इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- दिनांक ०४ अगस्त २०१० की रात्री ०८.३० बजे के आसपास दो अज्ञात बदमाशो द्वारा लोधी मोहल्ला तिराहे पर प्रकाश, कांतीलाल एण्ड कंपनी कोरियर सर्विस के कलेक्शन कर जेल रोड तरफ से अपने कार्यालय को नगद राशी लेकर पैदल लौट रहे चेतन पटेल निवासी अहमदाबाद एवं नटवर भाई पिता विट्ठलदास पटेल निवासी जिला मेहसाना गुजरात को उनके पीछे-पीछे चलकर आ रहे दोनो बदमाशो ने सामने आकर ताबडतोड दोनो के उपर गोलीयॉ चलाकर चेतन पटेल व नटवर भाई को घायल कर दिया। चेतन वही गिर पडा, घायल हालत मे नटवर भाई ने ५० मीटर दूर स्थित अपने कार्यालय मे भागकर घटना की जानकारी दी । जेलरोड पर ही चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मीयो ने भी गोलिया चलने की आवाज सुनी, तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचे तब तक बदमाश चेतन पटेल के पास से कलेक्शन के रूपयो से भरा झोला नगद राशी छीनकर पैदल ही भाग गये । घायल चेतन व नटवर भाई को तत्काल अस्पताल पहुॅचाया जहॉ चेतन को मृत घोषित कर दिया। बीच शहर मे घनी आबादी में व्यस्त मार्गो से लगे इस क्षेत्र मे इस प्रकार की घटना अपराधियो का दुस्साहसपूर्ण कृत्य है । अपराधियों को निश्चित ही कई लोगो ने देखा होगा। नटवरभाई की रिपोर्ट पर थाना एमजी रोड पर धारा ३९४,३९७ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी, पुलिस कर्मचारी अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा जिससे अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके उसे १० हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा ।
Thursday, August 5, 2010
चोरी व फायनेंस के ट्रको पर फर्जी इंजन नंबर व चेसिस नंबर के आधार पर आरटीओ मे रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचंद्र जैन को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के व फाइनेंस के ट्रको में चेसिस नंबर को बदलकर फर्जी नंबर एम्बॉस कर हरदा आर.टी.ओ. कार्यालय से फर्जी रजिस्ट्रेशन करा रहे है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पांडे के नेतृत्व में कोबरा टू स्कवॉड व थाना पलासिया की टीम के सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र परिहार , प्रआर. लोकेन्द्र , आर. भगवानसिंह, मनीषराज, श्याम पटेल, सुभाष, उमाशंकरसिंह, पृथ्वीराजसिंह को पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी गुरमुखसिंह पिता अमरसिंह निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी एवेन्यू ग्राम लिम्बोदी खण्डवा नाका इंदौर तथा शकील पिता अब्दुल कय्यूम निवासी ७१ नंदनवन कॉलोनी इंदौर , अनीस मामू पिता हाजी बाबू खॉ निवासी १५० आजादनगर इंदौर, नरेन्द्र सिगोंदिया तथा अनूप पौराणिक पिता डी.के.पौराणिक निवासी डी.के. पौराणिक रानीबाग खंडवा रोड इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ६ ट्रक पकडे गये है । जिनमें पुराना चेसिस नंबर मिटाकर इन पर नये नंबर एम्बॉस किये गये है। आरोपीयो द्वारा नागालैण्ड से प्राप्त फर्जी एनओसी के आधार पर जिला हरदा आर.टी.ओ. में गलत रजिस्ट्रेशन काराया जाना पाया गया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में आरटीओ दलाल व कर्मचारियों की मिलीभगत के बारे में विवेचना की जा रही है। थाना पलासिया में अपराध धारा ४२०,४६७,४६८,४७१,४८२,४८३,४८५,४८६,४८९,३४ भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।
लूट के संदिग्ध आरोपी के संबंध में जानकारी देने हेतु ५ हजार रूपये ईनाम की घोषणा
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत कंचनबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनांक ०४ अगस्त २०१० को फरियादी राजा ठाकुर पिता छगन ठाकुर एक पॉली बैग में एक लाख १५ हजार रूपये लेकर निकला। बैंक शाखा से लगभग १०० मीटर दूर दो मोटरसायकल सवार आरोपीयो ने फरियादी राजा ठाकुर को धक्का देकर पॉली बैग सहीत एक लाख १५ हजार रूपये छीनकर भाग गये। पुलिस थाना संयोगितागंज में फरियादी राजा ठाकुर की रिपोर्ट अज्ञात आरोपीयो के विरूद्व अपराध क्रं. ७३६/१० धारा ३९२ भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया है। बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज में एक गंजा सा व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग ४५ वर्ष का संदिग्ध हुआ है। संदिग्ध आरोपी को पकडने या सूचना देने वाले व्यक्ति को ५ हजार रूपये से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जा सकेगा।
अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० के २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टोल टेक्स नाका खंडवा रोड इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये भारत पिता जगन्नाथ सपेरा (३५) निवासी उमरीखेडा सपेरा कॉलोनी इंदौर को पकडा । पुलिस भवरकुऑ द्वारा इसके कब्जे से २५ हजार रूपये किमत का दो किलो १०० ग्राम गांजा बरामद किया गया है । पुलिस भवरकुऑ द्वारा आरोपी भारत पिता जगन्नाथ सपेरा (३५) निवासी उमरीखेडा सपेरा कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० के ०३.३० बजे फरियादी कमलेश पिता रमेशचंद्र (२५) निवासी २३१ श्रद्वा सबूरी कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर गोपाल पिता अमरसिंह कोली (३५) निवारी ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर के विरूद्व धारा ४५७,३८०,५११ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० के रात्री ०३.०० बजे फरियादी कमलेश के श्रद्वा सबूरी कॉलोनी स्थित मकान का ताला तोडकर चोरी करने की नियत से आरोपी गोपाल पिता अमरसिंह कोली (३५) निवारी ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ प्रवेश किया । मकान मालीक कमलेश के जाग जाने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी गोपाल को मौके पर पकड लिया गया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर इसके दो अन्य साथी भाग गये । पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी गोपाल पिता अमरसिंह कोली (३५) निवारी ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके साथीयो के संबंध में पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
४ आदतन अपराधी एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. व १५१ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
गिरफ्तारी
सट्टा पर्ची लेते हुये ३ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० के १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमवाला रोड चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त फैय्याज पिता मोहम्मद रफीक तथा रियाज पिता मोहम्मद रफीक निवासी २५२/६ आमवाला रोड इंदौर को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८६० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० के २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर कालका माता मंदिर के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त संजय पिता कैलाशचंद्र साहु (२९) निवासी रूपनगर गारीनगर इंदौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाडकानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८३ वृन्दावन कॉलोनी इंदौर निवासी नासिर पिता रमजान कुरैशी (२४) तथा अलताफ पिता रमजान कुरैशी (१९) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ तलवार तथा १ संतूर बरामद किया गया । पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित ४ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० के १९ः५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कुनगारा घाटी के पास देपालपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये गुणावत थाना बडनगर हाल कुनगारा निवासी पुष्कर पिता फकीरचंद्र बलाई (३७) तथा ग्राम हरनासा ढाबा देपालपुर से जीवन पिता शंकरसिंह कलोता (३०) निवासी करनासा को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ३८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई । पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० के १९ः०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय पानी की टंकी के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये यही ग्राम पिवडाय के पप्पू नायक पिता शोभाराम नायक (५०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई । इसी प्रकार पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०१० के १०ः३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नार्थ कमाठीपुरा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये यही ९४ नार्थ कमाठीपुरा निवासी हेमन्त पिता हुकुमचंद्र गौड (२३) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई । पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के मामले में ४ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- थाना महू द्वारा कल दिनांक ४ अगस्त २०१० को २१.५५ बजे फरियादिया श्रीमती मिनाक्षी पति सुरेश (२८) निवासी २४०३ लुनियापुरा इंदौर की रिपोर्ट पर यही के निवासी इसके पति सुरेश पिता नंदलाल, ससुर नंदलाल पिता किशनलाल, देवर शेरू पिता नंदलाल तथा ननद अलका पति राकेश के विरूद्ध धारा ४९८ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती मिनीक्षी की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति सुरेश पिता नंदलाल, ससुर नंदलाल पिता किशनलाल, देवर शेरू पिता नंदलाल तथा ननद अलका पति राकेश आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस महू द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सुरेश पिता नंदलाल, ससुर नंदलाल पिता किशनलाल, देवर शेरू पिता नंदलाल तथा ननद अलका पति राकेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)