.इन्दौर- दिनांक ०९ मई २०१०- पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ८ मई २०१० को १९.२० बजे ३२ नन्दलालपुरा इन्दौर निवासी मधुकर पिता गोपाल सिनारकार (५०) की रिपोर्ट पर नजीर पिता मजीद (२०) निवासी ग्राम खुडेल के विरूद्ध धारा ३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि फरियादी की ३२ नन्दलालपुरा इन्दौर स्थित सोने, चॉदी के जेवरात बनाने की दुकान से आरोपी नजीन द्वारा कल दिनांक ८ मई २०१० के १९ बजे सोने चॉदी के जेवरात बनाने की दो डॉईयां एक ताम्बे की व दूसरी लोहे की कीमती ५०० रूपये की चुराकर भाग रहा था जिसे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा आरोपी नजीर पिता मजीद को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही हैं तथा इससे अन्य चोरी की वारदातो का भी खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
Sunday, May 9, 2010
०४ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक ०९ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३४ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील
.इन्दौर- दिनांक ०९ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३४ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३४ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०९ मई २०१०- पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पीछे नगीन नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही विजयश्रीनगर इन्दौर निवासी गोवर्धन पिता मोतीलाल बंजारा (४३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २ हजार २५० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०१० को चोईथराम अस्पताल के सामने माणकबाग रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही जनता क्वाटर अयोध्यापुरी नन्दानगर इन्दौर निवासी प्रदीप पिता शंकरलाल पंवार (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ हजार २५० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०१० को ग्राम बागोदा तलाई के पास बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम राजपुरा बेटमा निवासी जगदीश पिता चम्पालाल बलाई (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ हजार ५०० रूपये कीमत की दो पेटी बीयर बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०९ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ५६ दुकान एम.जी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सोमनाथ की चाल इन्दौर निवासी पंकज उर्फ बिल्ली पिता जगतसिह (२२), ७/७ नेहरूनगर इन्दौर निवासी संजय पिता अशोक शर्मा (२४) तथा ७० विकास नगर इन्दौर निवासी कपिल पिता खुशाल राव (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०१० को रामकृष्णबाग चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही मालवीयनगर इन्दौर निवासी दीपक पिता लालसिह (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लोहे का सन्तूर बरामद किया गया। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०१० को जोशी गुराडिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सिमरोल निवासी रजत पिता सुरेशचन्द्र अग्रवाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ खेलते हुऐ १५ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०९ मई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छायादीप अपार्टमेन्ट के फ्लेट में, १३५ श्रीनगर एक्सटेंशन इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले असरफ ,अंकुर, मुख्त्यिार खां, वाहिद, मोहम्मद जुबेर, सलीम, जाकिर,मोहम्मद जिलानी, तथा हरीशंकर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ हजार १२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०८ मई २०१० को ग्राम धरमपुरी से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अब्बास, गोपाल, शरीफ, सन्तोष, विजय, तथा मलखान को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक ०९ मई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ०८ मई २०१० को २०.५० बजे ३७३ नट कालोनी धार रोड सिरपुर इन्दौर निवासी श्रीमती नर्मदाबाई पति कुलदीपसिह (२३) की रिपोर्ट पर यही ६ जगंमपुरा इन्दौर निवासी इसके पति कुलदीपसिह पिता रामसिह, ससुर रामसिह पिता अल्हडसिह, तथा देवर मंगलसिह पिता रामसिह के विरूद्ध धारा ४९८.५०६,३४. भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती नर्मदाबाई के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपीगणो द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी पति पति कुलदीपसिह पिता रामसिह, ससुर रामसिह पिता अल्हडसिह, तथा देवर मंगलसिह पिता रामसिह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)