इन्दौर-दिनांक 10 सितबंर 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक
इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 10 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी
वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए
कुल 59 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश
गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल
दिनांक 09 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने
की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 06 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 06 गैर जामानती, 03 गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट तामील
किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा
विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की
गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 कांे 18.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चैक नवलखा के
पास ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय, संजु , मनीस को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 270 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही
की गयी हैं
अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेषीपुरा
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 20.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मषाला के पास लालगली
परदेषीपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 512/2 मालवीय नगर निवासी लक्की
चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त
की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 155 खेत इंदौर से अवैध रूप
से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 124 नंदबाग कालेनी टिगिरिया बाणगंगा निवासी लक्ष्मण कंगाले को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त
की गई।
पुलिस थाना चंदननगर
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 12़.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब दरगाह के
पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 148 गली नं.02 निवासी नितिन षर्मा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा
कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के
आधार पर एलआईजी चैराहा सनी मंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें
हुए मिलें,
463 बेकरी गली पाटनीपुरा निवासी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र जाटव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध बांक जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेषीपुरा
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मील अनाज मंडी के
पास नीचे इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 302 कृस्णा बाग कालेानी एमआर
04 इंदौर निवासी
मिलन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के
आधार पर घुघरु वाले बाबा का बगीचा बजरंग नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 103 ष्याम नगर एन एक्स सुखलिया निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गयज्ञं
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल
दिनांक 09 सितबंर 2020 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के
आधार पर कनुप्रिया गेट के पास श्रमिक कालेनी एबी रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें/फिरतें हुए मिलें, झोपडी पट्टी ट्रेजरफन्टासी राऊ निवासी राजु डोडवा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर षारदा कन्या स्कुल के पास
बडागणपति इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, भोला उर्फ मनोहर मांेची
पीलिया खाल एलआरटभ् गोडाउन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजासन चैराहा मेन
रोड और बडा. कुआं पास नगीन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, गोकुल पिता प्रभुलाल
चैहान और जितेन्द्र सुनेरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू
जप्त किया गया
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा
कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 21.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा
धर्मषाला के पास अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, नीलेष पिता ओमप्रकाष
श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 22.40 बजें मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर तलावली चांदा से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, नीलेष तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे
एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ
का सेवन करते हुए मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोंगज
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल साईमंदिर
कंे पास पंचम की फेल इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सिध्देष्वर महादेव मंदिर
के पास अमित और साईमंदिर कंे पास पंचम की फेल निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री
जप्त की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर श्रीमाया हौटल के पास भारतीय स्टैट बैक के पास रोडं से अवैध मादक
पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 97सीएस 1 स्कीम नं 78 इन्दौर निवासी ताबिद
मस्ताने पिता रैनीराम मस्ताने और लुवेलीन पिता जोसलीन वार्न को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री
जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेषीपुरा
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के
पास और कुलकएर्णी का भट्टा नाकां से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए
मिलें, दीपक, मनोज को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री
जप्त की गई।
पुलिस थाना आजादनगर
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 499 षान्ति नगर चैराहा
मुसाखेडीं से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मनीस को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री
जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरदेव लाला का मंदिर
कण्डिलपुरा और षीतलेष्वर मंदिर के पासं पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन
करते हुए मिलें,
सत्यम और यष पटैल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने
वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 0.0 बजे मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सयाजी होटल के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए
मिलें, रवि पिता परमानंद
माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन
करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा
कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को , मुखबिर से मिलीं सूचना के
आधार पर महक वाटिका के पास और कब््र्राला के पास मुमताज बाग कालोनी से अवैध मादक
पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आदित्य और राज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेषीपुरा
द्वारा कल दिनांक 09 सितबंर 2020 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनी दंेवी कालेज के पास
से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सुमित को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री
जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी हैं।