Tuesday, October 30, 2012

चोरी/गुम हुए 28 मोबाईलफोन, मोबाईल टे्किंग सेल के द्वारा जप्त

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में मोबाईल फोन चोरी/गुम की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु मोबाईल टे्रकिंग सेल अपराध शाखा उपनिरीक्षक अनिता ढावले की टीम को आदेशित किया गया। टीम के द्वारा कंपनी से प्राप्त सीडीआर पर कार्यवाही करते हुए 28 मोबाईलफोन प्राप्त किये। जिन्हें बाद में आवेदकों को फोन लगाकर प्रदान किए गए। उक्त कार्यवाही में टीम के शिवकरणसिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह तोमर, जितेन्द्र परमार, विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा।

03 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 06 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 61 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को 01 स्थाई, 61 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजीव नगर बडला खजराना से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले शकील, कल्लू तथा इमरान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को 21.00बजे हटीले हनुमान मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले अद्गाोक, मोह. इमरान तथा वाहिद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को 10.30 बजे जबरन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले हरीजन कॉलोनी निवासी राहुल पिता अद्गाोक (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 250 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।