Sunday, January 6, 2013

24 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2013 समापन समारोह की जानकारी


इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2013- इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक 01 जनवरी 2013 से 07 जनवरी 2013 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों के जानकारी, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रशिक्षण तथा स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये गये । 
            24 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2013 का समापन श्री प्रभात पाराशर संभाग आयुक्त इंदौर संभाग के मुखय आतिथ्य एवं श्रीमती अनुराधा शंकर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन की अध्यक्षता में कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को दोपहर 02 बजे ट्रेफिक पार्क, रेडियो कॉलोनी इंदौर में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री ए.साई मनोहर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर एवं श्री आकाश त्रिपाठी कलेक्टर इंदौर रहेंगे।

01 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थाई, 27 गिरफ्तारी व 11 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2013 को 11 स्थाई, 27 गिरफ्तारी व 11 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कलदिनांक 05 जनवरी 2013 को 00.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्दिरा एकता नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल, रामेद्गवर तथा सुरेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2013 को 21.00 बजे तेली बाखल इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें सतीद्गा तथा राजेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4570 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2013 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाद्गा नगर चितावद से  अवैध शराब बेचते हुये मिली शुक्लानगर इंदौर निवासी रेवाबाई पति दिनेद्गा (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
पुलिस थाना मानपुरद्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2013 को 18.00 बजे ग्राम सिलोदिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राकेद्गा पिता धन्नालाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2013 को 11.10 बजे सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले समाजवादी नगर निवासी जयंत पिता अद्गाोक राठौर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2013 को 11.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजादनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोलू उर्फ मोहसीन पिता कल्लू (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2013को 11.45 बजे जयहिन्द नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बर पिता विजय (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।