Tuesday, September 15, 2020

04 वर्षीय शिशु का नागपुर से अपहरण कर, इंदौर तथा दिल्ली के रास्ते नेपाल ले जाने वाला अपहणकर्ता, इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।

  

·        इंदौर से दिल्ली जाने के लिये बुक करा चुका था वोल्वो बस का टिकट, नागपुर से आज इंदौर पहुंचा था अपहरणकर्ता।

·        आरोपी के कब्जे से शिशु को किया दस्तयाब।

·        तिंगतौलिया नेपाल का रहने वाला है अपहरणकर्ता, काम के सिलसिले में आता है भारत।

·        आरम्भिक पूछताछ में सन्देह हुआ है कि आरोपी बच्चे को नेपाल में बेच सकता था।

·        बच्चे को दूध पिलाने के बहाने बुलाया होटल, मौका देखकर शिशु को ले भागा।

 

इंदौर - दिनांक 15 सितम्बर 2020- नागपुर पुलिस द्वारा दिनांक 15.09.2020 को पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र को सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति 04 वर्ष के मासूम का अपहरण कर इंदौर के रास्ते लेकर भाग रहा है। प्राप्त सूचना पर उमनि महोदय  द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को उपरोक्त अपहरणकर्ता की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

 

 क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने पतासाजी करते हुये आरोपी फारूख उर्फ बम्बईया खान पिता इब्राहिम खान उम्र 55 वर्ष मूल निवासी वार्ड नम्बर 13 विराटनगर, भूमि प्रशासन चौक तिंगतौलिया नेपाल हाल मुकाम: कोहिनूर होटल नागपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 04 वर्ष के मासूम बच्चे अदनान को दस्तयाब किया।

 

घटना का विवरण इस प्रकार है कि :

 

फिरदोस फातिमा पति शब्बीर खान उम्र 30 वर्ष नि मोटा ताजबाग दरबार मुख्य गेट  फुटपाथ शक्करदरा नागपुर, स्थायी पता पुर्णा जिला परभणी द्वारा शक्करदारा थाना नागपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने पति व बच्चों सहित फुटपाथ के आसपास रहती है जिसके बेटा अदनान उम्र करीबन 04 वर्ष को जबरन नामक व्यक्ति अपहरण कर के ले गया। अपहरण की रिपोर्ट की उक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में थाना शक्करदारा नागपुर में अपराध क्रमांक 433/20 धारा 363 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया ।

 

नागपुर पुलिस द्वारा आरोपी के संबंध में इंदौर पुलिस को सूचना दी गई जिसके रास्ते को ट्रेस करते हुये इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम ने आरेापी को ढक्कनवाला कुआं के पास इंदौर से धरदबोचा जिसके कब्जे से 04 वर्षीय शिशु को भी दस्तयाब किया। आरोपी वोल्वो बस से नागपुर से आया था तथा आज शाम की वोल्वो बस से दिल्ली के रास्ते नेपाल जाने वाला था।

 

आरोपी से की गई आरंभिक पूछताछ में शिशु को कहाँ ले जाता तथा क्यूँ अपहरण कर के लाया आदि तथ्य सन्देहास्पद है तथा क्या वह नेपाल जाकर शिशु को बेच देता? इस सम्बन्ध में नागपुर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर खुलासा करेगी। आरोपी वर्ष 1996 में नेपाल से काम के लिये भारत आया था तथा तबसे महाराष्ट्र के अधिकांश शहरों में जैसे मुंबई थाणे, पुणे, औरंगाबाद व नागपुर आदि जगहों पर काम के सिलसिले में रहा तथा हर साल छः माह में नेपाल जाता रहता था। आरोपी ने मुंबई में रहने के दौरान वर्ष 1998 में मुंबई की एक युवति से निकाह करना स्वीकार तथ बताया कि विवाह के छः माह उपरांत उसकी मौत हो गई थी। आरोपी लकड़ी पालिश का काम करता है जोकि काम के सिलसिले में नागपुर में होटल कोहिनूर में नौकरी करता था तथा वहां पर अपहृत शिशु के परिजनों से संपर्क में आया व पहले बच्चों को दूध, बिस्किट और टॉफी उनसे निकटता बढ़ाई तथा मौका पाकर  एक बच्चे का अपहरण कर नेपाल के लिए रातों रात भाग लिया।

आरोपी गांजे के नशा करने का भी आदी है। आरोपी के कब्जे से नगदी करीबन 15 हजार रूपये, दैनिक उपयोग की वस्तुुओं से भरा बैग तथा इंदौर से दिल्ली जाने के लिये बुक कराया गया टिकट बरामद हुआ है। आरोपी को पकड़कर शिशु को दस्तयाब कर क्राईम ब्रांच ने हिरासत में लिया है बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु नागपुर पुलिस को सूचित किया गया है जिसके आने पर आरोपी तथा शिशु को नागपुर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।



· चोरी की योजना बनाते हुये 04 सदस्यीय गिरोह क्राईम ब्रांच व थाना जूनी इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

 

·        माणिकबाग ब्रिज के नीचे पटरी किनारे शटर तोड़ने के औजार रखकर, चोरी की वारदात की फिराक में तैयार थी गिरोह।

 

·        आरेापियों से पूछताछ में थाना जूनी इंदौर की अनसुलझी चोरी की 01 वारदात का भी हुआ खुलासा।

 

·        आरोपियों से टाॅमी, पेंचकस, आरी ब्लेड व सरिया जैसे औजारों के अलावा पुरानी वारदात का मश्रुका भी बरामद।

 

इंदौर- दिनांक 15 सितंबर 2020 - क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सपंत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी के संबंध में सूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से खबर मिली थी कि मणिकबाग ब्रिज के पास कुछ लोग बैठकर चोरी की वारदात करने के लिये योजना बना रहे हैं।

 

            सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना जूनी इंदौर पुलिस को अवगत कराकर संयुक्त कार्यवाही करते हुये मणिकबाग ब्रिज के नीचे पटरी के पास घेरांबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा जोकि परस्पर चोरी करने की योजना बना रहे थे। पकड़े चारों आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. राहुल उर्फ छोटू पिता नंदकिशोर उम्र 30 वर्ष निवासी 434, बेकरी वाली गली पाटनीपुरा इंदौर 2. बबलू पिता किशन कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी मालवा मिल इंदौर 3. लोकेश उर्फ शुभम पिता सुनील मराठी उम्र 22 वर्ष निवासी नई बस्ती परदेशीपुरा इंदौर 4. नीलेश पिता ओमप्रकाश नाई उम्र 25 वर्ष निवासी पाटनीपुरा इंदौर का होना बताये।

            आरोपियों के कब्जे से चोरी करने की वारदात में दरवाजा खिड़की तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले औजार जैसे टाॅमी, पेंचकस, आरी ब्लेड, सरिया आदि बरामद हुये हैं। सभी आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षाा में लिया जाकर उनके विरूद्ध थाना जूनी इंदौर में अपराध क्रमांक 427/20 धारा 401 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

 

            आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी राहुल उर्फ छोटू ने एक अनसुलझी वारदात चोरी की वारदात का खुलासा किया। आरोपी राहुल ने थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 382/20 धारा 380 भादवि की वारदात का खुलासा करते हुये बताया कि उसने लाॅकडाउन के दौरान एक वृद्ध के घर में घुसकर मोबाईल फोन व नगदी चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से उक्त घटना का मश्रूका बरामद कर लिया गया है।

            आरोपी राहुल लगभग 12 वर्षो से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है जिस पर करीबन 01 दर्जन से भी अधिक अपराध चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, मारपीट, आर्म्स एक्ट व म0प्र0 सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध हैं।

            आरोपी नीलेश भी आपराधिक किस्म का है जिसके विरूद्ध करीबन 07 अपराध आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी एक्ट सहित चोरी के पंजीबद्ध है।








थाना व्दारकापुरी द्वारा भूमाफिया व 5000 हजार का ईनामी लिस्टेड बदमाश मौनू चौरसिया गिरफ्तार

 

पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में भूमि संबधी अपराधो मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी पुलिस अधिकारियो को बिशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) के मार्गदर्शन में श्री मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झौन-2), तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद अन्नपूर्णा अनुभाग इंदौर द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी डी व्ही.एस.नागर को निर्देशित किया गया था थाना व्दारकापुरी पर भूमि संबधी पंजीबद्ध अप क्र 499/19 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि मे फरार लिस्टेड बदमाश मोनू उर्फ अल्पेस पिता राम चन्द्र चौरसिया उम्र 29 साल नि 11 व्दारकापुरी इन्दौर जो घटना दिनांक से ही फरार था जिसके विरूध पूर्व से कई अपराध जैसे अवैध बसूली ,शराब के लिए पैसे मांगना तथा लोगो के घर मे घुसकर मारपीट करना जैसी कई गंम्भीर अपराध अलग- अलग थानो पर दर्ज है । लिस्टेड बदमाश मौनू चौरसिया क्षैत्र के लोगो को अपने विरूध रिपोर्ट करने पर उनको डराता धमकाता है । दूसरो की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप लाभ प्राप्त करने हैतु किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेचकर धोखाधडी करता है । लिस्टेड बदमाश मौनू चौरसिया का इतना आतंक है कि सामान्य पीडित लोग इसकी थाने पर रिपोर्ट करने मे घबराते है । यह बडे सुनयोजित ढंग से फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी भी प्लाट/ जमीन पर कबजा कर लेता है । आरोपी इतना शातिर है कि स्वयं को बीमार होने का नाटक करता है । जिसकी धरपकड कर गिरफ्तारी हैतु पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर पश्चिम व्दारा 5000 रूपये का नगद ईनाम भी घोषित किया था ।

          आरोपी मोनू चौरसिया ने कल दिनांक 13.09.2020 को अपने साथियो के साथ अवैध बसूली कर मारपीट का अपराध किया था जिस पर से थाना अन्नपूर्णा मे अपराध क्र. 338/2020 धारा 452, 327, 294, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया है । मामले को गम्भीरता से लेते हुए  नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद अन्नपूर्णा क्षैत्र इन्दौर के व्दारा अपने निर्देशन मे तत्काल टीम गठित कर अग्रिम कार्यवाही हैतु टीम को अलग अलग क्षैत्र मे रवाना किया गया ।बाद मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि लिस्टेड बदमाश मोनू उर्फ अल्पेस पिता राम चन्द्र चौरसिया उम्र 29 साल नि 11 व्दारकापुरी इन्दौर का अभी अपने घर पर छुपा हुआ है जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसे सदर अपराध मे गिर. किया जाकर जिला न्यायालय पेश किया जहां से लिस्टेड बदमाश मौनू चौरसिया का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया  । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरीक्षक डी व्ही.एस नागर ,उनि. सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय , आर 3346 शंशाक आर 3393 तनमय आर 3234 स्वदीप सिह की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है|



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 80 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 15 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


14 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन एवं 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 04 गैर जामानती, 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 कांे 0.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालदा कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नीलेश पिता अशोक यादव, अंकित पिता अशोक यादव, सत्यम पिता किशोर यादव, गजेंद्र पिता अमरसिंह, सोनू पिता किशोर यादव, परसराम पिता आनंद राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 100 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना और बलाई मोहल्ला खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 261 ममता कालोनी खजराना निवासी सलमान खान और 286 गली न 1 वलाई मोहल्ला इन्दौर निवासी रेशम बाई पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरव बाबा मंदिर के पास दुर्गा नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अभिषेक नगर निवासी भय्यु उर्फ सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 155 आईडिया मल्टी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 294 राज नगर सेक्टर बी निवासी मुकेश पिता धन्नालाल बहनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 71 जीरा फैक्ट्री इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चैराहा आम रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 4/1 देवनगर इन्दौर निवासी महेश पिता देवीलाल और 104 ईश्रवर नगर सुखलिया निवासी माधव पिता मनुलाल चैधरी पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर बडी ग्वालटोली के पास पलासिया इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 72/2 विनोबा नगर निवासी सुनील कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंशुल चैराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 42 ईश्वर नगर इन्दौर निवासी अजय जोगी नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चैराहा बाणगंगा से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, दौलतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 14 सितबंर 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें,  राजकुमार, जितेंद्र, जितेंद्र उर्फ कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे पृथक- पृथक अवैध चाकू जप्त कियंे गयंे।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।