इन्दौर- दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २०१० को १५.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चित्तोडा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए गौतमपुरा निवासी पीरू, जगदीष, भंवर, गोविंद, बलराम, जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०८ हजार ३५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २०१० को २१.४५ बजे माणिकबाग पुल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले जयदीप, हेमंत, विष्णु, राजेष तथा मनीष कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १७.५० बजे विषाल नगर बाणगंगा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कालू ठाकुर, पवन, राजू शर्मा, दिनेष तथा अनूपसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६५५ रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को ०५.३० बजे इंद्रा एकता नगर मूसाखेडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अषोक, विरेन्द्र तथा नरेन्द्र यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे राहुल गांधी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेष, बहादुरसिंह, गजराजसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १०.०० बजे आनंद चैम्बर हाथीपाला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शंकरलाल, रवि, कालू, हीरालाल, मोगली, कृष्णा, नितीन तथा वैद्यप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे टुमनी रोड ग्राम पोटलोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिनेष पिता बाबूसिंह तथा अनिल पिता बद्रीलाल पटेल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment