इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2018-
शहर
में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा चुनाव आचार संहिता व आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर
में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतू क्षेत्र में सघंन चेकिंग की जा कर
आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक मंहू श्री
नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी मंहु श्री विनोद शर्मा के निर्देशन में
पुलिस थाना मंहू पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेंकिग अभियान चलाकर 17
आरोपियों की विरूद्ध प्रतिबंधात्मक, कार्यवाही, 03 आरोपियों के
विरूद्ध आबकारी एक्ट व 08 आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट की
कार्यवाही की गई।
पुलिस थाना मंहु पुलिस टीम द्वारा आज
दिनांक 23.10.18 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष
चेकिंग अभियानचलाकर आरोपी 1. राकेश उर्फ डान पिता सुंदरलाल वर्मा
उम्र 46 वर्ष निवासी 3349 पीठ रोड श्मशान के पास गुजरखेडा से 90
लीटर शराब कुल कीमती 28000 रूपयें 2. शुभम पिता किशोर
अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी जे जी स्कुल के सामनें पीठ रोड
मंहु से 63 लीटर कीमती 175000 रूपयें व 3. शंभु पिता
बाबूलाल वर्मा उम्र 34 साल निवास 1 धारनाका ओढी
मंहु से 60 लीटर कीमती 16800 रूपयें, कुल 213
लीटर शराब कीमती 62300 रूपयें की जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा
आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर
आरोपियों जेल भेजा गया है।
इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
करतें हुए जुआं एक्ट के दो प्रकरणों मे
आरोपी 1. आकाश पिता कन्हैय्यालाल वर्मा उम्र 21
साल निवासी छोटा तेली मोहल्ला मंहू, 2. बंटी उर्फ ब्रजेश जोशी पिता हरिशकंर
उम्र 30 निवासी सात रास्ता मंहू, 3. सजंय पिता रामलाल लोधी उम्र 35
वर्ष निवासी डोगंरगांव थाना बडगौंदा, 4. नितीन पिता किशनलाल उम्र 32
साल निवासी छोटा तेली मोहल्ला मंहू और 5. सुमित पिता विजय शर्मा उम्र 24
साल निवासी 229 सात रास्ता मंहू, 6. शाहिद पिता
अब्दुल सत्तार उम्र 25 साल निवासी गार्डन 63/65 खानकालोनी मंहू
7. जितेंद्र पिता श्रीराम कौशल उम्र 34 साल निवासी 34/1
पेशंनपुरा शांतिनगर मंहू 8. मोहित पिता राजेंद्र मोदी उम्र 25
साल निवासी उम्र 25 साल निवासी तेली मोहल्ला को गिरफ्तार किया
गया। आरोपियों के कब्जें से 7000 रूपयें जप्त कियें जाकर आरोपियों के
विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र
में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतू 17 आरोपियों- 1.
शुभम
पिता नरेश उम्र 20 साल लुनियापुरा मंहू 2. निखिलेश पिता
प्रेमचंद्र निवासी लुनियापुरा मंहू, 3. राज पिता कल्लू निवासी हाट मैदान मंहू,
4. मोनू
पिता संजू वर्मा निवासी हाट मैदान मंहू, 5. सोहेब पिता
इब्राहिम खान उम्र 30 साल निवासी 2084 किरवानी
मोहल्ला मंहू, 6. जितेंद्र पिता फुलचंद्र उम्र 32
साल निवासी पारसीपुरा चिमनी मंहू 07. धर्मेद्र पिता तुलीराम उम्र 50
साल निवासी 3349 पीठ रोड, 08. राजू पिता
आशाराम उम्र 53 साल निवासी बोरखेडी, 09. महेश
पिता अर्जुन कंडारे उम्र 35 साल बोरखेडी, 10 सजंय पिता
अर्जुन कंडारे निवासी बोरखेडी, 11. राजू पिता आशाराम धोलपुरा उम्र 35
साल निवासी कालिंदी विहार बोरखेडी, 12 महेश पिता अर्जुनलालकंडारे निवासी
कालिंदी विहार बोरखेडी किशनगंज, 13. सजंय पिता अर्जुनलाल निवासी बोरखेडी,
14. आकाश
पिता कन्हैय्यालाल वर्मा निवासी छोटा तेली मोहल्ला मंहू, 15. बंटी
पिता हरिशकंर जोशी निवासी सात रास्ता मंहू, 16. सजंय पिता
रामलाल लोधी निवासी डोगंरगांव थाना बडगौंदा, 17. नितीन पिता
किशनलाल उम्र 32 साल निवासी छोटा तेली मोहल्ला मंहु के
विरू़द्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर जेल भेजा गया है।
इन्दौर पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा
चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है तथा
क्षेत्रों मे पुलिस बल द्वारा निरतंर पेट्रोलिंग की जा रही है। शहर मे किसी अप्रिय
घटना को रोकनें के लिए सतह निगाह रखी जाकर आपराधिक तत्वों पर निरतंर कार्यवाही की
जा रही है।