Saturday, December 29, 2018

अज्ञात हत्याकांड का पर्दाफाश, 4 आरोपी पुलिस थाना खुडैल की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना खुडैल क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24.10.18 को ट्रिचिंग ग्राउंड इन्दौर नेमावर रोड देवगुराडिया पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलनें की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस थाना खुडैल पर मर्ग क्र 79/18 धारा 174 जाफौ का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। अज्ञात व्यक्ति के शव का पीएम करवानें पर पीएम रिपोर्ट में उसें आई चोटो के कारण मृत्यु होना पाया गया।
            उक्त घटना की गम्भीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक देहात श्री नागेंद्र सिंह के द्वारा एसडीओपी खुडैल श्री अजय वायपेयी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मिलें साक्ष्यों का अवलोकन करनें व साक्षियों से पूछताछ करनें पर मृतक के परिवारजनों के द्वारा बताया कि मृतक दिनेश, दिनांक 24.10.18 को सफी सेठ का ट्रेक्टर चलानें के लिए घर से गया था तथा दिनांक 25.10.18 को समय करीब 10.30 बजें, दिनेश की मृत्यु की सूचना मो सफी द्वारा फोन पर देना बताया। पुलिस टीम द्वारा मो सफी से पूछताछ करनें पर उसनें बताया कि मृतक दिनेश को दिनांक 24.10.18 को कचरें का ट्रेक्टर खाली करनें के लिए ट्रिचिंग ग्राउंड में भेज था तथा बताया कि रात्री 08.00 बजें न्युज पेपर में दिनेश की मौत की सूचना मिली। पुलिस टीम द्वारा  ट्रिचिंग ग्राउंड के सुपरवाईजर अमरसिंह से पूछताछ करनें पर बताया कि ट्रिचिंग ग्राउंड के अन्दर पेड के नीचें पडी लाश की सूचना शाम 05.30 बजें ट्रिचिंग ग्राउंड कें कम्पोंस्ट प्लांट के प्रभारी प्रतीक चतुर्वेदी व भरतसिंह चौहान को देना बताया।
पुलिस टीम को मो सफी के कथनों पर संदेह होनें पर दोबारा पूछताछ करनें पर उसनें बताया कि मृतक दिनेश दिनांक 24.10.18 को हमेशा की तरह ट्रेक्टर में कचरा भरकर ट्रिचिंग ग्राउंड में डालनें गया तथा ट्रेक्टर फस जानें पर पोकलेन कें हेल्पर महेश चौहान द्वारा दिनेश से निकालनें के बाद 200 रूपयें मांगनें पर मृतक दिनेश द्वारा नही दिये जानें की बात पर विवाद होनें पर गुस्सें मे आकर महेश चौहान द्वारा पोकलेन मशीन का पुठ्‌ठा मार देने से आई चोटों से दिनेश की मौकें पर मौत हो गई थी, जिसकी जानकारी उन्हें होने पर भी पुलिस को न देकर साक्ष्य को छिपाया गया। पुलिस टीम द्वारा बारीकी से जांच करते हुए, अज्ञात हत्याकांड का पर्दाफाश कर प्रकरण के आरोपी 1. महेश पिता गिरधारी चौहान निवासी करोदिया थाना चोटा थाना धरमपुरी जिला धार हाल मुकाम मयुर नगर इन्दौर को व पुलिस को गुमराह करनें व साक्ष्य छुपानें पर आरोपी 2. कालू उर्फ अमरसिंह 3.भारत सिंह चौहान 4. प्रतीक चतुर्वेदी 5. मो सफी के विरूद्ध अपराध क्र 530/18 धारा 304, 201, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पांचवा आरोपी भारत सिंह चौहान फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में परि. थाना प्रभारी सुश्री निवेदिता नायडू (IPS), उनि आर एस पाल, प्रआर 2014 दयाराम परते की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 34 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 34 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. केतहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को 02 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टज्ञकीज के पास सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 363 प्रफुल्ल टॉकिज के पीछें इन्दौर निवासी मोहन पिता रामगोपाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परमशांती भवन के नीचें राम लक्ष्मण बाजार सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्तमिलें, 15/2 कडाव घाट निवासी अब्दुल हफीज पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 390 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 कों 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसा मंडी चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 413 कृष्णबाग कालोनी इंदौर निवासी लखन पिता रामेश्वर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 1 लीटर क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी मालानी किराना दुकान के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 72 कुदंन नगरइंदौर निवासी सुखदेव पिता लालू बागेशर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला गोदी के झाड के नीचें इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 11 अहिल्या पल्टन इन्दौर निवासी नफीस पिता बसीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।