बीच मृतक भारत का किसी महिला से अवैध संबंध होने की बात को लेकर करीबन एक माह से विवाद चल रहा था। घटना दिनांक को भी इसी बात को लेकर, मृतक द्वार अपने घर परिवार पर ध्यान नही देने व अपने घर पर नही आने की बात को लेकर दोनो भाई के बीच विवाद इतना बड़ गया कि, छोटे भाई राजेश उर्फ भय्यु ने अपने बङे भाई भारत को तलवार से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिजन पारिवारिक मामला होने से पुलिस को बिना सुचना दिये ईलाज हेतु मृतक को शहर के अलग-अलग अस्पताल में लेकर गये। लेकिन पुलिस के सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी मिलने पर जब पुलिस टीम भावना नगर मृतक के घर मौके पर पहुंची तो परिजन भारत को बाहर से ही घायल होकर घर वापस आना व बेहोश होना बताने लगे।
पुलिस टीम को परिजनो पर संदेह हुआ तो पूछताछ में सभी परिजन घबरा गये और आरोपी राजेश को बचाने हेतु, पुलिस को गुमराह करते हुए घटना की अलग-अलग कहानी बताने लगे, जिससे पुलिस को शंका हुई,। पुलिस ने अपने मुखबीर तंत्र एवं घटना स्थल के आस-पासपूछताछ कर जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि मृतक भारत का किसी महीला से अवैध संबंध होने की बात को लेकर करीबन एक माह से विवाद चल रहा था घटना दिनांक को भी इसी बात को लेकर वाद विवाद होने पर, आरोपी राजेश उर्फ भय्यु ने ही तलवार से अपने भाई भारत पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। प्राप्त सूचना के आधार पर परिजनो मृतक की मां मीना बाई, भाई धनराज, पत्नि से सखती से पूछताछ किया तो परिजनो ने खुलासा करते हुए आरोपी राजेश उर्फ भय्यु द्वारा ही मृतक भारत उर्फ भरत को तलवार से मारकर हत्या करना बताया जिस पर से पुलिस ने अपराध क्र. 388/17 धारा 302, भादवि धारा 25(1) बी आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश उर्फ भय्यु पिता कालुराम गांगले निवसाी भावना नगर को नेमावर चौराहे पर से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी ने जिस तलवार से मृतक भारत को मारकर हत्या की गयी है, उक्त तलवार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 
उक्त त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती व उनकी टीम के उनि राजेश डावर, उनि रमेश मोनिया, सउनि दिनेश कुमार, आर.348 नितीन बिल्लौरिया, आर. 2269 मोहन पाटीदार, आर विरेन्द्र, आर. 762 अजय सिकरवार तथा सैनिक संतोष की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले, कुखयात बदमाश संतोष उर्फ बारिक पर रासुका की एवं बदमाश प्रवीण उर्फ अंशुल पर जिला बदर की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा ़क्षेत्र के शातिर बदमाश संतोष उर्फ बारिक पिता रमेश सोनपाल निवासी ई सेक्टर राजनगर इन्दौर कों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है तथा बदमाश प्रवीण उर्फ अंशुल पिता दिनेश पटेल निवासी सिरपुर धार रोड़ इन्दौर के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी संतोष उर्फ बारिक तथा प्रवीण उर्फ अंशुल, थाना चंदन नगरक्षेत्र के कुखयात व शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहे हैं। आरोपी संतोष उर्फ बारिक पर घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे विभिन्न प्रकार के एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है तथा आरोपी प्रवीण उर्फ अंशुल के विरूद्ध मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, चाकूबाजी, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने जैसे विभिन्न प्रकार के एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है पुलिस द्वारा इनके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इनके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी है। अतः इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाशों के विरूद्ध रासुका एवं जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी संतोष उर्फ बारिक को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी संतोषको आज दिनांक 26.10.17 को पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है तथा आरोपी प्रवीण उर्फ अंशुल के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. पदमसिंह कायत, प्रआर. राकेश सिंह तथा आर. रतनसिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।


नाबालिक छात्रा को डरा धमकाकर, परेशान करने वाला नाबालिक आरोपी,व्ही केयर फॉर यू इंदौर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय आकर एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उसने बताया कि मेरी उम्र 13 साल है और मैं कक्षा 08वी की छात्रा हूूं। मेरे मोहल्ले में मेरे घर के पीछें वाली गली में रहने वाला लड़का विनित (परिवर्तित नाम), जो पिछलें एक साल सें मुझें स्कुल आते जाते समय, मेरा पीछा करता है और मुझसें बात करने का बोलता है, मेरे द्वारा मना करने पर बार बार मेरा पीछा करता है। कुछ दिन पूर्व ही उसने मेरा फोटो एडिट कर खुद के साथ फेसबुक पर डाल दिया है, यह बात मेरे घर वालों को बताई तो मेरे पिताजी नें उसे समझाया तो, विनित द्वारा मेरे परिवार वालों को जान सें मारने की धमकी दे रहा है। अभी कुछ समय पहले ही मोहल्ले में विनित ने  किसी लडके कोचाकू मार दिया था जिसें पुलिस पकड कर भी ले गई थी जिस पर थाना छत्रीपुरा में अपराध पंजीबध्द किया गया था। विनित बार-बार मुझें चाकू दिखाकर डरा धमका कर बात करने के लिए बोल रहा है।

उक्त शिकायत पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आदर्द्गा इन्द्रा नगर राजमोहल्ला इंदौर मे रहने वाले उक्त नाबालिक बालक को पकडा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना छत्रीपुरा के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक के विरूध्द पूर्व में भी थाना छत्रीपुरा में अपराध पंजीबध्द है।

पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज द्वारा अंधेकत्ल का पर्दाफाश, चारों आरोपीगण गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज पर दिनांक 19.10.17 को लगभग 14:25 पर थाना क्षेत्रान्तर्गत, ग्राम अजनोद रेल्वे फाटक के पास सडक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30 साल का शव पडा होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चन्द्रावतीगंज राममूर्ति छावनिया अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति जिसके हाथ पर शंकर लिखा था की लाश मिलीं। घटनास्थल का निरीक्षण कर मर्ग क्र. 10/17 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच प्रारंभ की गई। घटनास्थल के निरीक्षण आदि के आधार पर ऐसा प्रतीत हुआ कि मृतक शंकर को किसी अन्य स्थान पर मारकर साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से, लाश को यहां पर पटका गया है।
उक्त प्रकरण एक अंधेकत्ल का मामला प्रतीत होने से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरण का शीघ्र खुलासा कर व आरोपियों का पता लगाकर, गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेकसिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रो.सु./ग्रामीण श्री प्रशांत चौबे केमार्गदर्शन में, उक्त अंधें कत्ल को सुलझाने हेतु एक टीम गठित की गयी। जिसमें एस.डी.ओ.पी. सांवेर श्री बी.पी. वर्मा, थाना प्रभारी चन्द्रावतीगंज श्रीमती राममूर्ति छावनिया एवं उनि. अंकित शर्मा की टीम द्वारा उक्त अंधेकत्ल की हरबिंदु को ध्यान में रखते हुए विवेचना की गयी। टीम द्वारा काफी बारीकी एवं तत्परता से पतारसी की जाकर कड़ी से कड़ी को मिलाते हुए, मृतक शंकर की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों 1 राकेश पिता बद्रीलाल भील निवासी भडकिया तलाई थाना बदनावर, 2. नंदराम पिता राकेश भील, 3. राहुल पिता भेरू भील निवासी भटवारिया कला थाना बदनावर जिला धार तथा 4. बाबू पिता भेरू भील निवासी श्रीराम नगर छोटा बांगडदा थाना एरोड्रम को काफी मशक्कत से चमारिया नाका रतलाम, ग्राम भटवारिया कला, बदनावर तथा श्रीराम नगर छोटा बांगडदा से पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ पर उन्होने बताया कि, उनके द्वारा मृतक शंकर को घुमाने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या ग्राम बलगारा में कर लाश को ठिकाने लगाने व सबूत मिटाने के लिये उद्‌देश्य से लाश को वहां से करीब 4 किमी दूर अजनोद रेल्वे फाटक के पास कछालिया रोड किनारे फेंक दी थी। जिस पर अपराध क्र.49/17 धारा 302, 201, 323, 34 भा.द.वि. का दर्ज कर उक्त चारो आरोपीगण 1 राकेश भील 2 राकेश का पुत्र नंदराम, 3 राहुल तथा 4 बाबू को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रकरण का आरोपी राकेश पिता बद्रीलाल भील के विरूद्ध करीब 15 अपराध थाना बदनावर पर पंजीबद्ध होकर थाना बदनावर का सूचीबद्ध गुडा है तथा स्थाई वारंटी भी हैं। आरोपी राकेश की पत्नी के मृतक शंकर से अवैध संबंध होने की आशंका के कारण आरोपियों ने मृतक शंकर की हत्या की है।

उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. सांवेर श्री बी.पी. वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी चन्द्रावतीगंज श्रीमती राममूर्ति छावनिया, उनि श्री अंकित शर्मा, आर. 440 मदन सौलंकी तथा सैनिक 129 बालूसिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


48 वर्षीय शादीशुदा मनचला व्ही केयर फॉर यू इंदौर की गिरफत्‌ में, 2 लाख रू का लालच देकर विधवा और दिव्यांग योजना में करना चाहता था आवेदिका सें शादी


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
             पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा एक शिकायत पत्र प्रस्तुत कर बताया कि, मैं एक सहायक शिक्षिका होकर विधवा हु साथ ही इंदौर में अकेले ही रहती हु। मेरा पुर्व परिचित किरायेदार प्रेम प्रकाश मिश्रा मो नंबर 7898909009, 9826585084 है, जिसें मेरे द्वारा 25000/- पैसें उधार दिए थे। जिसे लेने के लिए मेरे द्वारा कॉल कर पैसें मांगे जिस पर प्रेम प्रकाश मिश्रा जो कि पिछले कई समय सें मेरे मोबाईल नंबर पर कॉल कर अशलील बातें कर रहा है। प्रेम प्रकाश मिश्रा नें पैसे तो वापस दे दिए है लेकिन प्रेम प्रकाश मिश्रा द्वारा मेरा कई बार पीछा भी किया और वह जबरन मुझ पर शादी का दबाव बना रहा है, साथ ही उसने, मुझें बताया की सरकार विधवा और दिव्यांग योजना में विधवा सें अगर कोई शादी करता है तो सरकार उसें नगद 2,00,000 रूपयें दे रही है। इस प्रकार का लालच मुझें दे रहा है साथ ही मेरा पीछा कर मुझे परेशान कर रहा है।                          

            उक्त शिकायत पर व्ही केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए मोबाईल नंबर 7898909009 के धारक प्रेम प्रकाश मिश्रा पिता स्व. प्रसाद मिश्रा उम्र 48 साल निवासी वैभव नगर कनाडिया रोड श्रीराम मंदिर के पास इंदौर को पकडा गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एमआईजी के सुपूर्द किया गया है।  पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अनावेदक प्रेम प्रकाश मिश्रा द्वारा बताया की वह भोपाल की कंपनी में जॉब करता है। मेरी शादी हो चुकी है व दो बच्चें भी है, जिनकी शादीयां हो चुकी है। मैं आवेदिका के यहॉ पर पूर्व में छः माह तक किरायें सें रह चुका हॅू। मुझें पता था की आवेदिका इंदौर में अकेली रहती है, इसी कारण मैं इन पर शादी का दबाव बना रहा था ।


इन्दौर शहर के एटीएम से लोगों के खातों से लाखों रूपये निकालने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य, पुलिस थाना सराफा की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इंदौर शहर में विगत दिनों एटीएम के माध्यम से लोगों के खातों से रूपयें निकलने संबंधी वारदातों की रिपोर्ट विभिन्न थानों पर प्राप्त हो रही थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा उक्त अपराधों को अंजाम देने वालों की पहचान कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सराफा द्वारा एटीएम से लोगों के खातों से लाखों रूपये निकालने वाली बुलंदशहर (उ.प्र.)  की अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                क्षेत्र में एटीएम में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रूपयें निकालने वालें आरोपियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा थाना प्रभारी सराफा श्री हाकम सिंह पंवार व उनकी टीम को दिये गये। इसी तारतम्य में दिनांक 25.10.17 को थाना प्रभारी सराफा इलाका भ्रमण पर थे, इसी दौरान पी.वाय. रोड़ राजवाड़ा स्थित एसबीआई के एटीएम में दो संदिग्ध मिलें, जिनसे वहां आने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। नाम पता पूछनें पर उन्होने अपने नाम 1. वसीम पिता फइमुद्‌दीन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चिरचिटा पोस्ट मुकीमपुरा थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) तथा 2. मुजाहिद पिता सगीर खान उम्र 22 वर्ष निवासी चिरचिटा पोस्ट मुकीमपुरा थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) बताया। हिकमतअमली से पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त एटीएम में वारदात करना स्वीकार किया। इन्होने राजवाड़ा वाले एटीएम से करीबन 2.5 लाख रूपयें अलग-अलग एटीएम कार्ड से अन्य साथियों के साथ मिलकर निकालना बताया है, साथ ही इन्दौर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी और वारदातों को अंजाम देना बताया, जिसके बारें में पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त की जा रही है।आरोपियों द्वारा अपनी गैंग के साथियों के साथ मिलकर दूसरे राज्यो में बुलंदशहर, जयपुर, आगरा, हरियाणा व अन्य शहरों में भी वारदात करना कबूल किया है।
                दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि, हमारी 20.25 लोगों की गैंग है, हम लोग उन्ही लोगों को टारगेट करते थे, जिन्हे एटीएम चलाने का कम ज्ञान होता था, और ऐसे लोगों को हम जहां एक से अधिक एटीएम होते है व रविवार या छुट्‌टी के दिन ही वारदात को अंजाम देते थे। हम एटीएम में ऐसे लोगों को बातों में उलझा कर व एटीएम में पैसे खतम हो गये आदि बातों से उनका ध्यान बंटाकर, चालाकी कर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। उक्त दोनों आरोपियों के पास से करीब 10 हजार रू. नगदी व 2 मोबाइल फोन एवं 3 एटीएम कार्ड जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों का रिमांड लिया जाकर, उनसे उनके अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सराफा श्री हाकम सिंह पंवार व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत करने कीघोषणा की गयी है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को 01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेशवरी कुुंड के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 21/5 भगतसिंह नगर इन्दौर निवासी लक्की पिता विजय गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टुबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार परमगंल सिटी के पीछे पार्किंग विजय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, स्कीम न. 14 पार्ट वन मकान न 1163 लसुडिया इंदौर निवासी चनप्रीतसिंह पिता हरविंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 26 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 का 02 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संत कंवर राम बगीचा बी के सिंधी कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 282 कुम्हारखाडी बाणगंगा इन्दौर निवासी राकेश उर्फ टमाटर पिता जानकीलाल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को 00.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कोरिडोर चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 05 कान्यकुज नगर एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी आशीष पिता दयाराम गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊखेडी सेंटर पॉइंट एबी रोड वैशाली ढाबा के सामनें और शेरे पंजाब ढाबा के पास एबी रोड राऊखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राऊखेडी इन्दौर निवासी संतोष पिता गोपाल ठाकुर और शेरे पंजाब ढाबा राऊखेडी इन्दौर निवासी अशोक पिता दलवीरसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिलन ढाबें के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें, 60 एलआईजी जनता कालोनी इन्दौर निवासी राकेश पिता नाथुसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 अक्टुबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर चौराहा एयरपोर्ट रोड और व्यंकटेश विहार कालोनी गार्डन के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 157 बाबू मुराई कालोनी इन्दौर निवासी अमन पिता पंकज वर्मा और 34 बी ब्लाक पंचशील कालोंनी इन्दौर निवासी धर्मपाल पिता प्रमोद झनकें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त की गयी ।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 25 अक्टुबर 2017 का 12.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पढरीनाथ मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 62 आडा बाजार इन्दौर निवासी मनीष उर्फ कैला पिता संजय आहुजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे एक छुरी जप्त की गयी ।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।