इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के ११.३५ बजे फरियादी राजेन्द्र पिता विष्णु पारासर (४८) निवासी ग्राम मेल कलमा क्षिप्रा की रिपोर्ट पर संदिग्ध छोटू पिता अमरसिंह गारी तथा जितेन्द्र पिता मदनलाल के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०४ सितम्बर २०१० की रात्री में फरियादी राजेन्द्र का ग्राम मेल कलमा स्थित मकान का ताला तोडकर घर में ११ हजार ५०० रूपये नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया था। फरियादी द्वारा अपनी रिपोर्ट में अपने गॉव के ही छोटू तथा जितेन्द्र का नाम संदिग्ध होना बताया । पुलिस क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त दोनो छोटू तथा जितेन्द्र को बुलाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार की ।
पुलिस क्षिप्रा द्वारा दोनो आरोपियो ग्राम मेल कलमा क्षिप्रा निवासी १. छोटू पिता अमरसिंह गारी (३०) तथा २. जितेन्द्र पिता मदनलाल (२८) को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही से ११ हजार ५०० रूपये नगदी तथा सोने, चांदी के जेवरात बरामद किये गये। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है ।