Tuesday, October 23, 2018

पुलिस थाना मंहु द्वारा की गई कार्यवाही में 28 असामाजिक तत्व गिरफ्तार · 17 आरोपियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही · जुआं एक्ट के दो प्रकरणों मे 08 आरोपी गिरफ्तार · आबकारी एक्ट के 3 प्रकरणों में 3 आरोपी गिरफ्तार




 इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा चुनाव आचार संहिता व आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतू क्षेत्र में सघंन चेकिंग की जा कर आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी मंहु श्री विनोद शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना मंहू पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेंकिग अभियान चलाकर 17 आरोपियों की विरूद्ध प्रतिबंधात्मक, कार्यवाही, 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट व 08 आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट की कार्यवाही की गई।
                पुलिस थाना मंहु पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.10.18 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष चेकिंग अभियानचलाकर आरोपी 1. राकेश उर्फ डान पिता सुंदरलाल वर्मा उम्र 46 वर्ष निवासी 3349 पीठ रोड श्मशान के पास गुजरखेडा से 90 लीटर शराब कुल कीमती 28000 रूपयें 2. शुभम पिता किशोर अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी जे जी स्कुल के सामनें पीठ रोड मंहु से 63 लीटर कीमती 175000 रूपयें व 3. शंभु पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 34 साल निवास 1 धारनाका ओढी मंहु से 60 लीटर कीमती 16800 रूपयें, कुल 213 लीटर शराब कीमती 62300 रूपयें की जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों जेल भेजा गया है।
                इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए जुआं एक्ट के दो प्रकरणों मे  आरोपी 1. आकाश पिता कन्हैय्यालाल वर्मा उम्र 21 साल निवासी छोटा तेली मोहल्ला मंहू, 2. बंटी उर्फ ब्रजेश जोशी पिता हरिशकंर उम्र 30 निवासी सात रास्ता मंहू, 3. सजंय पिता रामलाल लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी डोगंरगांव थाना बडगौंदा, 4. नितीन पिता किशनलाल उम्र 32 साल निवासी छोटा तेली मोहल्ला मंहू और 5. सुमित पिता विजय शर्मा उम्र 24 साल निवासी 229 सात रास्ता मंहू, 6. शाहिद पिता अब्दुल सत्तार उम्र 25 साल निवासी गार्डन 63/65 खानकालोनी मंहू 7. जितेंद्र पिता श्रीराम कौशल उम्र 34 साल निवासी 34/1 पेशंनपुरा शांतिनगर मंहू 8. मोहित पिता राजेंद्र मोदी उम्र 25 साल निवासी उम्र 25 साल निवासी तेली मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जें से 7000 रूपयें जप्त कियें जाकर आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
                इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतू 17 आरोपियों- 1. शुभम पिता नरेश उम्र 20 साल लुनियापुरा मंहू 2. निखिलेश पिता प्रेमचंद्र निवासी लुनियापुरा मंहू, 3. राज पिता कल्लू निवासी हाट मैदान मंहू, 4. मोनू पिता संजू वर्मा निवासी हाट मैदान मंहू, 5. सोहेब पिता इब्राहिम खान उम्र 30 साल निवासी 2084 किरवानी मोहल्ला मंहू, 6. जितेंद्र पिता फुलचंद्र उम्र 32 साल निवासी पारसीपुरा चिमनी मंहू 07. धर्मेद्र पिता तुलीराम उम्र 50 साल निवासी 3349 पीठ रोड, 08. राजू पिता आशाराम उम्र 53 साल निवासी बोरखेडी, 09. महेश पिता अर्जुन कंडारे उम्र 35 साल बोरखेडी, 10 सजंय पिता अर्जुन कंडारे निवासी बोरखेडी, 11. राजू पिता आशाराम धोलपुरा उम्र 35 साल निवासी कालिंदी विहार बोरखेडी, 12 महेश पिता अर्जुनलालकंडारे निवासी कालिंदी विहार बोरखेडी किशनगंज, 13. सजंय पिता अर्जुनलाल निवासी बोरखेडी, 14. आकाश पिता कन्हैय्यालाल वर्मा निवासी छोटा तेली मोहल्ला मंहू, 15. बंटी पिता हरिशकंर जोशी निवासी सात रास्ता मंहू, 16. सजंय पिता रामलाल लोधी निवासी डोगंरगांव थाना बडगौंदा, 17. नितीन पिता किशनलाल उम्र 32 साल निवासी छोटा तेली मोहल्ला मंहु के विरू़द्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर जेल भेजा गया है।
                इन्दौर पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है तथा क्षेत्रों मे पुलिस बल द्वारा निरतंर पेट्रोलिंग की जा रही है। शहर मे किसी अप्रिय घटना को रोकनें के लिए सतह निगाह रखी जाकर आपराधिक तत्वों पर निरतंर कार्यवाही की जा रही है।

पुरानी रंजिश के चलते, लड़के की जगह उसकी माँ पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले चारों बदमाश, पुलिस थाना गांधी नगर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2218- पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.10.2018 को रात्रि मे करीब 11.30 बजे चार लोगों ने कमलाबाई पति रामरतन धुर्वे उम्र 40 साल निवासी सरकारी स्कूल के पीछे पंचायत क्षैत्र गांधी नगर जिला इन्दौर को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर, गंभीर रूप से घायल किया था। फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना गांधी नगर पर अपराध क्र. 308/2018 धारा 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियो की तलाश शुरु की गई ।
       उक्त अपराध के आरोपियो को शीघ्र पकड़ने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा द्वारा दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर नीता देअरवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सूरज परदेशी के साथ, घायल महिला कमलाबाई के लड़के संजय उर्फ संजू के साथ पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके चलते ही उक्त घटना घटित हुई। आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान दिनांक 23.10.18 को मुखबिर के माध्यम सेसूचना मिली कि, महिला को चाकू मारकर, मारपीट करने वाले बदमाश बोहरा कालोनी स्थित शमशान घाट के पास खड़े है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी गांधी नगर व उनकी टीम व्दारा दबिश देकर भागने की फिराक मे खड़े बदमाशो- 1. हेमन्त उर्फ अन्तु पिता नरेन्द्र स्वामी 21 साल निवासी पंचायत क्षैत्र गांधी नगर इन्दौर, 2. सूरज पिता रंजीत परदेशी 21 साल निवासी 440 इन्दिरा आवास कुटिर गांधी नगर, 3. आनन्द उर्फ बबलु पिता रघु मुवेल 18 साल निवासी पंचायत क्षैत्र गांधी नगर इंदौर, 4. सुधीर पिता बहादुर सिह मोरी 20 साल निवासी 204 बाहुबली नगर गांधी नगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर, उनकी निशादेही पर आरोपी हेमंत व सूरज से पृथक पृथक चाकू जप्त किये गये है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल, प्रआऱ. बाल सिह, आर. विज़य वर्मा, आर. दिनेश मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।



एक शातिर वाहन चोर, चोरी की मोटर सायकल सहित पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार




इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2218-शहर में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व प्रभावी गश्त कर, पूर्व अपराधियों व आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के लिय इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा एंव अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा एक शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटर सायकल सहित पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कीहै।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैघानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु दिनांक 21.10.18 को टोल टैक्स घाटा बिल्लौद इन्दौर धार रोड पर आउटर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटर सायकल एमपी-09/एनएफ-9712 को चालक सहित रोका गया, जिसने अपना नाम रमेश मौरे पिता रूपसिंह मौरे जाति भिलाला उम्र 25 साल नि. ग्राम सोयला थाना गंधवानी जिला धार का होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, कभी कुछ कभी कुछ बोलने लगा। पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ करते उसने उक्त मोटर साईकिल को विजयपुर बेटमा से चोरी करना स्वीकार किया, जिससे उक्त मोटर साईकिल जप्त की गयी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड के बारें में भी पता लगाया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि बिहारी सांवले, सउनि अनिल कटारे,  प्रआर. 614 विक्रम सिंह, आर. 3785 कमलेश, आर. 1260 धनपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।



डकैती की योजना बनाते हुए, गोधरा (गुजरात) की अंतर्राज्यीय गैंग के 06 सदस्य, पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार · आरोपीगण गोधरा (गुजरात) से ट्रक से आये थे वारदातों को अंजाम देने की नीयत से। · आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस, एक कटर, एक धारदार छुरा व बांस की लाठियों सहित वारदात को अंजाम देने के लिये लाया गया ट्रक भी हुआ बरामद। · आरोपियों ने मालेगांव (महाराष्ट्र), झाबुआ (म.प्र.), जामनगर, गोधरा (गुजरात) सहित कई राज्यों व जिलों में भी दिया है वारदातों को अंजाम।


·  

इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2218-शहर में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व प्रभावी गश्त कर, पूर्व अपराधियों व आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के लिय इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा एंव अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा छोटा बेटमा के पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते गोधरा (गुजरात) के अन्तर्राज्यीय गिरोह के 06 सदस्यों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा को दिनांक 23.10.18 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत छोटा बेटमा पेट्रोल पम्प इन्दौर अहमदाबाद रोड पर 05- 06 संदिग्ध व्यक्ति पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना या किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना तत्काल थाना प्रभारी बेटमा योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर, मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देने हेतु छोटा बेटमा पेट्रोल पम्प इन्दौर अहमदाबाद रोड पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर, वहां से 06 संदिग्ध बदमाशों- 1. खालिद चरखा शेख पिता याकूब चरखा शेख, 2. खालिद उर्फ मामा डूंडिया पिता मुस्ताक डूंडिया, 3. जुबेर पिता याकूब मोहन घांची 4. कासम मोहम्मद कालू उर्फ डगल 5. ईशाक उर्फ इशा कमली पिता हुसैन पातरिया 6. संजय पिता वसराम वणकर को को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से  01 देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 लोहेका बडा कटर, 01 धारदार छुरा, 03 बांस की लाठी सहित एक ट्रक क्रमांक GJ-06/AZ-2522 भी जप्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वह गोधरा (गुजरात) गिरोह से आये है और उन्होने छोटा बेटमा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया है साथ ही रात्रि के दौरान पेट्रोल पम्पो व अन्य जगह पर खडे हुये ट्रको से ट्रक कटिंग करने की वारदातों के लिये ही, ट्रक सहित आना बताया। पुलिस द्वारा सभी 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातो के भी खुलासा होने की संभावना है।
आरोपीगण गोधरा (गुजरात) के कुखयात व आदतन अपराधी है तथा ये इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य है। इनका मालेगांव (महाराष्ट्र), झाबुआ, तथा जामनगर गुजरात में भी आपराधिक रिकार्ड है। अन्य जिले व राज्यों में भी इनके आपराधिक रिकार्ड हो सकते है, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।      
उक्त अन्तर्राज्यीय गैंग को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि बिहारी सांवले, उनि वरसिंह खडिया, पी.एस.आई. आशिक हुसैन, पी.एस.आई. मनीष माहौर,पी.एस.आई. रोशनी जैन सउनि अजीत सिंह पवांर प्रआर. 344 श्रवणसिंह, प्रआर. 220 रामप्रसाद, प्रआर. 1291 शैलेन्द्र खत्री, वरिष्ठ आर. 813 देवकरण,  आर. 1208 शैलेन्द्र, आर.3000 ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. 3785 कमलेश, आर.3196 तुलसीराम तथा आर. 486 नरेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।








इन्दौर पुलिस द्वारा आचार संहिता के तहत की जाने वाली कार्यवाही



 इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2218- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2218 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जा रही है।
            इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 22.10.18 की सुबह से आज दिनांक 23.10.18 के सुबह तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहात के थानाक्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कुल 03 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 03 से अधिक जगहों से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर आदि शामिल है। बिना अनुमति अवैध सभा/भाषण जैसे आचार संहिता के उल्लघंन पर 01 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी है। इसी प्रकार बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 103 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु 387 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा 48 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, अब तक 09 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है। वारंटियों के विरूद्धप्रभावी कार्यवाही करते हुए 43 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 17 स्थायी वारंटी इस प्रकार कुल 60 वारंटियों की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध शराब एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, आबकारी एक्ट के तहत 25 प्रकरणों व अवैध हथियारों के विरूद्ध 10 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गये है।  
चुनाव के मद्‌देनजर की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 281 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।