इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि शहर में कुछ स्त्री एवं पुरूष विजयनगर क्षेत्र में नोकिया कंपनी के मोबाईल एवं टाईटन कंपनी की घडिया घूम घूम कर सस्ते दामों में बेच रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को अपराधियों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान एवं निरीक्षक सोमा मलिक की टीम का गठन कर इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया। टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति विजयनगर थाने में रिपोर्ट लिखाने आया है। दिनांक 26.10.13 को कृष्णा दूध डेरी विजय नगर में दो व्यक्ति से मोबाईल नोकिया कंपनी का खरीदा था, जो जांच करते फर्जी होने पर थाना विजय नगर में दो व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया हैं।
थाना विजय नगर के स्टाफ को साथ में लेकरटीम द्वारा आरोपीगणों की तलाश हेतु भ्रमण करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एबी रोड पर मेगा मोर माल के सामने दो लडके मोबाईल बेच रहे है। सूचना पर टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दोनो को पकडा। नाम पता सखती से पूछने पर अपना नाम व पता गलत बताते रहे तब फरियादी संजय द्वारा दोनों लडको की हुलिया की जानकारी ली गई तो फरियादी द्वारा धोखाधडी करने वाले लडको जैसी हुलिया के ही लडके पाये। जिनके नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मा पिता मगन (23) निवासी हातरस तह खामगांव जिला बुलडाना महाराष्ट्र एवं दूसरे ने जाकेश पिता हीरालाल मोहाने नि हातरस तह खामगांव जिला बुलडाना महाराष्ट्र का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से 10 मोबाईल नोकिया कंपनी nokia X2 मयफर्जी बिल के मिले। जो पिछले 8 दिनों से इंदौर सिटी बस डिपों रिगरोड पर झोपडी बनाकर रह रहे है और मोबाईल शहर में बेचना बताया। झोपडी की तलाशी ली गई तो कई आईएमईआई, फोन स्टीकर, सिम, बिल बुक, स्क्रीनगार्ड कंपनी nokia X2 लिखा, मोबाईल व बेटरी जिन पर कंपनी nokia bl-4l लिखा है। इसके संबध में आरोपियों से कडी पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्तमाल बाम्बे के मनीष मार्केट से कंपनी Bocoin model x2-02 मेड इंन चायना मोबाईल लाते है जिस पर नोकिया कंपनी का nokia X2 का स्क्रीन गार्ड, बेटरी पर आईएमआई का स्टीकर लगाकर जो फर्जी बिलबुक sai mobile center akola maharastra के नाम से छपा रखी है। खरीददार को 1600 से 2000 रूपयें में मय बिल के बेच देता हू। अब तक पटना, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब के शहरों में मोबाईल बेच चुके है।
आरोपियों ने बताया कि एक शहर में 8-10 दिन रूकते है एवं मोबाईल बेचने के स्थान पर 10-15 मिनट से ज्यादा समय नही रूकते हैं और कुछ दिन बाद दूसरे शहर मे चले जाते है। आरोपियों ने बताया कि जून 2013 में थाना सागनौर जयपुर राजस्थान में गिरफ्तार हुये थे, जिसमें धर्मा की मां सुशिला से 70 मोबाईल जप्त हुये थे। अन्य शहरो से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपियों द्वारा जो मोबाईल बेचे गये है, मोबाईल के चालू बंद करने पर स्क्रीन पर nokia X2-02 लिखा आता है। जप्त मोबाईल फोनों में आईएमईआई की जांच की गई तो sx3600 i model samsung की पाई गई एव उसी फोन की इनबिल्ड आईएमईआई चेक की गई तो c-6712 II du samsung की पाई गई। इस तरह नोकिया एक्स 02 के फर्जी फोन बताकर उसमें samsung की 2 आईएमईआई एक फोन के बाहर एवं दूसरी फोन के अंदर डालकर फर्जी नोकिया एक्स टू माडल बनाकर लोगों के साथ कंपनी के नाम पर धोखाधडी में पकडे गये। आरोपियों से कुल 31 मोबाईल एवं 7 घडियां टाईटन कंपनी लिखी, आईएमईआई लिखे स्टीकर, नोकिया लिखी बेटरी, फ्लेप नोकिया एक्स 02 के, स्क्रीन गार्ड, नकली बिलबुक नई एवं इस्तेमाली थाना विजय नगर पुलिस जप्त की गई। आरोपियों द्वारा अभी तक कितने मोबाईल बेचे जा चुके है। आरोपी कैसे नोकिया एक्स 02 बनाते थे और कैसे सेमसंग मोबाईल के आईएमईआई कैसे डालते थे, इस संबध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में सउनि नाथूराम दूबे, प्रआर चंदर सिंह, रमेश योगेश्वर, आर सुरेश मिश्रा, रणवीर सिंह, श्याम पटेल, अजित यादव, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।