Saturday, June 24, 2017

अवैध जुआ खेलते हुए 06 आरोपी, क्राइम ब्रॉच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर व आसपास के क्षेत्रों में चल रहे, सट्‌टे एवं जुऑ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को सट्‌टा एवं जुऑ पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
                                उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच द्वारा सट्‌टे व जुए पर कार्यवाही करने के लिये पुलिस टीम का गठन कर निर्देश दिये गये। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुए कि इंदौर शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र में सट्‌टे एवं जुऑॅ की अवैध गतिविधिया संचालित हो रही है। अपराध शाखा एवं थाना हीरानगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. अमरजीत पिता संतोष सिंह उम्र 50 साल नि. 9/06 विजय नगर इंदौर, 2. शैलेन्द्र पिता ब्रदीनाथ चौकसे उम्र 47 साल पता कारस देव नगर हीरा नगर इंदौर, 3. राजेन्द्र पिता बालचंद्रजायसवाल 146/10 उम्र 50 साल  नि. 146/10  नंदा नगर परदेशीपुरा इंदौर, 4. मुकेश पिता नन्ने सिंह चौहान उम्र 41 साल नि. 904/9 नंदा नगर इंदौर, 5. मनोज सावले पिता प्रभाकर सावले उम्र 38 साल नि. इंदौर, 6. सुधीर पिता शंकर लाल दुबे उम्र 42 साल नि. 877/6 ओम विहार एयरपोर्ट रोड इंदौर को पुलिस टीम द्वारा जुए के अड्डे से 41,000 रुपये, 08 मोबाइल एवं तीन ताश की गड़डी मौके से जप्त किये गये। उक्त आरोपीगण फ्लैट मालिक मुकेश बुंदेला नि. बजरंग कॉलोनी के फ्लैट पर जुआं खेलते पकड़े गए है। सभी आरोपी प्रोपर्टी बोक्रर एवं  आरोपी राजेन्द्र पिता बालचंद्र जायसवाल जो कि पूर्व में थाना खजराना में गणेशपुरी सट्टा संचालित करते हुए पकड़ा जा चुका है। जिस पर थाना खजराना में भी सट्टटा की कार्यवाही की गई है। उक्त फ्लैट 301 खुशबू एवेन्यू हीरानगर थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ की जाकर पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने उक्त फ्लैट मुकेश बुंदेला जुआं खेलने के लिए लिया हैंया फिर मुकेश बुंदेला स्वयं अपने फ्लैट पर जुआं संचालित करवाता है। पता चलने पर फ्लैट मालिक के खिलाफ भी उचित एंव वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

शहर में चल रहे अवैध जुएं एवं सट्टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

चोरल क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मैं




इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017-शहर के थाना सिमरोल क्षेत्रांतर्गत आने वाली चौरल चौकी की कटी घाटी मे हुये अंधे कत्ल की पतारशी कर घटना का पदार्फाश कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दिये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री युसुफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक सुरक्षा/प्रो. श्री प्रशांत चौबे को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा तथा थाना प्रभारी अपराध शाखा को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
                                                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना सिमरोल पुलिस द्वारा सयुक्त टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुये, घटना मे अज्ञात मृतक की शिनाखत करवाई गई जिसमे अज्ञात मृतक की पहचान सचिन हरिया पिता दुर्गा प्रसाद हरिया उम्र करीब 26 वर्ष नि. नेहरू नगर गली न. 02 एम आई जी इंदौर के रुप मे की गई। घटना स्थल की बारिकी से जॉच करने पर वही पास मे शराब के क्वाटर भी पडे मिलें। इससे स्पष्ट हुआ कि मृतक घटना स्थल पर किसी परिचित के साथ ही आया था। पुलिस टीम द्वारा मृतक सचिन हरिया की गतिविधियॉ एवं मित्र की जानकारी प्राप्त करने पर पता चला की मृतक सचिन हंस ट्रेवल्स की बस मे इंदौर से नासिक कन्डक्टरी करता था। साथ ही लोगों को ब्याज पर उधार रुपये देता था। साथ ही यह भी पता चला कि मृतक शराब का आदि था, तो मृतक के पुराने मोहल्ले के ऐसे परिचतों की तलाश की गई जो शराब पीते हैं। पुलिस टीम द्वारा जॉच करने पर पता चला कि जिस दिनांक को मृतक के गुम होने की जानकारी प्राप्त हुई उसी दिन से राहुल तिरोले भी घर पर नही था। घरवालों तथा निवास के आसपास वालों से पूछने पर पता चला कि वह मोटर साईकल से कहीं गया था, उसके बाद वह 22.6.17 को घर आया था। उसके हाथ में चोट लगी होकर पट्टी बंधी थी। इससे शक मृतक सचिन के दोस्त राहुल पिता बाबुलाल तिरोले उम्र 27 साल निवासी सेठी सम्बद नगर थाना विजय नगर पर और अधिक बड गया। मृतक का साथी रहा राहुल भी घटना दिनाक के बाद से गायब था। शंका के आधार पर राहुल तिरोले को हिरासत मे लिया गया व पुछताछ करने पर उसने मृतक सचिन हरिया की चाकू से शरीर पर व गर्दन, सिर तथा सने मे घोप कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक भी पूर्व मे आरोपी के मोहल्ले मे रहता था तथा दोनो मे अच्छी दोस्ती थी। आरोपी के साथ मृतक का रूपयों का लेन देन था मृतक व्दारा दिये उधार रूपये लोटाने के बाद भी और अधिक रूपये की माँग आरोपी से कि जाती थी जिस कारण से आरोपी मृतक से परेशान था। दिनांक 17.06.17 को हत्या करने की योजना बनाई तथा योजनाअनुसार आरोपी राहुल तिरोले मृतक को फोन से सम्पर्क कर रूपये देने के बहाने अपनी बाईक हिरो कम्पनी की आई स्मार्ट मोटर साईकल जिसका न. एमपी 09 क्यूजे 9376 पर चोईथराम मंडी चौराहे से बैठाकर चौकी चोरल कटी घाटी घटना स्थल ले गया शाम करीब 6:07 बजे आरोपी राहुल तिरोले व मृतक के व्दारा जम कर शराब पी गई व वही पर मृतक व्दारा पैसो की माँग करने पर आरोपी व्दारा अपने पास रखे चाकू से मृतक के ऊपर हमला कर चोट कारित की गई जिस चोटो के कारण सचिन हरिया की मृत्यू हो गई। दोनो की घटना स्थल पर हाथापाई मे अरोपी के दाहिने हाथ की हथेली पर चाकू की चोट आई। तथा आरोपी राहुल ने मृतक सचिन को बैठक के दौरान अपनी लाल रंग की शर्ट दे दी थी तथा मृतक की शर्ट स्वंय पहन ली थी जो की आरोपी राहुल से बरामद की गई है।

                                                उक्त घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर के द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
                       

                        

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 24 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 09गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2017 को 04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झण्डा चौक भमौरी एवं स्वर्णबाग कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मनीष कौशल पिता मानसिंह कौशल, अंकित पिता अमरसिंह चौहान, शेख नवाब पिता शफीउद्‌दीन तथा विक्रम पिता कमलसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2170 रूपयें नगदी एवं सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरंजनपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1 लाहिया कालोनी कबीटखेड़ी इन्दौर निवासी गोलू उर्फ तुलाराम हटीला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 02.20 बजें, एनटीसी ग्राउण्ड भेरू बाबा मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1067/16 नंदा नगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10000 रूपयें कीमत की 61 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 20.00 बजें, रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चांदनी चौक रंगवासा राऊ निवासी कलाबाई पति छोटेलला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल स्कूल मैदान नंदानगर एवं यशोदा गेट के पास जनता क्वार्टर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 208/3 नंदा नगर इंदौर निवासी सिद्धार्थ पिता अखिलेश श्रीवास तथा गली नं.2 नंदा नगर इंदौर निवासी राजा पिता रामदास कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू तथा एक देशी कट्‌टा मय राउंड के जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 24 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2017 को 10 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी व 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंत्री नगर बेटमा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, महेश पिता हीरालाल माली, महेश पिता रेकचंद गवली, निहालसिंह पिता छोटेसिंह गवली, सतीश पिता राधेश्याम चौधरी, नितिन पितासुंदरलाल जैन, ईशान उर्फ टक्कू पिता सुभाषचंद्र जैन तथा रविन्द्र पिता सुभाषचंद्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11330 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 16.30 बजे, नीलकंठ कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, पार्क रोड़ वल्लभ नगर इंदौर निवासी अनूप कुमार पिता अमीरचंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी एवं सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रोड़ ओसरूद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम ओसरूद निवासी धन्नाजी पिता रामाजी कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 18.30 बजें, बन्टी का ढाबा बायपास रोड़ मांगलिया से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये मिलें, 149 लवकुश कालोनी मांगलिया इंदौर निवासी बन्टी उर्फ अखिलेश पिता बाबूलाल मंडोरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2017 को 20.00 बजें, नई आबादी ग्राम कुडाना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आबादी ग्राम कुड़ाना सांवेर निवासी परमानंद पिता मांगीलाल गांगुली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।