इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना पंढरीनाथ क्षेत्र का कुखयात गुण्डा विजय उर्फ विजू काला पिता मणीलाल भाट (36) नि. 34/1 छत्रीबाग इन्दौर जो कुखयात अपराधी होकर वर्ष 2003 से आपराधिक जीवन व्यतीत कर रहा है इसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ, एम.जी.रोड, सराफा, छत्रीपुरा में डेढ दर्जन से अधीक अपराध पंजीबद्ध है। इसके सभी अपराधिक कृत्य विधिमान्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हैं आरोपी विजय उर्फ विजू काला पिता मणीलाल भाट (36) नि. 34/1 छत्रीबाग इन्दौर अपने अन्य आसमाजिक तत्वों को साथ रखकर साम्प्रदायिक रूप से अत्यधिक संवेंदनशील थाना पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, सराफा व एम.जी.रोड क्षेत्र में मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी कर अवैध वसुली, घर में घुसकर मारपीट करना, धारदार हथियारों से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाना, बलवा, अवैध हथियार रखना, हत्या का प्रयास, पत्थर बाजी करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांगना आदी जैसे आपराधिक कृत्य करते हुये लोक व्यवस्था भंग करने की कोद्गिाद्गा करता रहा है जिसके फलस्वरूप आमजनता के लोगों में हर समय इसका भय बना रहता है। जिसके फलस्वरूप थाना पंढरीनाथ पर इसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इसे नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेश द्विवेदी के मार्गदशन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 20 मार्च 2012 को श्रीमान् डी.एम महोदय के समक्ष रासुका पेश कर रासुका का वारंट प्राप्त किया गया। जिसे दिनांक 21 मार्च 2012 को गिरफ्तार कर रीवा जेल भेजा गया।
Wednesday, March 21, 2012
04 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
11 स्थाई, 78 गिरफ्तारी व 214 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 11 स्थाई, 78 गिरफ्तारी व 241 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2012- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार कुर्बान पहाड़ी दतोदा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अर्जुन, करण, ओमप्रकाद्गा, जितेन्द्र तथा रामचन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 3000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 21.30 बजे हाट मैदान महूं से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विनोद, गणेद्गा तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 19.30 बजे पंचम की फेल द्गिाव मंदिर के पास से सट्टे कीगतिविघि में लिप्त मिले गंगाराम पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 735 रूपयें नगदी तथा सट्टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 21.30 बजे हाट मैदान महूं से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विनोद, गणेद्गा तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 19.30 बजे पंचम की फेल द्गिाव मंदिर के पास से सट्टे कीगतिविघि में लिप्त मिले गंगाराम पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 735 रूपयें नगदी तथा सट्टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 02 गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2012- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 22.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पंचद्गाील नगर तिराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 71 अन्नपूर्णा नगर निवासी रवि पिता गुलाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 हजार रूपये कीमत की 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 20.30 बजे चन्द्रावती से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेद्गा पिता आनंदलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अंग्रेजी शराब तथा 06 बियर बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 20.30 बजे चन्द्रावती से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेद्गा पिता आनंदलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अंग्रेजी शराब तथा 06 बियर बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2011- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2012 को 14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हाल के पास से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 158 एफ राजनगर निवासी श्याम पिता कंवरलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 12 बोर देद्गाी कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)