Monday, April 27, 2020

वर्तमान समय में पुलिस की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी में आमजन ने भी दिया अपनी रचनाओं से साथ।



इन्दौर पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘रचनात्मक रहें- सकारात्मक रहंे’’ प्रतियोगिता में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर दिखाई अपनी सहभागिता

इंदौर- दिनांक 27 अप्रेल 2020 - वर्तमान कोरोना संकट के इस चुनौतीपूर्ण समय में आम लोगों में सकारात्मकता विचारों की वृद्धि हो एवं इस वैश्विक महामारी से इतर कुछ रचनात्मक करें व सोचें तथा वे घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित होकर कुछ रचनात्मक करें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के लिये ‘‘ रचनात्मक रहें - सकारात्मक रहें ’’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेंटिंग/कविता और स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के कर्तव्य और चुनौतियाँ विषय पर सभी से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी थी।
                इन्दौर पुलिस की इस रोचक पहल का आम जनता ने स्वागत करते हुए अच्छा प्रतिसाद प्रदान किया। सभी ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए हमें केवल इन्दौर शहर ही नहीं वरन मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ, धामनोद, देवास, भोपाल, खरगोन, मुरैना आदि विभिन्न शहरों से भी लोगों ने इसमें अपनी रचनाएं/प्रविष्टियां भेजी।
                इन्दौर पुलिस को प्राप्त इन प्रविष्टियों को अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में गठित एक स्वतंत्र ज्यूरी श्रीमती रचना जौहरी (पत्रकार) , श्रीमती भारती सरवटे (चित्रकार) एवं श्री ईस्माईल लहरी (प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट) ने अपनी पारखी नजरों से देखा। उन्होनें प्राप्त सभी रचनाओं- कविताएं, पेंटिग एवं स्लोगन का अवलोकन किया तो पाया कि, लोगों ने वर्तमान समय में पुलिस के कर्तव्यों को बड़े ही रोचक एवं भावुक व संवेदनशीलता को अपने शब्दों व चित्रों को कागज पर उकेरा है। उक्त ज्यूरी ने इन रचनाओं में से सर्वश्रेष्ठ सिनियर विंग में तीन तथा जूनियर विंग में निम्न दो कविताओं का चयन किया है -

सिनियर विंग-

प्रथम विजेता- श्री बी.एस. तोमर पिता श्री मानिक सिंह तोमर, उम्र- 61 वर्ष सेवानिवृत्त अधीक्षक, डाकघर मुरैना (म.प्र.)

देशभक्ति जन सेवा की, कसम निभाने वालों का।
                                वंदन अभिनंदन नमन है, माँ भारती के लालों का।

गीत गाकर तिलक लगाकर,  बड़े प्यार से समझाया ।
                                कोरोना को है यदि हराना,  घर से ना निकलो मेरे भाया ।

कुछ शरारती बने सियाने, हल्का बल प्रयोग किया ।
                                प्रसाद पुलिसिया दिया आपने, लॉक डाउन सिखला दिया ।

फेस-3 में जाए देश ना, कालाबाजारी ना हो पाए ।
                                बड़ी चुनौती है सामने, संक्रमित कहीं ना छुप पाए।

आज भरोसे देश तुम्हारे,  डॉक्टर नर्स को ना धमका पाए ।
                                लालची पर रखना नजर,  गरीब ना भूखा मर जाए ।

इंदौर सहित पूरे एमपी के,  कर्मवीर तुम कहलाए । 
                                देश-विदेश क्या आज, विश्व में परचम लहराए।
स्वागत वंदन है अभिनंदन, हरपल सेवा करने वालों का ।
                                शत शत बार नमन है, भारत माता के लालों का।


द्वितिय विजेता- डाॅ. राजेश्वर सिंह पिता रणवीर सिंह, उम्र- 29 वर्ष, डेंटिस्ट इन्दौर।

सबको रखो घर में साथ
                पुलिस की तुम मानो हर बात
मिलकर लड़ो यह लडाई...
                ना देखो किसिकी जात
निकलेगा नया सूरज
                जल्द बितेगी यह कोरोना की काली रात
जल्द बितेगी यह कोरोना की काली रात



तृतीय विजेता- नयन कुमार पिता स्व. श्री शंकरलाल राठी, उम्र- 55 वर्ष,
पता - 64 उदापुरा , नरसिंह बाजार के पास,शहर - इंदौर

हर जगह मारक चुनौती का, सामना डटकर कर रही ।
                                प्राण परिवार की बिना परवाह, जिम्मेदारी बखूबी निभा रही ।
बिन पलक झपकाए, अपना कर्तव्य निभा रही ।

हर आहट पर, कान/नयन चैकन्ने हैं ।
                आप घर में सुरक्षित हो ,सबको समझा रही ।

कर्तव्य के कर्मवीरो को, शत शत प्रणाम हैं ।
                पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा से, हमारा भारत महान हैं।



जूनियर विंग-
प्रथम विजेता- अथर्व तिवारी, कक्षा-3 ‘बी’, सिका स्कूल इन्दौर।




द्वितिय विजेता-



कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों के लिये इलेक्ट्रिक केतली उपलब्ध करवाने वाले Mr.Jagannath Boriya को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 26-04-2020
 Mr. JAGANNATH BORIYA

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆


 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, Mr.Jagannath Boriya  द्वारा पुलिसकर्मियों को गर्म पानी व गर्म पेय पदार्थ पीने की सुविधा हेतु जिला पुलिस बल इंदौर को 105 इलेक्ट्रिक केतली उपलब्ध करवायी गयी हैं।

 श्री जगन्नाथ जी  ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन  योद्धाओं के प्रति हमारे भी कुछ कर्तव्य हैं। वर्तमान में कठिन ड्यूटी के दौरान समाज के इन रक्षकों की सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखने के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में Mr. Jagannath Boriya  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



सी.सी.टी.वी देख आईजी ने दर्ज कराया प्रकरण



इंदौर 27 अप्रेल 2020 - अभी हाल ही में आईजी द्वारा पहल करते हुए शहर के सर्वाधिक कोरोना संक्रमण वाले  स्थानों पर सीसीटीवी कैमराज का जाल बिछाकर इसका 'सेंट्रल फीड' कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही शहर में पहले से चौराहों पर मौजूद सीसीटीवी कैमराज और  आरएलवीडी का फीड भी कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराया गया है। जिसके बाद कुल 1000 से भी अधिक कैमराज द्वारा किसी भी समय शहर में होने वाली गतिविधियों को कंट्रोल रूम  में देखा जा सकता है।
 इस व्यवस्था का प्रभावी उपयोग हो इसके लिए 3 शिफ्ट्स में ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक शिफ्ट में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी  इसके प्रभारी होंगे एवं उनके सहायतार्थ एक टीआई  एवं पांच ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे जो कि जब भी किसी भी स्थान पर भीड़ या अनधिकृत गतिविधि  देखेंगे उसका स्नैपशॉट लेकर आईजी द्वारा बताए गए ग्रुप पर डालेंगे। इसके बाद संबंधित थाने को अलर्ट करना कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी होगी।नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और प्रतिदिन इस तरह होने वाली कार्यवाहीयों का गोस्वारा  भी तैयार किया जाएगा।
आज दिनाँक 27/04/2020 को प्रातः 06:23 बजे  थाना चंदन नगर क्षेत्र में 'गोपाल डेयरी' खुली पाई जाने पर आईजी द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर टीआई चंदननगर को निर्देशित किया गया था जिसके बाद उक्त डेयरी मालिक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 42 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा गली न 3 के गलियारें परदेशीपुरा से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, त्रिलोक, विनोद, रंजीत, नंद किशोर, टिंकल, राजेंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1020 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूघाट इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, गवालू निवासी हेमंत पिता आत्माराम भाभर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रासंतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, मलखान, अर्जुन, रवि, दिपक  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।