इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि एच पी कंपनी के युवराज गौरव, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई मनोहर से मिले जिन्होने अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री मनोज कुमार राय व उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देशित किया कि मार्केट में एच कंपनी के नकली टोनर बहुतायात में बिक रहे हैं। जिसकी पतारसी के लिए उनि महेन्द्रसिंह परमार एवं उनकी टीम आर. रामपाल, मनोज राठौर, देवेन्द्रसिंह परिहार, रामप्रकाश वाजपेयी, प्रेमचंद्र प्रजापति को लगाया। टीम द्वारा एचपी कंपनी की ईजीपीआर इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ पतारसी कर एफिशियंट कम्प्यूटर, प्रोप्रायटर साकेत पिता किशनलाल मौर्य नि-फडनीस काम्पलेक्स, एमजीरोड स्थित दुकान पर थाना सेन्टल कोतवाली के उनि कनेश के सहयोग से दबिश दी गई। जहॉ पर एच पी कंपनी के नकली टोनर के छह बक्शे तथा कच्चा माल करीबन तीन लाख रूपए का जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सेन्ट्रल कोतवाली के सुपूर्द किया गया।
Tuesday, March 20, 2012
चैन स्नैचिंग करने वाला शातिर आरोपी पकड़ाया
इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राच ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया था। इस दौरान श्री मनोज कुमार राय को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बाणगंगा क्षेत्र का बदमाश गोलु उर्फ महेश मोटर सायकल से चैन स्नैचिंग की वारदात कर रहा है, आरोपी को पकड़ने के लिये अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में निरीक्षक जे जी चौकसे की टीम के प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, आर. राजभान, ओंकार शुक्ला, महेन्द्रसिंह, रविंन्द्रसिंह, बशीर,योगेन्द्रसिंह, सुभाष, दीपक, को लगाया । उक्त टीम द्वारा गोलु उर्फ महेश को पकड़कर द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने थाना एम.आई.जी. क्षैत्र से 2 चैने लूटना कबूल किया, जो बरामद कर ली गयी हैं। आरोपी गोलु उर्फ महेश व उसके अन्य दो साथी रवि एवं विजय राणा जो कि नकबजनी के अपराध में जेल में बंद हैं उनके साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की वारदात करता था।आरोपी द्वारा बताया कि वह अपने साथियों के साथ शहर में अन्य थाना क्षेत्रों में भी चेन स्नेचिंग की वारदात करता था। आरोपी से पूछताछ जारी हैं इससे और भी कई वारदातों का पता चलने प्रबल संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.आय.जी. के सुपुर्द किया गया ।
Labels:
गिरफ्तारी,
चैन स्नैचिंग
लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, फरियादी से छीना गया मोबाईल फोन तथा नगदी बरामद
इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि थाना एमआयजी क्षैत्रांतर्गत आज दिनांक 20 मार्च 2012 को फरियादी प्रकाश पिता उमराव चौहान (26) निवासी शिवबाग कॉलोनी खजराना इंदौर ने रिपोर्ट किया कि वह रात्री 02.30 बज लाला का बगीचा सरकारी हैण्डपंप के पास से जा रहा था कि तभी मिनी बस क्रं. एमपी-09/एफए/3393 मे बैठे तीन अज्ञात आरोपियों ने फरियादी को रोककर उससे 01 मोबाईल फोन तथा 825 रूपयें नगदी छीन लिये।
फरियादी प्रकाश की रिपोर्ट पर थाना एमआयजी पर अपराध क्रं. 217/12 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर रात्री गस्त कर रहे उपनिरीक्षक एस.डी. शुक्ला तथा उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना स्थल पर पहुॅचकर संदिग्ध आरोपी 1. सुमित पिता रामसिंग बोरासी (21) निवासी 67 विकास नगर इंदौर, 2. गणेश पिता सुरेश यादव (30) निवासी लाला का बगीचा इंदौर तथा 3. मनोज पिता जगदीश (32) निवासी लाला का बगीचा इंदौर को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से फरियादी से छीना गया 01 मोबाईल फोन तथा नगदी 825 रूपयें बरामद किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
फरियादी प्रकाश की रिपोर्ट पर थाना एमआयजी पर अपराध क्रं. 217/12 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर रात्री गस्त कर रहे उपनिरीक्षक एस.डी. शुक्ला तथा उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना स्थल पर पहुॅचकर संदिग्ध आरोपी 1. सुमित पिता रामसिंग बोरासी (21) निवासी 67 विकास नगर इंदौर, 2. गणेश पिता सुरेश यादव (30) निवासी लाला का बगीचा इंदौर तथा 3. मनोज पिता जगदीश (32) निवासी लाला का बगीचा इंदौर को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से फरियादी से छीना गया 01 मोबाईल फोन तथा नगदी 825 रूपयें बरामद किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
नकली मार्कशीट बनाने वाली गेंग का फरार सरगना आरोपी रफीक उर्फ डॉन को क्राईम ब्रांच टीम व्दारा पकड़ा गया
इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को नकली मार्कशीट बनाने वाली गेंग का सरगना रफीक उर्फ डॉन पिता रहीम कुरैशी (42) निवासी अशोका कॉलोनी माणिकबाग,इंदौर के फरार आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये थे। उक्त आरोपी के विरूध्द पुलिस थाना छोटीग्वाल टोली में दिनांक 27-1-2012 को अपराध क्रमाक 42/12 धारा 420,467,468,472,473,भादवि पंजीबध्द कर इसके साथी को पुलिस व्दारा पकड़ लिया गया था, लेकिन इस गेंग का सरगना रफीक उर्फ डॉन पिता रहीम कुरैशी घटना दिनांक से लगातार फरार था । नकली मार्कशीट बनाने वाली गेंग के सरगना को पकड़ने हेतु क्राईम ब्रांच के उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देद्गान में, निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम जिसमें प्र.आर.नाथूराम दुबे,आरक्षक जितेन्द्र सेन,आरक्षक रणवीर सिंह ,आर.चन्दर,आरक्षक अवधेश अवस्थी तथा सैनिक रवि सक्तावत को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीमने मुखवीर की सूचना के आधार पर उक्त गेंग के मुखय फरार सरगना रफीक को पकड़कर पुलिस थाना छोटीग्वाल टोली के सुपुर्द किया।
Labels:
गिरफ्तारी
02 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
09 स्थाई, 83 गिरफ्तारी व 121 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 09 स्थाई, 83 गिरफ्तारी व 121 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्टतामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 21.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 634 भागीरथपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हरीद्गा पिता लक्ष्मीनारायण, अनिल पिता अखिलेद्गा तथा गणेद्गा पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 13.05 बजे आजाद नगर स्कूल के पास खजराना से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शहनाज, युनूस तथा इफ्तिखार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 18.40 बजे ग्राम भड़किया इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुखराम पिता शंकर तथा अनिल पिता भागीरथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 210 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 13.05 बजे आजाद नगर स्कूल के पास खजराना से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शहनाज, युनूस तथा इफ्तिखार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 18.40 बजे ग्राम भड़किया इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुखराम पिता शंकर तथा अनिल पिता भागीरथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 210 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 05 गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पोटलादे निवासी कमल पिता रामदुलारे, रामदुलारे पिता बद्रीलाल तथा सोनू पिता गोविन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 78 हजार 630 रूपये कीमत की 1350 क्वाटर देद्गाी शराब तथा 09 पेटी बियर की बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 16.40 बजे महूं नाका बस स्टॉप से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 436/34 समाजवादी इन्द्रिरानगर इंदौर निवासी चेतन पिता मोहनला (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 500 रूपये कीमत की 28 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 17.30 बजे बुराना खेड़ी आम रोड से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता बलराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 16.40 बजे महूं नाका बस स्टॉप से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 436/34 समाजवादी इन्द्रिरानगर इंदौर निवासी चेतन पिता मोहनला (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 500 रूपये कीमत की 28 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 17.30 बजे बुराना खेड़ी आम रोड से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता बलराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2011- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2012 को 20.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मछली बाजार देद्गाी कलाली से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 3-ए सर्वोदय नगर निवासी कोमल पिता वासुलाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)