इन्दौर
24 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जून 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
12
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23
जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 09गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2017 को
04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 79
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23
जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झण्डा चौक भमौरी एवं स्वर्णबाग
कालोनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मनीष कौशल पिता
मानसिंह कौशल, अंकित पिता अमरसिंह चौहान, शेख
नवाब पिता शफीउद्दीन तथा विक्रम पिता कमलसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 2170 रूपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23
जून 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खालसा चौक निरंजनपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1
लाहिया कालोनी कबीटखेड़ी इन्दौर निवासी गोलू उर्फ तुलाराम हटीला को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60
लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 02.20
बजें, एनटीसी ग्राउण्ड भेरू बाबा मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, 1067/16 नंदा नगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 10000 रूपयें कीमत की 61 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23
जून 2017 को 20.00 बजें, रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, चांदनी चौक रंगवासा राऊ निवासी कलाबाई पति
छोटेलला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक
23 जून 2017 को 13.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गोल स्कूल मैदान नंदानगर एवं यशोदा गेट के पास जनता
क्वार्टर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 208/3 नंदा नगर इंदौर
निवासी सिद्धार्थ पिता अखिलेश श्रीवास तथा गली नं.2 नंदा नगर इंदौर
निवासी राजा पिता रामदास कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः
एक चाकू तथा एक देशी कट्टा मय राउंड के जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
24 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जून 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
14
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23
जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10
गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2017 को
10 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी व 100 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23
जून 2017 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मंत्री नगर बेटमा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, महेश
पिता हीरालाल माली, महेश पिता रेकचंद गवली, निहालसिंह पिता
छोटेसिंह गवली, सतीश पिता राधेश्याम चौधरी, नितिन
पितासुंदरलाल जैन, ईशान उर्फ टक्कू पिता सुभाषचंद्र जैन तथा
रविन्द्र पिता सुभाषचंद्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11330
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
23 जून 2017 को 16.30 बजे, नीलकंठ
कालोनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, पार्क रोड़ वल्लभ
नगर इंदौर निवासी अनूप कुमार पिता अमीरचंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से नगदी एवं सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जून 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23
जून 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नयापुरा रोड़ ओसरूद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम ओसरूद
निवासी धन्नाजी पिता रामाजी कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 18.30
बजें, बन्टी का ढाबा बायपास रोड़ मांगलिया से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये
मिलें, 149 लवकुश कालोनी मांगलिया इंदौर निवासी बन्टी उर्फ अखिलेश पिता बाबूलाल
मंडोरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 जून
2017 को 20.00 बजें, नई आबादी ग्राम कुडाना से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, नई आबादी ग्राम कुड़ाना सांवेर निवासी परमानंद
पिता मांगीलाल गांगुली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।