Monday, May 11, 2020

*√ डीआईजी ने विभिन्न थानाक्षेत्रों का भ्रमण कर जाने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का हालचाल एवं उनके बीच पहुंच, बढ़ाया उनका मनोबल एवं उत्साह*



*√  मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने पुलिसकर्मीयों को पुरस्कृत कर की उनकी हौसला आफजाई।*

इन्दौर दिनांक 11 मई 2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए,  इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्थाओं का डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज डीआईजी सर के द्वारा शहर के 9 थानों - सेंट्रल कोतवाली, मल्हारगंज, सदर बाजार, सराफा, एमजीरोड, रावजी बाजार, संयोतगतागंज, एमआईजी, खजराना का आकस्मिक दौरा किया और उन्होनें थानों की सभी व्यवस्थाओं के साथ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा। उन्होनें थानें के पुलिसकर्मियों से उनके स्वास्थ के बारें जानकारी ली गई तथा उनकी तबीयत के बारे मे रैंडमली पूछताछ कर जाना की कोई  बीमार तो नही है या किसी ने अपनी जांच करवाई हो जिसें अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है। इस दौरान उन्होंनें पुलिसकर्मियों से उनकी अन्य जरूरतों के बारें मे जानकारी लेतें हुए सैनेटाईजर, मास्क आदि के उपलब्ध होनें के बारें मे पूछा गया।

इस दौरान उन्होनें थाना रावजी बाजार एवं विजय नगर के चैकिंग पाॅइंट पर भी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर वहां की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए थाना रावजी बाजार क्षेत्र मे पीटीएस जिला छिंदवाडा से लगे एसआई रवि, आर 102 योगेंद्र, आर 89 उज्जवल, 181 दिनदयाल, 311 भुपेंद्र  तथा थाना m.i.g. के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र नेहरू नगर मे लगे थाना विजय नगर के एसआई नवीन, प्रआर 227 अशोक एवं फस्र्ट बटालियन से एस आई एस एल भुरिया, पीएसआई एच ए मीणा, प्रआर 748 रमेश की हौसला अफजाई करतें हुए 500- 500 रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका  मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया गया।

भ्रमण के दौरान डीआईजी सर ने पॉइंट्स पर पुलिस कर्मियों के बीच पहुंच उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की तथा उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।



*मध्य प्रदेश शासन के पायलट प्रोजेक्ट "एफआईआर- आपके द्वार" का शुभारंभ*



*इंदौर में दो थाने पलासिया एवं हातोद me Dial100 की FRV को हरी झंडी देकर किया रवाना।*

*इंदौर पुलिस द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए, प्रथम दिवस को ही पलासिया थाना एवं हातोद थाना की FRV ने दर्ज की FIR*

इन्दौर दिनांक 11 मई 2020 -  मध्य प्रदेश शासन की योजना "एफआईआर- आपके द्वार" के अंतर्गत आम जनता के साथ होने वाले समान्य अपराधों व  सामान्य  परेशानी/झगड़े आदि के निराकरण हेतु घटनास्थल पर ही FIR लिखने की व्यवस्था की जा रही हैं जिससे दूरस्थ फरियादी को अनावश्यक थाने तक नही जाना पड़ेगा । उक्त योजना के पायलट प्रोजेक्ट का  आज दिनांक माननीय गृह मंत्री म.प्र. शासन श्रीमान नारोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्रीमान विवेक जौहरी व अन्य पुलिस अधिकारीगण की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में उद्घाटन किया गया। 
इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में भी किया गया। इस अवसर पर  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण श्री शुशांत सक्सेना, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेंशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा, अति पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थिति में इंदौर के  दो थाने पलासिया और हातोद से इसकी शुरुआत की गयी।

शासन के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विेवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरि नारायण चारी मिश्र द्वारा  उक्त पायलट प्रोजेक्ट ‘एफआईआर- आपके द्वार‘ अंतर्गत जिला इंदौर के दो चयनित थाने पलासिया और हातोद की FRV को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। और इसके बारें में बताया कि इसके अंतर्गत चलित थाने के संचालन हेतु दो एफआरवी वाहनों को इसके लिए 24×7 चलाया जायेगा, जिसमें 24 घंटे एक सहायक उप निरीक्षक/ प्रधान आरक्षक स्तर का अनुसंधान अधिकारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहेगा और उक्त FRV ऑन लाईन कंप्यूटर संसाधनों से सुसज्जित रहेगी। आम जनता द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध/परेशानी आदि के संबंध में सूचना करने पर उक्त एफ आर वी द्वारा तत्काल पहुंचकर उस पीड़ित की समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा   सामान्य प्रकार के अपराध होने पर, उसी समय तत्काल उसकी एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

*इंदौर पुलिस के पलासिया थाना एवं हातोद थाना द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए, प्रथम दिवस ही प्राप्त सूचना पर तत्काल पहुँचकर *‘एफआईआर- आपके द्वार‘  तहत FRV वाहन के पुलिस स्टाफ द्वारा फरियादियों की FIR दर्ज की गयी।*

👉 थाना पलासिया क्षेत्रअंतर्गत पत्रकार चौराहे पर हुई एक दुर्घटना की सूचना पर, पलासिया थाना की  FRV-6 ने तत्काल पहुँचकर फरियादी डॉक्टर मोहम्मद फारुख आजाद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहन क्र  MP-09/WD-9713 को अज्ञात वाहन द्वारा खड़े अवस्था में टक्कर मारकर  की शिकायत पर से  FIR क्र 226/20 धारा 279 भादवी का अपराध  घटनास्थल यूरेका अस्पताल के सामने ही पंजीबद्ध कर FIR की प्रति घटनास्थल पर ही प्रिंट कर शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई गई ।

👉 इसी प्रकार थाना हातोद क्षेत्रअंतर्गत जंबूड़ी सरवर में हुई आपसी विवाद व झगड़े मारपीट की सूचना पर, हातोद थाना की  FRV-38 ने तत्काल पहुँचकर फरियादी अर्जुन पिता सीताराम मुंडे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी भगवान सिंह व लाखन चौधरी के विरुद्ध FIR क्र 96/20 धारा 294,323,34, 506भादवी का अपराध घटनास्थल जंबूड़ी सरवर पर ही पंजीबद्ध कर FIR की प्रति घटनास्थल पर ही प्रिंट कर शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई गई

उक्त कार्रवाई के संबंध में फरियादियों  द्वारा इस योजना व इंदौर पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी।





o लाॅकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब का क्रय-विक्रय व तस्करी करने वाले आरोपियांे के विरूद्ध इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही है प्रभावी कार्यवाही।



o   विगत 02 दिनो मे ही पुलिस टीम को लाखों रूपये की शराब बरामद करने मे ं मिली है सफलता।
o   पुलिस अधीक्षक पष्चिम के निर्देशन मे ंशराब माफियाओं के विरूद्ध की गई कड़ी कार्यवाही।
o   देपालपुर, बेटमा, भवरकुआ,ं अन्नपूर्णा, व किशनगंज थाना क्षेत्रांे मे ंशराब की खरीद फरोख्त मे ंशामिल लगभग तीन दर्जन आरोपी धराये।
o   दर्जन भर से अधिक दो एवं चार पहिया भी किये गये वाहन जप्त।

इन्दौर दिनांक 11 मई 2020 - इदंौर शहर मे ंवैष्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के चलते लाॅकडाउन होने से शराब की खरीद फरोख्त पुर्णतः प्रतिंबधित है। अतः लाॅकडाउन का उल्लघ्ंान कर अवैध शराब की गतिविधियो ंमे संलिप्त आरोपियो ंके विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इंदौर शहर मे पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शराब के क्रय विक्रय तथा तस्करी को रोकने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे। जिसके तारतम्य मे ंपुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेषचन्द्र जैन के निर्देशन मे ंविभिन्न थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन के दौरान अवैध शराब की गतिविधियो ंके विरूद्ध उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है जोकि इस प्रकार हैं: - 
1. थाना किशनगंज क्षेत्र मे ंलाॅक-डाउन का उल्लंघन कर इन्दौर-धार के रास्ते पर चेकिंग के दौरान कुल 29 आरोपियांे को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 108 क्वार्टर अंग्रेजी शराब रायल स्टैग, लंदन प्राईड के 20 क्वार्टर, एम डी विस्की 11 क्वार्टर, एमडी व रायॅल विस्की 26 बोतल, एण्टीक्विटी 10 बोतल, ब्लेण्डर प्राईड बोतल 16, दर्जनो ंबोतल बियर तथा 43 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किये गये साथ ही आरोपियों के कब्जे से 09 चार पहिया वाहन (इनोवा,बलेनो,रिट्ज,वगेन आर इण्डिका आदि) व 02 पहिया वाहन जप्त किये। 
o   चैपाटी चैराहा पर चैकिंग के द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 09 सीजी 0203 के चालक श्यामलाल पिता रामचरण पाटीदार उम्र 46 निवासी 11/198 साई शक्ति नगर राउ, अखिलेश पिता ओमेन्द्र देशमुख उम्र 26 निवासी साई शक्ति नगर राउ के कब्जे से एक पेटी आर एस कुल 48 क्वार्टर बरामद किये।
o   बलेनो कार एमपी 09 एलजे 0439 के चालक नितेश पिता शंकरलाल कुकरेजा उम्र 30 निवासी मिश्र नगर अन्नपूर्णा व गौरव पिता सतपाल चुग उम्र 18 निवासी अन्नपणर््ूाा के कब्जे से एक पेटी आर एस के 48 क्वार्टर व 05 बीयर बरामद की।
o   ईनोवा कार एमपी 09 सीबी 2946 के चालक 1. राजेश यादव पिता बलराम यादव उम्र 31 निवासी 08 सिंगापुर टाउनशीप देवास नाका इन्दौर, 2. यशपाल राणा पिता हुकुम सिंह राणा उम्र 29 निवासी देवास नाका इन्दौर, 3.मदन पिता मांगीलाल चैपाल उम्र 35 निवासी देवास नाका इन्दौर के कब्जे से 21 क्वार्टर लंदन प्राईड ( विस्की ) बरामद की।
o   इण्डिका क्रमांक एमपी 09 एचई 1987 के चालक विक्रम पिता बाबुलाल चैधरी उम्र 42 निवासी मछली फार्म वन विभाग होस्टल के साईड मे ंखण्डवा रोड, पवन  पिता शंकर लाल मीणा उम्र 42 निवासी सदर, प्रकाश फिता सरदार चैधरी उम्र 50 निवासी सदर के कब्जे से 16 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद की।
o   वेगेेन आर कार एमपी 09 सीएक्स 9218 के चालक 1. दिलीप पिता गोपीनाथ नायर उम्र 38 निवासी हरिनगर महू गाँव व 2. मृदुल भार्गव पिता विरेन्द्र भार्गव उम्र 40 निवासी 222 बी रायल रेसीडेन्सी भाटखेडी के कब्जे से 03 बोटल एम डी विस्की बरामद की।
o   टियागो कार एमपी 09 सीजेड 6243 के चालक नितेश शर्मा पिता प्रकाश चंद्र शर्मा उम्र 40 निवासी 15 माल कचहरी रोड जूनी इन्दौर व हरीश राठौड उम्र 40 निवासी 13 माल कचहरी रोड जूनी इन्दौर के कब्जे से 01 ब्लेण्डर व 03 एम डी विक्सी क्वार्टर बरामद हुये।
o   रेडिगो कार एमपी 09 डब्लुसी 6710 के चालक सुमनपाल पिता चिरजंनपाल उम्र 40 निवासी कोदरिया के कब्जे से 04 रायल स्टेग विस्की बोतल बरामद की।
o   कार रिट्स एमपी 09 एसएम 9000 के चालक राहुल यादव पिता सुभाष यादव उम्र 27 निवासी 10 सुपरसिटी, राजेन्द्र भाटी पिता बाबुलाल भाटी उम्र 42 निवासी गवली पलासिया, राहुल त्रिपाठी पिता वीरेन्द्र त्रिपाठी उम्र 32 निवासी 205 सुपर सिटी महू के कब्जे से 12 बाॅटल रायल स्टेज बरामद की।
o   कार क्रमांक एमपी 09 डब्लुसी 1414 के चालक उपेन्द्र शर्मा पिता उमाशंकर शर्मा उम्र 35 निवासी विश्वकर्मा नगर 05 व विशाल पिता मदनलाल शर्मा उम्र 40 निवासी विश्वकर्मा नगर के कब्जे से 10 एन्टीक्वीटी ब्लू जप्त की गई।
o   मोटर सायकल एमपी 09 वीजे 6776 के चालक सुमित पाल पिता विमल पाल उम्र 26 निवासी धारनाका महू के कब्जे से 08 क्वाटर एम डी विस्की जप्त की।
o   मोटर  सायकल एमपी 09 वीके 4198 के चालक ओमशंकर पिता राजेन्द्र भाटी उम्र 50 निवासी इन्द्रा कालोनी महू के कब्जे से 15 देशी शराब क्वाटर जप्त किये गये ।
o   मारूति वाहन एमपी 09 डब्लुई 3622 के चालक सुमित पिता रणजीत सिंह रावत उम्र 34 निवासी 219 ए शांति नगर महू गाँव के कब्जे से 04 बोतल एम डी विस्की व 01 बोतल आर एस बरामद हुई।
o   टाटा इण्डिका विस्टा क्रमांक एमपी 09 सीके 1868 के चालक रिषभ पिता गणेशीलाल चैरसिया उम्र 26 निवासी प्लाट नम्बर 217 ए आलोक नगर कनाडिया रोड इन्दौर के कब्जे से ब्लेण्डर प्रईड की 12 बोतल बरामद की।  
o   मारूति एस क्रास कार एमपी 09 डब्लुएल 6302 के चालक कपिल पिता घनश्याम खुरानी उम्र 26 निवासी एफ 1-1 लवकुश आवास विहार सुखलिया के कब्जे से 02 बोतल ब्लेण्डर प्राईड शराब जप्त हुईं।
o   मारूती शिफ्ट एमपी 09 सीजेड 0289 के चालक अभिषिक्त सोहनी पिता शीलकुमार सोहनी उम्र 42 निवासी 65 परिचारिका नगर के कब्जे से 11 बोतल विस्की बरामद हुई।
o   एक्टिवा वाहन एमपी 09 एसएच 2229 के चालक दिलीप पिता गिरधारी तोमर उम्र 37 निवासी 29 अर्जुन नगर  के कब्जे से 03 बोतल एम डी विस्की, 03 बियर मिली।
o   स्कूटी मेस्ट्रो सीजी 04 एचटी 6247 के चालक विनोद पिता मुरलीधर सचदेव उम्र 40 निवासी 211 ई सक्ेटर सुदामा नगर इन्दौर के कब्जे से 02 बोतल एम डी विस्की व 12 क्वाटर देशी शराब बरामद हुई।
o   एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 युएफ 7084  के चालक दीपक पिता कमलेश मालवीय उम्र 30 निवासी 1183 गवली पलासिया के कब्जे से 04 बोतल एम डी विस्की की जप्त की गई।

2. थाना देपालपुर क्षेत्र मे ंलाकडाउन मे ंअवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये चार पहिया वाहन बिना नम्बर की बोलेरो मे अवैध शराब भरकर परिवहन करते हुये आरोपी सईद खान व जावेद खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमे ंतलाषी के दौरान वाहन से 40 पेटी देशी शराब बरामद की गई। 
3. थाना बेटमा क्षेत्र से शराब भरकर चार पहिया वाहन खड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मारूती ओमनी कार नम्बर एमपी 43 बीडी 0322 मे से 08 पेटियां लगभग 72 लीटर अवैध देषी शराब की बरामद की गई। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
4. थाना भंवरकुंआ क्षत्रेांतर्गत लॉक डाउन के दौरान अवैध रुप से अग्रेंजी शराब लेकर कार मे ं घूमते हुये आरोपी सुयश पिता श्याम मुंदडा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की कार से 07 बोतल अवैध शराब बरामद कर वाहन को भी जप्त किया गया है।
5. थाना अन्नपुर्ना क्षेत्र से पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये देषी शराब बेचने की फिराक मे ं घूम रहे आरेापी प्रथम सिहं उम्र 21 वर्ष निवासी बृजबिहारी काॅलोनी इदंौर को धरदबोचा गया जिसके चार पहिया वाहन आई-20 एमपी 09 सीआर 8175 मे ंसे 04 पेटी देशी शराब बरामद हुई है।

इस प्रकार पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन मे अवैध शराब की गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो ंके विरूद्ध सतत सख्त कार्यवाही की जा रही है जिसमे ंउल्लेखित थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम को सराहनीय सफलता अर्जित हुई है।
 

थाना संयोगितागंज इन्दौर के द्वारा धारा 144 द.प्र.सं. के पालन में लागू लॉक-डॉउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध जारी है कार्यवाही ...


·
·         थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा लॉक डाउन अवधि में अवैध रूप से गुटखा, पाउच, तम्बाकू बेचते हुए बाप,बेटे को ग्राहक सहित पकड़ा.......


इंदौर 11 मई 2020- वैश्विक महामारी कोरोना की गंभीरता को देखते हुए एवम् जन सामान्य के सुरक्षार्थ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा शहर में लॉक डाउन का आदेश जारी कर धारा 144 जा. फौ. के तहत कर्फ्यू लगाया जाकर आवश्यक वस्तु की घर पहुंच सेवा के अतिरिक्त समस्त अन्य उत्पाद शराब,गुटखा,पाउच,तम्बाकू की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया गया है........वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कर्फ्यू आदेश एवम् लॉक डाउन का कढ़ाई से पालन करवाने हेतु थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था.......
इसी क्रम में थाना संयोगितागंज पुलिस को आज दिनांक 11/05/2020 को सूचना मिली कि 31 श्रद्धानंद मार्ग छावनी स्थित देवेंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स का मालिक राजेश पिता गेंदालाल बागड़ी एवम् उसका बेटा रक्षित बागड़ी अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में रखकर लोगो
को अवैध रूप से गुटखा,तम्बाकू बेच रहा है जो पुलिस द्वारा दबिश दी जाकर कार्यवाही कर राजेश पिता गेंदालाल बागड़ी एवम् उसके बेटे रक्षित बागड़ी दोनों निवासी 31 श्रद्धानंद मार्ग छावनी इंदौर को एवम् ग्राहक शादाब पिता शेख सलीम निवासी -40 प्रकाश का बगीचा रावजी बाज़ार इंदौर को अवैध रूप से गुटखा,पाउच,तम्बाकू बेचते खरीदते पकड़ा जिनके कब्जे से सुपारी, पान   मसाला,जर्दा,इलायची,मिनी ब्लैक के पाउच तथा  एक वाहन मो.सा. क्रमांक एमपी 09 क्यू वाई 5030 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज निरीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना संयोगितागंज के उ.नि. दीप सिंह परमार, उ.नि. मनीष सिंह गुर्जर,आरक्षक कोमल प्रसाद,आरक्षक मनोज मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।





डीएसपी श्री अजीत सिंह चौहान द्वारा गीत गाकर, बढ़ाया जा रहा हैं, कोरोना योद्धाओं एवं आम जनता का मनोबल एवं उत्साह




इंदौर 11 मई 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इस लड़ाई के दौरान हमारे कई वीर साथीगण इस बीमारी से ग्रसित होने के उपरांत भी अपने मनोबल व दृढ़ विश्वास के जरिये इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। वहीं हमारे पुलिस साथीगण इस जंग में दिन-रात एक कर रहे हैं।

इन्दौर पुलिस के इन जांबाज कोरोना फाइटर का स्वागत करते हुए साथी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ डीएसपी लाईन श्री अजीत सिंह चौहान द्वारा सकरात्मकता से भरे गीतों के जरिये उनका हौसला बढ़ाया जा रहा हैं। साथ ही उनके द्वारा आम जनता के बीच जाकर, इस वैश्विक महामारी के कारण उतपन्न इस विकट समय में अपना धैर्य बनाये रखते हुए पूरी हिम्मत के साथ इस जंग से लड़ने का संदेश अपने सुमधुर गीतों के माध्यम से देकर, उनका मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया जा रहा हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 9/5 /2020 को थाना मल्हारगंज स्थित मल्हार पलटन मे डीएसपी श्री अजीत सिंह चौहान द्वारा अपने गीतों द्वारा कॉलोनी में रह रहे निवासियों का मनोबल एवं हौसला बढ़ाया गया है एवं लॉक डाउन का पूर्णत पालन करने हेतु संदेश दिया गया।  कॉलोनी वासियो द्वारा पुलिस टीम पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 27 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 27 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त- 

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 19 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकाश मेडीकल के पास प्रकाश पट्रोल पंप चैराहा लसूडिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, 3 रविदास नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र चैहान पिता भगवान सिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रुपयंे कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 
 पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजीनगर ब्रिज के पास से अवैध शराब ले जाते मिले,  रालामण्डल इंदौर निवासी किशोर पिता आत्माराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। 
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीथमपुर टी फाटा राऊ और आई.आई.एम के पास राऊ से अवैध शराब ले जाते मिले, वार्ड नं़ 14 फकीर मोहल्ला पीथमपुर निवासी सुभाष और 44 साईराम कालोनी द्वारकापुरी इंदौर निवासी पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13430 रूपयें कीमत की 52 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खाली प्लाट इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, 71 पटेल नगर एयरपोर्ट निवासी मोहनसिंह पिता सुरेन्द्र सिंह और आशीष पिता सत्यनारायण सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी प्रवीन के घर के पास रेल्वे पट्री के पास स्ट्रीट लाईट के पास  इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिल, 11 देवेन्द्र नगर इंदौर निवासी प्रवीन उर्फ प्रिन्स को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैपाटी चैराहा विश्वास नगर किशनगंज इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिल, सुमित पिता रणजीत, दिलीप पिता गिरधारी, विनोद पिता मुर्लीधर, रिषभ पिता गणेशी लाल, दिपक पिता कमलेश मालवीय, कपिल पिता घनश्याम, अभिषेक पिता शिव कुमार और अंतु पिता रामशक्ल पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई। 
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड पुराना टोल टैक्स नाका ग्राम बुढी बरलई थाना क्षिप्रा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिल, हाशिम शेख उर्फ सोनू पिता हामिद शेख और समीर पिता बशीर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4300 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेल सिटी टचवुड रिजाॅट के पास और नीलाचंल कालोनी के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिल, घोढाबड निवासी नंदराम पिता दशरथ बामनिा और बगोदा निवासी राकेश पिता दिनेश बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।