Wednesday, November 22, 2017

वन्दे मातरम कार्यक्रम के दौरान निम्नानुसार रहेगी, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 22 नवंबर 2017- इन्दौर शहर में दिनांक 24.11.17 दिन शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे से नेहरू स्टेडियम में '' वन्दे मातरम '' कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र, छात्रायें सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के दौरान नेहरू स्टेडियम के आस-पास के मार्गो पर समस्त प्रकार के भारी वाहन (यात्री एवं माल वाहक) प्रातः 7:00 बजे से 12:30 बजे तक प्रतिबन्धित रहेंगे।
इस दौरान मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-

पिपलिया हाना से सरवटे बस स्टेण्ड की और आने-जाने वाले सभी वाहन तीन ईमली ,भवरकुऑ होते हुए टावर चौराहा, गंगवाल बस स्टेण्ड होते हुए मरीमाता से सरवटे बस स्टेण्ड तक आ-जा सकेंगे।

सरवटे बस स्टेण्ड से भोपाल, देवास जाने वाले वाहन रेल्वे स्टेशन के सामने से राजकुमार ओव्हर ब्रिज, मालवा मिल चौराहा, पाटनीपुरा, विजयनगर चौराहा होकर आ-जा सकेंगे।


चूंकि बड़ी संखया में बच्चे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वाहन पार्किगं स्थल से कार्यक्रम स्थल तक पैदल आना-जाना करेंगे। अतः आम जनता से अनुरोध है कि कार्यक्रम स्थल केआस-पास के मार्गो पर आवागमन से बचें तथा वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में, पैसो के लिये साथी हम्माल ने ही की थी हत्या


इन्दौर-दिनांक 22 नवंबर 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दिनांक 21.11.17 को  प्रातः  8.07 बजे, चोईथराम मंडी के सामने बाउंड्री के पास कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो, वहां पर एक व्यक्ति का शव लहुलुहान हालत में पड़ा था, जिसकेसिर पर चोट होकर पूरा मुहं खून से सना हुआ था। उक्त घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा मय एफएसएल अधिकारी श्री बी.एल. मण्डलोई के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल के निरीक्षण के आधार पर प्रकरण हत्या का प्रतीत हुआ। मृतक की शिनाखतगी करने पर उसकी पहचान, सुभाष पिता कैलाश निवासी मिर्ची बाजार बलवाड़ा जिला खरगोन हाल गणेश नगर इन्दौर के रूप में हुई। मृतक चोईथराम मंडी में आलू-प्याज की आढ़ती दुकान नम्बर 215, श्री बंसीलाल के यहां पर हम्माली का काम करता था, जिसकी 20.11.17 को रात्रि में दुकान पर ड्‌यूटी थी, जब वह सुबह नहीं मिला तो उसकी तलाश की  जा रही थी, इसी दौरान उसकी लाश मिलीं।
                उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शीघ्र अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर व उनकी टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी कीपतासाजी की गयी। जिसके आधार पर आरोपी ललित पिता बंसीलाल हिरवे निवासी ग्राम बिकरिया थाना बलवाड़ा जिला खरगाने हाल भावना नगर, खण्डवा नाका इन्दौर, जो चोईथराम मंडी दुकान नं. 218 पर हम्माली का काम करता है, के बारें में जानकारी प्राप्त हुई। विवेचना के दौरान पता चला कि श्री बंसीलाल द्वारा रात को हम्माली के लिये प्रतिदिन 10 हजार रूपये हम्माल को देते है। दिनांक 20.11.17 को भी बंसीलाल के लड़के निलेश के द्वारा 10 हजार रू. हम्माल सुभाष को दिये थे। सुभाष ने यह रूपयें ललित को दे दिये। दोनों हम्माल ललित व सुभाष रात को पौने ग्यारह बजे देशी शराब दुकान चोईथराम मंडी में शराब पीने गये थे। शराब पीकर वापस आते समय सुभाष ने ललित से पैसे मांगे तो, ललित ने पैसे देने से इन्कार किया और दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ। इसी दौरान ललित ने सुभाष को ब्लाक्स से सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी और अपने घर पर जाकर घटना के समय पहनी हुई जिन्स व बनियान जिस पर रक्त लगा था, वह छिपा दिया था और उक्त 10 हजार रूपये भी छिपा दिये थे। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, उससे उक्त कपड़े व नगदी जप्त किये गये है।

                उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा व उनकी टीम के उनि जी.एस. बुन्देला, उनि जी.एस. रावत, आर. प्रदीप सिंह बघेल, आर. स्वदीप सिंह, आर. नारायण, आर. वसीम तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 22 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को 05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 नवंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर मैदान एम आर 04 रोड हुकुमचंद मिल के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पारस पिता जगदीश और सुरज पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेश्वर कुंड आंगनवाडी के पीछे इन्दौरसे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 39 महाराणा प्रताप नगर इंदौर निवासी गोलु उर्फ अजय पिता रामनारायण़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एम आर 10 चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 733 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी बॉबी पिता कामताप्रसाद जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 22 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा कल दिनांक 21 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 नवंबर 2017 का 05 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 नवंबर 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिट्‌टु का ढाबा प्व्ब् डिपो के सामनें एबी रोड मांगलिया इन्दौर सेसार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, प्व्ब् डिपो के सामनें एबी रोड मांगलिया इन्दौर निवासी अशोक पिता बद्रीलाल पुरोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 21 नवंबर 2017 को 00.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेल रोड चौराहा तेलीखेडा मंहू इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, गवली मोहल्ला गायकवाड इन्दौर निवासी मदन उर्फ भूरालाल पिता मांगीलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।