Saturday, July 31, 2021

नकली/ज़हरीली शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस थाना जूनी इंदौर ने भी किया गिरफ्तार।

आरोपी के विरुद्ध की जा रही है रासुका की कार्यवाही

 

इंदौर -दिनांक 31 जुलाई 2021- दिनांक 30/07/2021 को फरियादी मनीष रिझवानी निवासी साधु वासवानी नगर इंदौर ने थाना जूनी इंदौर पर रिपोर्ट किया कि उसके भाई ने बटी सुधवानी निवासी पंचशील नगर इंदौर से एक बॉटल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की खरीदी थी, जिसे पीने के बाद उसके भाई तरूण का स्वास्थ्य खराब होने लगा और आँखों से दिखाई नहीं दे रहा है । बंटी ने उसके भाई को जहरीली शराब बेची है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर अप.क्र . 323/21 धारा 328 , 308 भादवि , 49 ए मप्र आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

            सूचना प्राप्त होते ही अति . पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 : श्री राजेश व्यास , नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल के साथ थाना प्रभारी जूनी इंदौर व थाना प्रभारी भँवरकुँआ की टीम द्वारा आरोपी बंटी सुधवानी पिता प्रहलाद राय सुधवानी उम्र 38 वर्ष निवासी पंचशील नगर इंदौर की तलाश कर उसे पकड़ा तथा बंटी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी सोनू पिता अर्जुनदास बरियानी उम्र 38 वर्ष निवासी 1041 , गांधी चौक द्वारकापुरी इंदौर एवं नवीन रमानी पिता सुगनचन्द्र रमानी उम्र 32 वर्ष निवासी 34 कालानी बाग देवास को बॉटल नकली रॉयल स्टैग शराब के साथ पकड़ा । बंटी ने पूछताछ पर जिमी असरानी कॉलोनी जूनी इंदौर तथा मनीष सुखवानी निवासी बुरहानपुर से नकली शराब खरीदकर , नवीन व सोनू के साथ मिलकर इंदौर में बेचना बताया । पुलिस अधीक्षक बुरहानुपर को सूचना देकर मनीष सुखवानी को बुरहानपुर में पकड़वाया गया है जिसे लेने एक टीम बुरहानपुर के लिए रवाना की गई है । जिमी की तलाश जारी है ।

           नकली शराब बेचकर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले अपराधी बंटी सुखवानी के विरूद्ध रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा रही है ।

· नकली शराब पिलाकर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले 2 बार संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 ·        बार के संचालकों को नकली शराब की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को भी लिया गिरफ्त में।

 

·        आरोपियों के विरुद्ध धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज एवं की जा रही है रासुका की कार्यवाही

 

इंदौर -दिनांक 31 जुलाई 2021- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25/07/2021 को थाना एरोड्रम पर शिशिर उर्फ छोटू चौधरी पिता ओम प्रकाश चौधरी निवासी स्कीम न . 51 इंदौर की अज्ञात कारणो से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था । जांच के दौरान मृतक का पीएम कराया गया तथा परिजन व दोस्तो के कथन लेख किए गए , जिन्होने अपने कथन में बताया कि शिशिर ने दिनांक 23/07/2021 को छोटा बांगडदा रोड स्थित पेराडाइज बार एवं क्लब में दोस्तो के साथ रॉयल स्टेग शराब पी थी तभी से उसकी तबीयत खराब हुई थी जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई तथा एक अन्य साथी रिंकु वर्मा का स्वास्थ्य भाई खराब होकर इलाजरत है । इसी क्रम में दिनांक 27/07/2021 को थाने पर सचिन पिता रमेशचन्द्र गुप्ता निवासी सुखदेव नगर इंदौर की   मृत्यु अज्ञात जहर से होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर मर्ग कायम कर मृतक सचिन गुप्ता का पीएम कराया गया । मृतक के परिजनो एवं दोस्तो के कथन लेख किए गए जिन्होने अपने कथन में बताया कि सचिन दिनांक 25/07/2021 को मरीमाता चौराहा स्थित सपना बार एण्ड रेसट्रोरेंट में बैठकर रॉयल स्टेग शराब पी थी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गड गई और दिनांक 27/07/2021 को उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस द्वारा मर्ग कायम करके मृतकों का पीएम कराया गया था । पीएम रिपोर्ट में मृतको की मौत का कारण संदिग्ध जहर होने के कारण FSL राऊ से मृतको के विसरा का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ परीक्षण कर रिपोर्ट देने हेतु अनुरोध किया गया था । मृतकों की विसरा रिपोर्ट में ईथाइल अल्कोहल व मिथाईल अल्कोहल पाए जाने से संदेह से परे यह प्रमाणित पाया गया कि पेराडाईज बार तथा सपना बार के संचालक द्वारा नकली शराब उक्त मृतकों को पिलाई गई , जिसके कारण ही उनकी मृत्यू हुई।  जिस पर मृतक शिशिर एवं सचिन की मर्ग जांच पर से अप.क्रं . 425/21 एवं 426/21 धारा 304,328 भादवि एवं 49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान दोनो बार संचालक को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो से अवैध व जहरीली रॉयल स्टेग शराब के संबंध में पूछताछ की गई। दोनो ने बताया कि वह अपने अन्य साथी प्रवीण पिता सत्यनारायण यादव निवासी- न्यू गोविंद कालोनी बाणगंगा एवं पंकज पिता धनप्रकाश सूर्यवंशी निवासी बाल्मीकी नगर बाणगंगा इंदौर से सस्ते दाम पर नकली शराब खरीदते थे । उक्त जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा दविश देकर प्रकरण में साथी आरोपी प्रवीण यादव व पंकज सूर्यवंशी को पकड़ा गया जिनसे नकली शराब के संबंध में पूछताछ करते राहुल उर्फ बंटी निवासी विदुर नगर से नकली शराब सस्ते दाम पर खरीदना बताया तथा राहुल उर्फ बंटी का मांधाता जिला खंडवा के कालिका प्रसाद से नकली शराब लेना बताया । सभी को दोनो अपराध में नामजद आरोपी बनाया गया है तथा अभी तक आरोपी 1. योगेश उर्फ योगी यादव 2.विकाश बरेडिया 3. प्रवीण यादव 4. पंकज सूर्यवंशी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है ।  नकली शराब बेचकर लोगो का जीवन लेने तथा संकट में डालने वाले आरोपियान 1. योगेश उर्फ योगी यादव 2.विकाश बरेडिया 3. प्रवीण यादव 4. पंकज सूर्यवंशी के विरूद्ध रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध रूप से नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम बेचने वाले चार तस्कर, क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे।

 

·     

·          आरोपियों के कब्जे से कुल 1185 अल्प्राजोलम टैबलेट जप्त ।

·          क्राइम ब्रांच व थाना एमआईजी की संयुक्त टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम

 

इंदौर - दिनांक 31 जुलाई  2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।

 

       क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की चार व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ युक्त नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम  टेबलेट लेकर अयोध्या पुरी कॉलोनी में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हैं जो किसी को बेचने की फिराक में है।  सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना एम.आई. जी. की टीम  संयुक्त कार्यवाही करते हुए  मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचे यहां पुलिस को देख आरोपी भागने लगे घेराबंदी कर पकड़ने पर

आरोपी का नाम पूछते 1.सरजील पिता परवेज अंसारी 90 श्रीनगर काकड़ इंदौर एमआईजी कॉलोनी इंदौर 2. शाहनवाज पिता अकरम अली 45 श्रीनगर काकड इंदौर एमआईजी कॉलोनी इंदौर 3. मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद शफीक 108 चंदू वाला रोड चंदन नगर इंदौर 4. शाहरुख खान पिता अब्दुल गफ्फार खान 62 ग्रीन पार्क कॉलोनी इंदौर की तलाशी लेते आरोपियों के पास से 1185 टेबलेट मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट पाई  गई l आरोपी से टेबलेट के संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।

 

     आरोपियो के कब्जे से कुल 1185 टेबलेट मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त कर, चारो आरोपियो के विरुध्द थाना एमआईजी जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 539/2021 धारा 8/22 स्वापक औषधी और मनप्रभावी अधीनियम (NDPS ACT )1985 का पंजीबध्द किया गया ।

      

  आरोपी कहा से मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट लिया करते थे तथा किन किन को सप्लाय किया करते थे, इस संबंध मे  पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 214 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 31 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 214 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

94 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 94 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


07 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 07 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलाब बाग पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड और महालक्ष्मी नगर नरिमन पांईट चौराहें के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, म न 42 गणराज नगर थाना खजराना निवासी आशीष सेन उर्फ मोनु और 55. 56 तुलसी काम्पलेकस परदेशीपुरा निवासी तुलसीराम बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 470 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 29 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 488 के सामनें लाला का बगीचा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 488 के सामनें लाला का बगीचा इन्दौर निवासी रामेश्वर पिता छोटेलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सचिन, सुनिता, अनिल, अर्पित सोलंकी, श्यामु बाई, सुशीला पटेल, ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास ग्राम मांचल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम माचला थाना तेजाजी नगर इन्दौर निवासी राहुल मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रुपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सपना पति महेश और महेश जाटव और शिवलाल पिता सिद्धनाथ जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, कपिल, शशिबाई, राकेश, पवन, अमन उर्फ बोरिंग, सोनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 521 खातीवाला टेंक इन्दौर निवासी राकेश पिता कैलाश कनाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 350 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, जगदीश, विकास पिता बाबूलाल चौहान, रेखा जाटवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 19.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 414 ऋषि विहार कालोनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 414 ऋषि विहार कालोनी इन्दौर निवासी राकेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1530 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युवराज किराना स्टोर के सामनें नई आबादी हातोद इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, शिव, जीवन, नरेंद्र, प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 15.10 बजें,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम धन्नड मेंन रोड शिव गुमटी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम धन्नड निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, पिंटु मालविय, संदीप जायसवाल, महादेव कोचले, जितेंद्र देशमुख, विजेंद्र यादव, ललित यादव, मनोज वामनकर, राहुल यादव, लखन तोमर, प्रवीण कोमर, मुलायम सिंह गौर को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल के पास शांति पथ रोड और पत्थर गोदाम कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 864 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी निलेश रायकवार और 853 बाणगंगा निवासी भुपेंद्र कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 25 इलियास कालोनी खजराना इन्दौर निवासी अकरम उर्फ चिट्कु और 35 ताज नगर इन्दौर निवासी अकरम खान और मकान न 10 बाबा फरीद नगर निवासी मो इकरामुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, नगर निगम क्वाटर निवासी मनोज उर्फ पीलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें  0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 310 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी कांहा डामोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली बस स्टेंशन ब्रीज के नीचें सुलभ काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 7/1 भवानी नगर कैलाश सोलंकी का मकान बाणगंगा निवासी महेश पिता गणेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री के अंदर मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 95 ऋषि पैलेस इन्दौर निवासी पप्पु तायडें उर्फ शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा चौराहा मंहु इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, सीतलेश्वर मंदिर के पास सात रास्ता मंहु निवासी दीशांत चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई सडक स्कीम न 78 इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जयेश और जितेंद्र पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, चेतन वर्मा, दीपक, निखिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खाली जगह खजराना इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सुधांसु उर्फ शनि पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, किशोर मेहर, गोवर्धन विश्वकर्मा, राजा ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मो जावेद पिता मो सफी, सचिन पिता हुकुमचंद्र करोसिया, इमरान पिता अलाउद्दीन, मुख्तियार पिता बशीर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी सर्विस रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गुलाब बाग कालोनी महंु निवासी एजाज उर्फ एजु पिता अनवर हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।