इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 26 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 167 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
47 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 47 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 02 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडला बंगाली खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 26 बाबा फरीद नगर खजराना निवासी बफाती मंसूरी को पकडा गया। इसके कब्जे संे 1400 रूपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 15़.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हार आश्रम के पास रामबाग इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल, मोनु उर्फ जीतु को पकडा गया। इसके कब्जे संे 190 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शनि मंदिर के पास रामकृष्णबाग कालोनी खजराना निवासी बाबू जाटव और पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी कलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मित्रबंधु नगर चैराहा कनाडिया पर और माणिक बाग ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मित्रबंधु नगर इन्दौर निवासी राकेश सवनेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दिलीप बिजंवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6450 रूपयें कीमत की 12 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर और मैकेनिक नगर सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 94 त्रिवेणी नगर चितावद पालदा निवासी कमलेश पिता सुरपाल जामोद और 02 एकता नगर पानी की टंकी के पास इन्दौर निवासी रितिक पिता शैलेस पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3885 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 1.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 78 कांवेरी नगर इन्दौर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्टी भांग की दुकान के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुदामा नगर झोपड पट्टी इन्दौर निवासी अनिल सोलंकी पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2875 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बालोदा पंचायत मैदान थाना सांवेर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बालोदा तह सांवेर जिला सांवेर इन्दौर निवासी रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयंे कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा कंपनी यार्ड के सामनें एबी रोड मांगलिया थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, म न 62 गोमा की फेल थाना तुकोगंज इन्दौर निवासी नरेशचंद वर्मा और अनिल कागदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से आटो रिक्शा क्र एमपी 09 आर 4707 एवं 24225 रुपयंे कीमत की 60 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 01.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे ग्राम तिंछा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तिंछा निवासी राजेंद्र उर्फ भय्यु पिता हुकुम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 24770 रुपयंे कीमत की 60 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास ग्राम गढी थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गढी थाना खुडैल निवासी राकेश पिता बद्रीलाल रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुपयंे कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पलासिया पार चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पलासिया पार निवासी अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हवेली ढाबा के सामनें एबी रोड फोरलेन रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश, शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से वाहन क्र एमपी 12 सीए 0752 एवं 291180 रुपयंे कीमत की 180 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का संेवन करते हुए मिलें, मुकेश, रमेश, अजय गार्दे, गौरब को पकडा गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी देशी कलाली के सामनें से सार्वजनिक स्थान पर शराब का संेवन करते हुए मिलें, पंकज पिता भीमराव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांें 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली बडी ग्वालटोली के सामनें रोड पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, म न 78 बडी ग्वालटोली राधे बोरासी का मकान निवासी ललित उर्फ मोनु को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मदरहुड अस्पताल के पास एमआर 9 रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 58/3 गोमा की फेल मालवा मिल निवासी सौरभ पिता सुशील मीणा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांे 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा मदरसा के सामनें आम रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मो शहजाद को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांें 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार 219 ई डब्ल्यु एस मल्टी न्युयार्क सिटी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 219 ई डब्ल्यु एस मल्टी न्युयार्क सिटी निवासी जितेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांें 10.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजीनगर पुलिया के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, टपालघाटी खंडवा रोड निवासी योगेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास और निलकमज टाकिज के पीछे ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 845 नंदा नगर इन्दौर निवासी लोकेश यादव और रमेश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास विनोबा नगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 488 विनोबा नगर इन्दौर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 22/ए सडक के पास एडवर्ड स्कुल के पास परेदशीपुरा इन्दौर शुभम चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेडतवाल धर्मशाला के पास खाली इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गली न 3 धर्मशाला नगर इन्दौर निवासी अमृतराज मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।