इन्दौर - दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- शहर में वाहन चोरी की वारदात पर अंकुष लगाने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री मकरंद देउस्कर के निर्देषन में वाहन चोरी की धरपकड हेतु निर्देष जारी किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ व नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना बाणगंगा के थाना प्रभारी बीपीएस परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई व निर्देषानुसार कार्यवाही हेतु आदेषित किया गया। टीम में उपनिरीक्षक अर्जुनसिंह मुजालदेव, प्रआर. कैलाष मिश्रा, गजेन्द्रसिंह, आर. संतोष, घनष्याम तथा थाना हीरानगर के आर. मुकेष यादव थे।
थाना बाणगंगा की उपरोक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अरेरा कॉलोनी भोपाल के दिपांकर मंडल तथा भूपेष चोरी के वाहन विक्रय करने के इरादे से घूम रहे थे। जिन्हे बिना नंबर की विस्टा इंडिका गाडी में घूमते हुए एमआर-१० भोरासला पर रोका गया। पूछताछ की गई तो वाहन चोरी का होना पाया गया जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होने बताया कि ये अपने साथी दत्ता धोटे, सुधीर के साथ मिलकर चोरी करते थे, गोपाल मैकेनिक चाबी बनाने का काम करता था। जब गाडी बिक जाती थी तो इंटरनेट के माध्यम से मालिक का पता लगाकर उनकी गाडिया चुरा ले आते थे तथा खरीदने वालो को बताते थे कि सिजिंग की गाडी है । क्रय करने वालो से पूछकर कि किसके नाम से खरीदना है, मूल दस्तावेज बनाकर दे देते थे। इस कार्य को भूपेष राणे व दिपांकर मंडल बखूबी से करते थे। इस कार्य हेतु ये बिल जैसे जीवन मोटर्स भोपाल, आरएमजे मोटर्स भोपाल, वीन ऑटोमोबाईल्स महेन्द्रा के सेल लेटर ओरिजनल प्रिटेंड, टेम्परेरी रजिस्ट्रेषन, इन्षयोरेंस के पेपर, आरटीओ की सील, ऑटोमोबाईल की सील रखते थे तथा गाडियो की चाबियॉ भी काफी मात्रा में बरामद की है।
कार्यप्रणाली को देखते हुये यह स्पष्ट है कि इन चाबियो के द्वारा उक्त वाहनो की चोरी की जाती थी तथा खरीददार को सेल लेटर पर सील लगाकर कागजात दे देते थे तथा वह गाडी आरटीओ में भी रजिस्टर्ड हो जाती थी। इनके द्वारा काफी वाहन चोरी कर बेचे गये है। इनसे अभी तक कुल १० फोर व्हीलर वाहन जप्त किये गये है तथा आरोपी १. गोपाल पिता श्रीनिवास (३८) निवासी एच-१/२४ अरेरा कॉलोनी भोपाल, २. दिपांकर मंडल पिता दिपाकांती मंडल (३३) निवासी इ-८/९८ अरेरा कॉलोनी भोपाल, ३. भूपेष पिता सालिकराव राने (३६) निवासी सदर, ४. दत्ता धोटे पिता नामदेव राव (३८) निवासी इ-८/४७ अरेरा कॉलोनी भोपाल, एवं ५. सुधीर पिता चंद्रकांत आर्य (३५) निवासी ग्राम नावी तहसील मावल थाना फैजपुर जिला जलगॉव महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर कुल ५० लाख रूपये कीमत की गाडिया जप्त की गई है।
इनके द्वारा और भी वाहन चोरी कर महाराष्ट्र व हरदा तरफ बेचे गये है। इनसे अभी और भी चोरी के वाहन जप्त होने की प्रबल संभावना है, आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है। इस कार्य में आर. संतोष तथा आर. मुकेष यादव का सराहनीय योगदान रहा है।