इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 26अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को
01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 94
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25
अक्टूबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेशवरी कुुंड के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 21/5 भगतसिंह नगर इन्दौर निवासी लक्की पिता
विजय गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की
10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25
अक्टुबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार परमगंल सिटी के पीछे पार्किंग विजय नगर इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, स्कीम न. 14 पार्ट वन मकान
न 1163 लसुडिया इंदौर निवासी चनप्रीतसिंह पिता हरविंदरसिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 26 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 103
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2017 का
02 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 103
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 25 अक्टूबर 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर संत कंवर राम बगीचा बी के सिंधी कालोनी इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 282 कुम्हारखाडी बाणगंगा इन्दौर निवासी राकेश
उर्फ टमाटर पिता जानकीलाल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनकेविरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25
अक्टूबर 2017 को 00.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कोरिडोर चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, 05 कान्यकुज नगर एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी आशीष
पिता दयाराम गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70
लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25
अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊखेडी
सेंटर पॉइंट एबी रोड वैशाली ढाबा के सामनें और शेरे पंजाब ढाबा के पास एबी रोड
राऊखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राऊखेडी इन्दौर
निवासी संतोष पिता गोपाल ठाकुर और शेरे पंजाब ढाबा राऊखेडी इन्दौर निवासी अशोक
पिता दलवीरसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25
अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिलन
ढाबें के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें, 60
एलआईजी जनता कालोनी इन्दौर निवासी राकेश पिता नाथुसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 अक्टुबर
2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर चौराहा एयरपोर्ट रोड
और व्यंकटेश विहार कालोनी गार्डन के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 157 बाबू मुराई कालोनी इन्दौर निवासी अमन पिता पंकज वर्मा और 34 बी
ब्लाक पंचशील कालोंनी इन्दौर निवासी धर्मपाल पिता प्रमोद झनकें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त की गयी ।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 25
अक्टुबर 2017 का 12.45 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर पढरीनाथ मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 62 आडा बाजार इन्दौर निवासी मनीष उर्फ कैला पिता
संजय आहुजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे एक छुरी जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।