Saturday, February 3, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा किया गया ''सम्मान-सुरक्षा स्वरक्षा'' संवाद कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में आज दिनाक 3.02.18 को पुलिस थाना राजेंद्र नगर, परदेशीपुरा व सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत में, मध्यप्रदेश शासन महिला सशक्तिकरण एवं इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के ''सम्मान-सुरक्षा स्वरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोंजन किया गय। जिसमें महिलाओं को महिला कानून, महिला एवं बालिकाओं के संबंध में थानें की कार्यप्रणाली व पुलिस की मदद कैसे ली जायें जानकारी दी गई।
    उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत  पुलिस थाना राजेंद्र नगर परिसर में करीब 250-300 महिलाएं, बालिकायें व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित हुए। जिसमें परियोजन अधिकारी शहर क्रमांक 2 श्री सतीश कुमार गंगराडे, महिला बाल विकास इन्दौर श्रीमती लता जोशी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी डाक्टर आनंद नेमा एवं थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह के साथ संवाद किया गया।  
इसी प्रकार पुलिस थाना परदेशीपुरा पर महिला बाल विकास व परियोजना अधिकारी एवं महिला डेस्क के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रमका आयोजन किया गया। 
         इसी कड़ी में पुलिस थाना सदर बाजार क्षेंत्रांतर्गत एक स्कूल मेंमहिला बाल विकास अधिकारी, थाना प्रभारी सदर बाजार आर. के. सिंह व पुलिस स्टाफ द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
          उक्त संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों व थानें की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया साथ ही, महिला अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस की सहायता किस प्रकार की एवं ली जा सकती है, इसके बारें मे चर्चा की गई। महिला बाल विकास अधिकारियों द्वारा महिला एवं बालिकाओं को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारें मे जानकारी दी गई एवं महिलाओं से संबधित कानूनों के बारें मे बताया गया। आंगनवाडी की सुविधा व इन सुविधा के उपयोग के बारें मे भी जानकारी दी गई। प्रतिभागियों द्वारा इस कार्यक्रम मे उपस्थित होकर अपनें से सबंधित अनेक जानकारी प्राप्त की एवं इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। इन्दौर पुलिस द्वारा समस-समय पर महिलाओं से संबधित कार्यक्रम का आयोजन कर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।




पुलिस थाना हातोद के शातिर बदमाश मनोहर रणवासी के विरूद्व रासुका की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हातोद द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश मनोहर पिता इन्दरमल रणवासी उम्र 33 साल नि. मेन गेट हातोद इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
                आरोपी मनोहर पुलिस थाना हातोद का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, मनोज परमार की गैंग का गुर्गा है जो लगातार वर्ष 2010 से लूट, बलात्कार, महिलाओ के साथ छेडखानी, धारदार हथियारो से लैश होकर घर मे घुसकर मारपीट करना आदि अपराध घटित करता चला आ रहा था, जिससे आमजनता मे भय व्यापत हो गया था। उसने कस्बा हातोद की एक लडकी को परेशान करने लगा था तथा शादी नही करने पर उस पर बार-बार एसिड अटैक करने कीधमकी दे रहा था। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री अखिलेश रेनवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद श्रीमती सविता चौधरी व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी मनोहर रणवासी को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी मनोहर रणवासी को पुलिस थाना हातोद द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद श्रीमती सविता चौधरी, उनि. पी.एल.शर्मा, सउनि. नगेन्द्रसिंह भदौरिया, आर 3540 सत्यदेव कटारे की भूमिका सराहनीय रही ।

अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले तीन शातिर बदमाश, पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल व कट्‌टे सहित 07 अवैध हथियार एवं 06 कारतूस बरामद गिरोह का सरगना चांद खा, नागदा जक्शन का है सूचीबद्ध बदमाश



इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अवैध हथियार की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू एवं अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैध शस्त्र की खरीद फरोखत करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को 7 अवैध हथियारों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वार मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण ईलाकों में देशी कट्टे /पिस्टल की खरीद-फरोक्त होने की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी बेटमा के के नेतृत्व में टीम द्वारा इस संबंध में और जानकारी एकत्रित की गयी। जिस पर आज दिनांक 03/02/2018 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नागदा जक्शन जिला उज्जैन का शातिर बदमाश अपने साथी रितेश जैन के साथ अवैध हथियार पिस्टल व देशी कट्टे मय कारतूस के बेचने के लिये देपालपुर रोड दरगाह के पास खडा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दोनों आरोपीयान 1. चांद खां पिता बशीर खां उम्र 45 साल निवासी जी ब्लॉक टापरी बिरला ग्राम नागदा हाल ग्रीड रोड बेटमा को पकड़ा गया, जिसके कब्जे 01 पिस्टल, 04 देशी कट्टे  तथा 03 जिंदा कारतूस बरामद किये गये तथा आरोपी रितेश जैन पिता सुजानमल जैन उम्र 28 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास नागदा से 01 पिस्टल 02 जिंदा कारतूस जप्त कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के आधार पर खरीददार शैलु उर्फ राजविजय पिता राजेश वर्मा जाति बरगुंडा उम्र 26 साल नि.खटिक मोहल्ला बेटमा से 01 देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर का जप्त किया गया।
प्राथमिक पुछताछ मे यह ज्ञात हुआ है कि इनको पिस्टल रईस नायता निवासी नागदा सप्लाय करता था, जो कि वहां का शातिर बदमाश है व अवैध हथियार का सप्लायर है, इससे ही यह लोग जुडे हुए है साथ ही अवैध शराब का भी धंधा भी इनके द्वारा किया जाता है। पुलिस द्वारा तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर, इनके अन्य साथियों के बारें में पूछताछ की जावेगी, जिसमें इनसे और भी अवैध शस्त्र बरामद होने की संभावना है।
गिरोह का सरगना आरोपी चांद खां, नागदा जिला उज्जैन का शातिर बदमाश है, जिस पर थाना नागदा व बिड़ला ग्राम में कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा ये थाना एजेके जिला उज्जैन का स्थायी वारंटी भी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा सियाराम सिंह गुर्जर, उनि.राजाराम मालवीय, सउनि.यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर.344 श्रवणसिंह, प्रआर.2418 मुकेश नागर, आर. 2190 योगेश, आर.2924 राजेश, आर.3000 ज्ञानेन्द्र, आर.3785 कमलेश की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 41 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52 आरोपियों, इस प्रकार कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2018-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 कों 01.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फिगंर फेक्ट्री के पीछे कनाडिया रोड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मंतोष पिता चेनसिंह वर्मा, तेरसिंह पिता भावसिंह भुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धजुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी नाले के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कृष्णबाग कालोनी बर्फानी धाम के पास इंदौर निवासी अतुलप पिता रामकिशन निसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामने इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 184 गणेश धाम स्किम न. 140 पावर हाउस के सामनें इंदौर निवासी मोईन पिता तनवर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 21.15बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एस 4 स्कीम न 78 मे दुकानो के सामनें लसुडिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, म.न. 61 ईश्वर नगर थाना हीरानगर इन्दौर निवासी अनिकेत पिता सुनील बनपुरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनि मंदिर के पास पाटनीपुरा मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली न 2 नन्दा नगर इन्दौर निवासी राजा पिता रामदास कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 62                                                                                    जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2018-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बडी कलमेर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजू पिता लक्ष्मण राव, सुरेश पिता रामाजी, हमीद पिता पुम्बा, महेश पिता गजराज कलाल, आशीष पिता सीताराम, योगेश पिता कैलाश, योगांतर पिता विनोद, दीपक पिता कमल, सजंयपिता मुकेश, कमल पिता पुनमचंद, राजू पिता लक्ष्मण, रोहन पिता दिनेश यादव, महेंद्र पिता निर्भय सिंह, अंसार पिता मंसुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 396000 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के नीचे त्रिवेणी नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 75 त्रिवेणी नगर चितावद इन्दौर निवासी रामा उर्फ रामबाबू पिता भैयालाल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबली नगर मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 71 गरीब नवाज कालोनी इन्दौर निवासी अमित पिता मुलचंद राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।     
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भगौरा तालाब के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भगौरा इन्दौर निवासी सुरेश पिता जयराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2018 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुल्लाखेडी फाटा ब्रीज के पास बायपास रोड मांगलिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अमन उर्फ अजबसिंह और नरेद्र पिता केशरंिसह इन्दौर निवासी सुरेश पिता जयराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टाटा स्टील चौराहा के पास कालकामाता मंदिर के साईड में इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 61 रामबली नगर इंदौर निवासी जितेंद्र पिता पप्पु पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।