इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2014- छात्र संघ NSUI द्वारा कल दिनांक 09.07.14 बुधवार प्रातः 11.00 बजे से पी.एस.सी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पीएससी कार्यालय के आसपास निम्नलिखित स्थानों से वाहनों का आवगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा :-
1. डेली कॉलेज से पीएससी कार्यालय तक
2. जिला जेल से पीएससी कार्यालय तक
3. यातायात पार्क से पीएससी कार्यालय तक
4. मेडिकल होस्टल चौराहे से पीएससी कार्यालय तक
यातायात के सुचारू रूप से संचालन हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया जायेगा :-
1. मेडिकल हॉस्टल चौराहे से पीएससी कार्यालय तरफ जाने वाले वाहन होमगार्ड आफिस चौराहे से कृषि कॉलेज, पुलिस महानिरीक्षक, बंगला, डेली कॉलेज होते हुये आ जा सकेगे ।
2. जीपीओ से रेसीडेंसी होकर पी.एस.सी कार्यालय जाने वाले वाहन रेसीडेंसी से पानी की टंकी, गोल चौराहा होकर आ जा सकेंगे।
3. मूसाखेडी से व्हाईट चर्च आने वाले टाटा मैजिक/वेन, सिटी बस, व लोडिंग वाहन मूसाखेडी से पावर हाऊस टी, गोल चौराहा, आजाद नगर, नवलखा, जी.पी.ओ से एम.वाय.एच आ जा सकेंगे।
वाहन चालकों एवंआसपास के रहवासियों से अनुरोध है कि परिवर्तित मार्ग का प्रयोग कर यातायात के सुचारू संचालन में सहयोग प्रदान करें ।