Monday, March 21, 2011

गांजे सहित जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार, ०२ किलोग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद

इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १५३ हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर निवासी मोनू पिता सुधाकर राव मराठा के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट तथा १४ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
           पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २० मार्च २०११ को  ०२.२० बजे पंचकुईया श्रीराम मंदिर के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी मोनू मराठा को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०२ किलोग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद किया गया।
            पुलिस मल्हारगंज द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी मोनू मराठा एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत २५ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक २९ दिसम्बर २०१० से ०३ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में पाया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी मोनू पिता सुधाकर राव मराठा निवासी हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट तथा १४ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन, ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ गिरफ्तारी व ०९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०१ गिरफ्तारी व ०९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ३१ गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर नगर गली नं. ८ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्रवीण, मनोज, दीपक, नरेन्द्र तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०२.२५ बजे परदेषीपुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजय, दिनेष तथा धीरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १३.२० बजे साउथ यषवंतगंज के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, मोहम्मद इमरान, पंकज, सुमीत, दीपक तथा रईस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७९५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०१.१५ बजे पुष्पनगर के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राकेष, राजेष, लेखराज तथा हरिओम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १३.४५ बजे रेल्वे कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मन्नू, भारत, दिनेष, पंकज, लक्ष्मण, संजय, दीपक, रवि, मोली, समीर तथा राजेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८८० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         इसी प्रकार पुलिस महूॅ द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को २०.१० बजे १०८४ मोती चौक महूॅ से क्रिकेट का सट्टा लेते यही के रहने वाले मनीष पिता पुरूषोत्तम अग्रवाल तथा कोयला बाखल निवासी राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक टीवी, एक मोबाईल, १०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए १६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम वसाधरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेष पिता भगवान कलोता (२५) तथा इंदर पिता बद्रीलाल कलोता (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९ हजार ८०० रूपए कीमत की २४ पेटी देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को संयोगितागंज थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले शुक्ला नगर इंदौर निवासी सतीष पिता जगदीष कोरी (२३), कलाली मोहल्ला निवासी राजा पिता चांदमल सिलावट (२४), पवार नगर निवासी रामनाथ पिता बिंदूजी (५२), षिवनगर निवासी मनोज पिता अमरसिंह (१८), आजाद नगर निवासी श्यामाबाई पति फूलचंद सिलावट (७०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८४० रूपये कीमत की ८९ क्वाटर तथा ६३ लीटर देषी शराब बरामद की गई। ।
                  पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को २१.३४ बजे कुम्हारखाडी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रामदुलारे पिता बाबूलाल यादव (५५) तथा अजय पिता प्रितमसिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १३.३० बजे पाटलियापुरा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता देवीसिंह (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०५ हजार ७६० रूपए कीमत की १४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १०.३० बजे रंगवासा कलाली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुमन पिता जगराजसिंह (२३) तथा करवासा निवासी देवीलाल पिता ओंकारलाल राठौर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०५० रूपए कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
               पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ११.१५ बजे ग्राम बनाडिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विनोद पिता भूरेलाल भोई (२५) तथा राजाराम पिता मांगीलाल (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपए कीमत की ५१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १७.३० बजे ग्राम नालरिया फांटा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले श्रवण पिता रामलाल (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १४.१० बजे व्हीआईपी ढाबा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले न्यू सियागंज कोटगली इंदौर निवासी राहुल पिता राजेष साहू (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १८.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू पार्क रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पेनजान कॉलोनी इंदौर  (२१) तथा जूनी इंदौर निवासी राजू पिता हीरालाल चौहान (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २०.३० बजे सुखलिया तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेषधाम कॉलोनी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता मंगलसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ११.३० बजे ग्राम पालिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता षिवराम खाती (३९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को १०.१० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेड निवासी धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।