इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १५३ हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर निवासी मोनू पिता सुधाकर राव मराठा के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट तथा १४ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०२.२० बजे पंचकुईया श्रीराम मंदिर के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी मोनू मराठा को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०२ किलोग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद किया गया।
पुलिस मल्हारगंज द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी मोनू मराठा एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत २५ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक २९ दिसम्बर २०१० से ०३ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में पाया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी मोनू पिता सुधाकर राव मराठा निवासी हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट तथा १४ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।