इन्दौर - दिनांक १९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, November 19, 2010
१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक १९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को २०.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगन्नाथ पिता रामसिंग बागरी (६०) तथा ग्राम रंगवासा निवासी रामप्रसाद पिता कालूजी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर, ०५ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को ०९.३० बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शेखर पिता जूझारसिंह (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को ०८.३० बजे ग्राम कटकटखेडी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रामचंद्र पिता मांगीलाल कुलमी (५७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुये ०६ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूनगर मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले विजय, पप्पू तथा गोलू उर्फ रविराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ९१५ रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को २२.१० बजे मुकेरी मोहल्ला महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले मोहम्मद अकरम, इलियास खान तथा अकरम खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को १६.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसिद्वी बगीचे के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७७ लाबरिया भैरू इंदौर निवासी जसवंत पिता गणेष पांचाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को १०.२० बजे काली बिल्लोद चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम अहिरखेडी इंदौर निवासी रामचंद्र पिता जयराम बलाई (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १८ नवम्बर २०१० को १२.१० बजे ग्राम सेमल्या चाउ बस स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इदरिष नगर इंदौर निवासी कमलंिसह पिता गंगाराम बलाई (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)