Saturday, April 13, 2019

· आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे की अवैध गतिविधियों में संलिप्त 03 सटोरिये क्राइम ब्रांच इंदौर के हत्थे चढ़े । · आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप, 1 कैल्कुलेटर, 1 एलसीडी टीवी, 2 रजिस्टर सहित 15 हजार नगदी बरामद। · सट्टे के कारोबार सेसंलिप्त लोगों के नाम लैपटाप में करते थे इन्द्राज। · सट्टे में लाखों रुपयों का हिसाब किताब मिला। · सट्‌टे में जीते हुये पैसे लेने आया ग्राहक भी धराया।




इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, इंदौर (शहर) द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान सक्रिय हुए सटोरियों पर निगरानी रखकर उनपर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर को सट्टा संचालित करनेवाले सक्रिय सटोरियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धर-पकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गए।
                इसी अनुक्रम में, क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि मांगलिया पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत एचडीएफसी बैंक के पीछे चौधरी कॉलोनी मे कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे हैं, उपरोक्त प्राप्त सूचना पर, क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा मांगलिया चौकी की पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चौधरी कॉलोनी में छानबीन कर, दोव्यक्तियों को आईपीएल मैचों पर सट्‌टे का कारोबार करते हुये पकड़ा जिनसे  नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम, 1. टोनी उर्फ अजय बावेजा पिता हरिकिशन बावेजा उम्र 35 साल निवासी एमआईजी कॉलोनी इंदौर व 2. नीलेश पिता गोवर्धन शिवहरे उम्र 28 वर्ष निवासी - चौधरी कॉलोनी मांगलिया इंदौर बताये। मौके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल, 1 लैपटाप, 1 कैल्कुलेटर, 1 एलसीडी टीवी, सट्टे के लाखों रुपये के हिसाब-किताब की 02, व नगदी कुल राशि 15030/- रुपये बरामद हुई जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया जाकर आरापियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
                आरोपीगण कई माहों सट्‌टे का कारोबार करते आ रहे हैं तथा आईपीएल टी- 20 क्रिकेट मैच के दौरान सट्‌टे का कारोबार करने के लिये पुनः सक्रिय हुये थे जोकि दिनांक 12.04.19 को रात्रि में आयोजित दिल्ली कैपिटल बनाम कोलकाता नाइट राइडर टीम के मध्य खेले जा रहे मैच के दौरान सट्टा लेते हुये पकड़े गये।    
          आरोप अजय बावेजा ने पूछताछ में बताया कि वह पहले इंदौर में ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, नौकरी छोड़ने के बाद आईपीएल के सट्टे का कारोबर पिछले चारसालों से कर रहा था। अजय उर्फ टोनी पहले से सट्‌टे का कारोबार करता था किंतु सट्‌टे में रूपयों का घाटा होने पर उसने स्वयं 'बुकी' बनकर आरोपी नीलेश के साथ सट्‌टे के कारोबार में साझेदारी कर ली थी। आरोपी अजय स्नातक तक पढ़ा लिखा है व आरोपी नीलेश एमबीए पास है तथा मांगलिया क्षेत्र में ही कराने की दुकान चलाता है। आरोपी नीलेश पूर्व में किसी अन्य बुकी के यहां सट्‌टा लगाता था जहां आरोपी अजय भी बतौर ग्राहक सट्‌टा खेलता था तत्समय दोनों की परस्पर पहचान हो गई व बाद दोनों ने आपस में बुकी बनकर लोगों से सट्‌टा खाना शुरू कर दिया। आरोपीगणों ने अवैघ रूप से सट्‌टे का कारोबार संचालित करने के लिये चौधरी कॉलोनी मांगलिया में कुछ दिन पहले ही किराए पर कमरा लिया था।
                        आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में आईपीएल सट्टे के तार इंदौर के अन्य सटोंरियों सहित मुंबई के लोगों से जुड़े होना ज्ञात हुये हैं जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।  आरोपियों के पास से बरामद डायरियों में सट्टा लगाने वाले लोगों के नाम तथा उनके लेनदेन की जानकारी लिखी हुई मिली। कार्यवाही के दौरान देवेश यादव नामक व्यक्ति, उपरोक्त दोनों आरोपियों से सट्टे में जीते हुए पैसे लेने आया, तो उसे भी पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना पूरा नाम 3. देवेश यादव पिता बलराम यादव उम्र 27 साल निवासी नन्दा नगर इंदौर का होना बताया वह पिछले एक वर्ष से वह मुखय आरोपी अजय उर्फ टोनी के पास क्रिकेट का सट्टा लगाता है तथा पान की दुकान चलाता है।
            आरोपियों ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से सट्टा लगाने वाले ग्राहक फोन करके सट्टा लगाते हैं और रुपयों के हार जीत का हिसाब अगले दिन करते हैं। आरोपी ज्यादा संखया में मोबाइल फोन इसीलिए रखते थे ताकि वे अधिक से अधिक ग्राहक अटेण्ड कर सकें व ज्यादा पैसे कमा सके।
           सट्टे के रुपयों का हिसाब किताब व ग्राहकों की जानकारी कोड वर्ड में लिपिबद्ध कर वह लोग लैपटाप व रजिस्टर में इन्द्राज करते थे। जिस ग्राहक को अधिक रुपयों का सट्टा लगाना होता था उनको ये लोग अपने से ऊपर बड़े बुकी को उतार देते थे और उनसे बदले में प्रति ग्राहक कमीशन भी लेते थे। आरोपियों से बरामद मोबाईलों में कुछ सिम नंबर आरोपियों के स्वयं के नाम पर पंजीकृत है व कुछ नंबर उनके दोस्त तथा परिचितों के नाम परपंजीकृतपाये गये हैं। 
           आरोपियों का कृत्य धारा 3/4 सट्टा अधिनियम व धारा 467, 468, 471 भादवि के तहत दंडनीय पाये जाने से तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना क्षिप्रा में अपराध क्रमांक 134/19 पंजीबद्ध किया गया है।




अपहरण के बाद हुये मर्डर के सनसनीखेज अंधे कत्ल का 24 घण्टे में पर्दाफाश, · 2 आरोपी पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार।


·

इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2019- पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 11.04.19 को शाम करीबन 06.30 बजे फोन पर सूचना मिली कि 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा 01 मोटर साइकिल चालक का अपहरण किया गया है। उक्त घटना पर कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी बेटमा  श्री धीरेन्द्र पाल सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा  अपहरण व अपघता के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर 24 घण्टे के भीतर 02 आरोपियों को पकडने में महुत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 11.04.19 को शाम करीबन 06.30 बजे 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा 01 मोटर साइकिल चालक का अपहरण किया गया था जिसकी पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षकदेहात श्री धर्मराज सिंह मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के द्वारा थाना प्रभारी बेटमा श्री धीरेन्द्र पाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा अपनी सूझबूझ से अपहरण हुये व्यक्ति के परिवार वालो से सम्पर्क किया तथा बैग को चेक करते उसमें रखे जमीन की पावती व अन्य दस्तावेज मिलने पर अपघत के मोबाइल से प्राप्त नम्बरों पर चर्चा कर उसके संबंध में जानकारी ली। जिस पर जानकारी प्राप्त हुई कि अपघत शिवजीराम पटेल पिता रणछोड पटेल जाति खाती निवासी छोटा टिगरिया देवास का जमीन के केस की तारीख पर नालछा जिला धार कोर्ट गया था। जिसका ग्राम बगडी थाना नालछा के माणिक व पवन से जमीनी विवाद चल रहा है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मेठवाडा टोल टैक्स के फुटेज देखे व साइबर सेल महू के माध्यम से संदेहियों के मोबाइल नम्बर की टॉवर लोकेशन की जानकारी प्राप्त की गई। थाना प्रभारी द्वारा आसपास के लोगो से उक्त संबंध में पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की व अपहरणकर्ताओं के संबंध में व उनके द्वारा प्रयुक्त मोटर साइकिल केसंबंध में जानकारी प्राप्त कर, तत्काल संदेहियों माणिक व पवन की तलाश हेतु नालछा जिला धार पहुचकर संदेहिंयो के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जहां पर संदेही माणक पटेल ग्राम बगडी स्थित अपने घर में पास छुपा मिला जिसे पकडकर उसके साथी संदेही पवन के संबंध में पूछताछ करनें पर अलग-अलग बताकर पुलिस को गुमराह करने लगा। जिससे हिकमतअमली से पूछताछ करते मित्तल अस्पताल जिला धार मे होना बताया। जहां से टीम तत्काल मित्तल अस्पताल धार पहुची जहां पर संदेही पवन पटेल मिला जिन्हे हिरासत में लिया गया। दोनो संदेहियों ने शुरूआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। अगले दिन प्रातः  शिवजीराम पटेल की लाश वाजपेयी ग्रुप इन्दौर के खेत ग्राम झलारिया मेठवाडा रोड पर बने मकान के पीछे मिली। मृतक के सिर एवं चेहरे पर ठोस चीज से वार कर हत्या करना प्रतीत हो रहा था, आवश्यक मौके की कार्यवाही की गई। इसके बाद संदेहियों से बारिकी से सघन पूछताछ की गई तो उन्होने 2011 से चल रहे जमीन के प्रकरण से परेशान होकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक शिवजीराम का पीछा कर पीरपिपल्या के पास से अपहरण कर वाजपेयी ग्रुप इन्दौर वालो के खेतके मकान के पीछे ले जाकर ईंट व पत्थर से उसके सिर व चेहरे पर वार कर उसकी हत्या करना कबूल किया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, घटना स्थल के चश्मदीद साक्षियों से आरोपियों की शिनाखत होना है इसलिये उन्हे व पर्दा रखा गया है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी बेटमा धीरेन्द्र पाल सिंह चौहान,  उनि बिहारी सांवले, उनि वीरेन्द्र सिंह सिकरवार, पी.एस.आई. मनीष माहौर, रोशनी जैन, सउनि अजीत सिंह पवांर, सउनि यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर. 36 जगदीश भांभर, प्रआर. मुकेश नागर आर. योगेश आर. 2924 राजेश पटेल आर. 3000 ज्ञानेन्द्र सिंह आर. 3785 कमलेश आर. 1270 रत्नेश, आर.. 3901 मुकेश की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने 24 घण्टे के अन्दर अपहरण एवं हत्या के आरोप का खुलासा करने में सफलता प्राप्त करने पर उक्त टीम को नगद इनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 365 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 365 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

77 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 77 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 169 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 17 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 169 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर इन्दौर से की हार जीत का सट्‌टा लगाते हुए मिलें, 434 सर्वहारा नगर निवासी सोनू पिता भैरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 750 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पन्नालाल चौराहा शांति नगर मुसाखेडी में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,सचिन पिता कैलाश, गणेश पिता फुलमली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित आरोपी 12 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2019- पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा आरोपी के घर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नार्थतोडा इन्दौर निवासी राजेश पिता लालचंद्र पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी होटल के सामनें मैन रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 272/2 मालवी नगर इंदौर निवासी लोकेश पिता दयाराम बिजोरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर गांवनालें के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निरजंनपुर नई बस्ती निवासी ब्रजेश पिता चैतराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईश्वर अलाय फैक्ट्री के पास और सुलभ काम्पलेक्स की आड में बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गली न 03 गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी अक्षय पिता कक्कु ठाकरें और 127/2 मुखर्जी नगर निवासी मनोहर पिता मोतीलाल कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी सावित्रीबाई पति सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा आरोपी के घर केसामनें राऊ और झुलेलाल नगर राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा निवासी हजारीलाल पिता छोगालाल और एबी रोड राऊ निवासी दिनेश पिता जोरूलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष स्कुल के पास पीलिया खाल किनारें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 131 पीलिया खाल एलआरटी गोडाउन के पास मल्हारगंज निवासी ललीत पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुटकेश्वर के पीछें खाली मैदान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 76 बी नगीन नगर निवासी दिनेश पिता मोहनपुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज ढाबा के सामनें गायकवाड से अवैध शराब बेचते/लेजाते हुए मिलें, भागीरथपुरा कालोनी कृष्णपुरा धार निवासी कालू पिता चंद्रपाल रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौतमपूरानाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी जगदीश पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 कों 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट रोड के किनारें सुलभ काम्पलेक्स के पास पंचशील नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अजय पिता सत्यनारायण राठौर पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैधहथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 83 वीर सावंरकर मार्केट पांडे प्लाजा निवासी गोल्डी पिता सुधीर पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के पास पाटनीपुरा रोड अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 152 नेहरू नगर निवासी प्रवीण पिता दयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा मदरसा गेट के सामनें खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गांधीग्राम खजराना इंदौर निवासी नरेंद्र उर्फ राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर गार्डन के पास महाबिर नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुलचंद का बाडा 480 विनोबा नगर निवासी अमन पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर कलाली के पास और महाराणा प्रताप नगर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अवंतिका नगर इंदौर निवासी शिवम पिता धर्मेंद्र सिंह और 302 महाराणा नगर इंदौर निवासी दीपक पिता हुकुमचंद सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुसैनी चौक आजाद नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हुसैनी चौक आजाद नगर निवासी बबलू पिता अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू पार्क की दीवार के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 253/2 तेजाजी नगर निवासी हिमांशु पिता श्री गंगाधर दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के पास एम आर 4 सें अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 307 शिवाजी नगर निवासी संतोष पिता त्रिलोकचंद्र मोनस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुदंन नगर खाली ग्राउंड आम के पेंड के नीचें सें अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 18/3 नई आबादी स्टेशन रोड निवासी भुपेंद्रसिंह पिता रामसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादकपदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।