इन्दौर -दिनांक 21 जून 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में गुंडागर्दी व मारपीट के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देद्गिात किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व निरीक्षक पी एस कनौजे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्टा लेकर भंवरकुआ थाना क्षेैत्र में घूम रहा है। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम विक्की पिता ताराचंद्र यादव (27) निवासी 380 बालदा कालोनी इंदौर का होना बताया । विक्की से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना भंवरकुआ के किंगस पार्क होटल में मारपीट करना बताया एंव घटना दिनांक से उक्त अपराध में फरार होना बताया। विक्की वर्तमान में थाना छत्रीपुरा से जिलाबदर होकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेद्गा की अवहेलना कर इंदौर में घूमकर अपराध कर रहा थाजिसके पास एक रिवाल्वर मय 02 जिंदा कारतूस पायी गयी। आरोपी पूर्व में थाना संयोगितागंज में चेन स्नेचिंग के अपराध में बंद हो चुका है। आरोपी पर पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट जैसे कुल 26 अपराध पंजीब़़द्ध है। आरोपी थाना छत्रीपुरा का कुखयात बदमाद्गा है । आरोपी विक्की को टीम द्वारा भंवरकुंआ पुलिस की मदद से पकडकर पूछताछ की जा रही है, अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। जो कार्यवाही थाना भंवरकुंआ द्वारा की जा रही है ।
आरोपी को पकडने में टीम के नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, जितेंद्र सेन, अजीत यादव, भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।