इन्दौर-
दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को
04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 72
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 22.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एरेन हाईट्स बिल्डिंग एबी रोड स्कीम न 54 के
पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रभाकर
उर्फ राजा पिता इठ्या दातें, रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 25280 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिरसे
मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के पास सबनीस बाग से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 185 सबनीस बाग इन्दौर निवासी
लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2017-पुलिस थाना खजराना़ द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 01.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कोरीएंडर लीव रेगुन गार्डन के सामने आम रोड खजराना
इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब का सेवन करते हुए मिलें, 554 ए
तुलसी नगर लसुडिया इन्दौर निवासी आबिर पिता सुबु्रत सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 17.50
बजें, मुखबिरसे मिली सुचना के आधार पर भमौरी पुलिया के पास इन्दौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 91 प्रकाशचंद्र सेठी नगर इन्दौर निवासी
निखिल पिता स्व. महेश श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 10 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 सितंबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर
धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितंबर 2017 का
03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 64
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक
09 सितंबर 2017 को 17.25 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर केपिटल टावर स्नेह नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, 08 स्नेह नगर केपिटल टावर इन्दौर निवासी राहुल
पिता सुरेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान प्रेस के पासइन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18/2 मल्हार पल्टन इन्दौर निवासी सरफराज
पिता शहजाद रंगरेज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 00.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट के सामने बिजासन टी इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, द्रोला उर्फ मनोहर पिता छगनलाल, राकेश
पिता रामप्रसाद गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500
रूपयें कीमत की दो केन अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 01.15 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 510 ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी आंनद उर्फ अन्नु पिता रामचंद्र साहु
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की
18 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2017-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 09 सितंबर 2017 को 01.15 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर अन्नपुर्णा नगर मैन रोड इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 87 ए अन्नपुर्णा नगर इन्दौर निवासी कपिल पिता
नरेंद्र राऊत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर साधु वासवानी गार्डन के सामने सिंधी कालोनी इन्दौऱ से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 120 साउथ तोडा प्रेमसुख टाकीज के पीछे
तुकोगंज इन्दौर निवासी मो. रिजवान पिता मो. असलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2017 को 19.20 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर सांतेर रोड पुलिया के पास इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 244 कोरी मोहल्लाकिशनगंज इन्दौर निवासी विशाल उर्फ
खुन्नर पिता रामचंद्र कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी
पिस्टल, 01 जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।