Sunday, May 15, 2011

आईपीएल मैच के टिकिटो की कालाबाजारी करते हुए ०२ आरोपी, क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़े गये


 
इन्दौर - दिनांक १५ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में अपराध शाखा की टीम द्वारा आज १५ मई २०११ को होल्कर स्टेडियम इंदौर में होने वाले आईपीएल मैच के टिकिटो की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिनसे ४८ टिकिट कीमती करीबन ५७ हजार ४०० रूपये के बरामद किये गये है।
               क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति होल्कर स्टेडियम इंदौर के बाहर आईपीएल मैच के टिकिट ब्लैक में बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की दो टीम बनायी गई जिसमें एक टीम में निरीक्षक किषन पवांर, प्रआर. ओमप्रकाष तिवारी, आरक्षक विजय सिंह, दिलीप एवं दूसरी टीम में उपनिरीक्षक सोमा मलिक बागड़ी, आरक्षक सुरेष यादव, सुरेष मिश्रा, राजेष राठौर, योगेष परमार, ओमप्रकाष सोलंकी को रखा गया। क्राईम ब्रांच की उक्त टीमो द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर दबिष दी गई तथा आईपीएल मैच की टिकिट ब्लैक करते ०२ व्यक्तियो को रंगे हाथो पकड़ा गया। उपनिरीक्षक सोमा मलिक बागड़ी की टीम द्वारा बास्केट बॉल के पास से जिस आरोपी को पकड़ा गया उसका नाम पता पूछते उसने अपना आमेष कुमार पिता रामवीर कुमार (२२) निवासी ग्राम मिरगामी तहसील साषनी जिला महामाया नगर उत्तरप्रदेष तथा निरीक्षक किषन पवार की टीम द्वारा जिस आरोपी को पकड़ा गया उसने अपना नाम रजत पिता हरी लड्डा निवासी उषानगर एक्सटेंषन का बताया।
                 पुलिस द्वारा आरोपी रजत लड्डा के कब्जे से २७०० रूपये कीमत के १० टिकिट, ८०० रूपये किमत की २२ टिकिट बरामद की गई। आरोपी आमेष कुमार से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने कुछ साथियो के साथ दिनांक ११.०५.२०११ से सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर के पास ज्योति लॉज में रूका हुआ था तथा उसने दिनांक १३ मई २०११ को हुए आईपीएल मैच के टिकिट भी ब्लैक किये है। पुलिस द्वारा आमेष के कब्जे से ०५ हजार रूपये नगद एवं आईपीएल मैच के ८०० रूपये कीमत वाले १६ टिकिट मिले है जो उसने बताया कि वह यह टिकिट १३०० रूपये में बेच रहा था तथा इसके पास से ०७ एटीएम कार्ड, ०२ कॉम्पलीमेंटरी टिकिट, आईपीएल का ०१ सर्विस प्रोवाईडर कार्ड भी मिला है जो कि आईपीएल के फाईनल मैच की समाप्ति तक वैध है। इस प्रकार पुलिस द्वारा आरोपियो से करीबन ६० हजार रूपये किमत की आईपीएल टिकिट बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लोगो के जुड़े होने की जानकारी मिलने की प्रबल संभावना है। 

०५ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, २७ गिरफ्तारी व ४४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १५ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ मई २०११ को ०४ स्थायी, २७ गिरफ्तारी व ४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ मई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेनजॉन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मनीष जायसवाल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
              पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को १२.३० बजे पंचमूर्ती नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले कमल पिता बाबूलाल गुरवा (५०) तथा निगम पिता केषव (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१५ रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व ४ क जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ मई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को १३.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईल मील के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले श्याम व्यास को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को १८.१५ बजे ग्राम सिंगावदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मदनलाल पिता राधाकिषन (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को १४.४५ बजे बगोदा तलाई से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता रामकिषन (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को १६.३० बजे केवड़ेष्वर मंदिर के पास खुड़ैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली चंद्रकांता पति सुरेष सोलंकी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १५ मई २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को ०९.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप ब्रिज के पास महूॅ फाटा पिगडम्बर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लालघाटी रोड़ मंदसौर निवासी आदिल पिता मोहम्मद हुसैन (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२ बोर देषी कट्टा मय कारतूस बरामद किया गया।
            पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १४ मई २०११ को ०९.२० बजे गाड़ी अड्डा पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सौरभ पिता विष्णु वर्मा (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।