o
विगत 02
दिनो मे ही पुलिस टीम को लाखों रूपये की शराब बरामद करने मे ं मिली है सफलता।
o
पुलिस अधीक्षक पष्चिम के निर्देशन मे
ंशराब माफियाओं के विरूद्ध की गई कड़ी कार्यवाही।
o
देपालपुर, बेटमा, भवरकुआ,ं
अन्नपूर्णा, व किशनगंज थाना क्षेत्रांे मे ंशराब की
खरीद फरोख्त मे ंशामिल लगभग तीन दर्जन आरोपी धराये।
o दर्जन
भर से अधिक दो एवं चार पहिया भी किये गये वाहन जप्त।
इन्दौर
दिनांक 11 मई 2020 - इदंौर शहर मे ंवैष्विक महामारी कोरोना
के प्रकोप के चलते लाॅकडाउन होने से शराब की खरीद फरोख्त पुर्णतः प्रतिंबधित है।
अतः लाॅकडाउन का उल्लघ्ंान कर अवैध शराब की गतिविधियो ंमे संलिप्त आरोपियो ंके
विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर
जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया
है। इंदौर शहर मे पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शराब के
क्रय विक्रय तथा तस्करी को रोकने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे। जिसके
तारतम्य मे ंपुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेषचन्द्र जैन के निर्देशन मे ंविभिन्न
थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन के दौरान अवैध शराब की गतिविधियो ंके विरूद्ध
उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है जोकि इस प्रकार हैं: -
1. थाना
किशनगंज क्षेत्र मे ंलाॅक-डाउन का उल्लंघन कर इन्दौर-धार के रास्ते पर चेकिंग के
दौरान कुल 29 आरोपियांे को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 108
क्वार्टर अंग्रेजी शराब रायल स्टैग, लंदन प्राईड के 20
क्वार्टर, एम डी विस्की 11 क्वार्टर, एमडी व रायॅल
विस्की 26 बोतल, एण्टीक्विटी 10 बोतल, ब्लेण्डर
प्राईड बोतल 16, दर्जनो ंबोतल बियर तथा 43 क्वार्टर देशी
शराब के बरामद किये गये साथ ही आरोपियों के कब्जे से 09 चार पहिया वाहन
(इनोवा,बलेनो,रिट्ज,वगेन आर इण्डिका आदि) व 02
पहिया वाहन जप्त किये।
o चैपाटी
चैराहा पर चैकिंग के द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 09 सीजी 0203 के
चालक श्यामलाल पिता रामचरण पाटीदार उम्र 46 निवासी 11/198 साई शक्ति नगर
राउ, अखिलेश पिता ओमेन्द्र देशमुख उम्र 26 निवासी साई
शक्ति नगर राउ के कब्जे से एक पेटी आर एस कुल 48 क्वार्टर बरामद
किये।
o बलेनो
कार एमपी 09 एलजे 0439 के चालक नितेश
पिता शंकरलाल कुकरेजा उम्र 30 निवासी मिश्र नगर अन्नपूर्णा व गौरव
पिता सतपाल चुग उम्र 18 निवासी अन्नपणर््ूाा के कब्जे से एक पेटी आर
एस के 48 क्वार्टर व 05 बीयर बरामद की।
o ईनोवा
कार एमपी 09 सीबी 2946 के चालक 1.
राजेश
यादव पिता बलराम यादव उम्र 31 निवासी 08 सिंगापुर
टाउनशीप देवास नाका इन्दौर, 2. यशपाल राणा पिता हुकुम सिंह राणा उम्र 29
निवासी देवास नाका इन्दौर, 3.मदन पिता मांगीलाल चैपाल उम्र 35
निवासी देवास नाका इन्दौर के कब्जे से 21 क्वार्टर लंदन प्राईड ( विस्की )
बरामद की।
o इण्डिका
क्रमांक एमपी 09 एचई 1987 के चालक विक्रम
पिता बाबुलाल चैधरी उम्र 42 निवासी मछली फार्म वन विभाग होस्टल के
साईड मे ंखण्डवा रोड, पवन
पिता शंकर लाल मीणा उम्र 42 निवासी सदर, प्रकाश फिता
सरदार चैधरी उम्र 50 निवासी सदर के कब्जे से 16
क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद की।
o वेगेेन
आर कार एमपी 09 सीएक्स 9218 के चालक 1.
दिलीप
पिता गोपीनाथ नायर उम्र 38 निवासी हरिनगर महू गाँव व 2. मृदुल
भार्गव पिता विरेन्द्र भार्गव उम्र 40 निवासी 222 बी रायल
रेसीडेन्सी भाटखेडी के कब्जे से 03 बोटल एम डी विस्की बरामद की।
o टियागो
कार एमपी 09 सीजेड 6243 के चालक नितेश
शर्मा पिता प्रकाश चंद्र शर्मा उम्र 40 निवासी 15 माल कचहरी रोड
जूनी इन्दौर व हरीश राठौड उम्र 40 निवासी 13 माल कचहरी रोड
जूनी इन्दौर के कब्जे से 01 ब्लेण्डर व 03 एम डी विक्सी
क्वार्टर बरामद हुये।
o रेडिगो
कार एमपी 09 डब्लुसी 6710 के चालक
सुमनपाल पिता चिरजंनपाल उम्र 40 निवासी कोदरिया के कब्जे से 04
रायल स्टेग विस्की बोतल बरामद की।
o कार
रिट्स एमपी 09 एसएम 9000 के चालक राहुल
यादव पिता सुभाष यादव उम्र 27 निवासी 10 सुपरसिटी,
राजेन्द्र
भाटी पिता बाबुलाल भाटी उम्र 42 निवासी गवली पलासिया, राहुल
त्रिपाठी पिता वीरेन्द्र त्रिपाठी उम्र 32 निवासी 205 सुपर सिटी महू
के कब्जे से 12 बाॅटल रायल स्टेज बरामद की।
o कार
क्रमांक एमपी 09 डब्लुसी 1414 के चालक
उपेन्द्र शर्मा पिता उमाशंकर शर्मा उम्र 35 निवासी विश्वकर्मा नगर 05 व
विशाल पिता मदनलाल शर्मा उम्र 40 निवासी विश्वकर्मा नगर के कब्जे से 10
एन्टीक्वीटी ब्लू जप्त की गई।
o मोटर
सायकल एमपी 09 वीजे 6776 के चालक सुमित
पाल पिता विमल पाल उम्र 26 निवासी धारनाका महू के कब्जे से 08
क्वाटर एम डी विस्की जप्त की।
o मोटर सायकल एमपी 09 वीके 4198 के
चालक ओमशंकर पिता राजेन्द्र भाटी उम्र 50 निवासी इन्द्रा कालोनी महू के कब्जे
से 15 देशी शराब क्वाटर जप्त किये गये ।
o मारूति
वाहन एमपी 09 डब्लुई 3622 के चालक सुमित
पिता रणजीत सिंह रावत उम्र 34 निवासी 219 ए शांति नगर
महू गाँव के कब्जे से 04 बोतल एम डी विस्की व 01 बोतल आर एस
बरामद हुई।
o टाटा
इण्डिका विस्टा क्रमांक एमपी 09 सीके 1868 के चालक रिषभ
पिता गणेशीलाल चैरसिया उम्र 26 निवासी प्लाट नम्बर 217 ए
आलोक नगर कनाडिया रोड इन्दौर के कब्जे से ब्लेण्डर प्रईड की 12
बोतल बरामद की।
o मारूति
एस क्रास कार एमपी 09 डब्लुएल 6302 के चालक कपिल
पिता घनश्याम खुरानी उम्र 26 निवासी एफ 1-1 लवकुश आवास
विहार सुखलिया के कब्जे से 02 बोतल ब्लेण्डर प्राईड शराब जप्त हुईं।
o मारूती
शिफ्ट एमपी 09 सीजेड 0289 के चालक
अभिषिक्त सोहनी पिता शीलकुमार सोहनी उम्र 42 निवासी 65
परिचारिका नगर के कब्जे से 11 बोतल विस्की बरामद हुई।
o एक्टिवा
वाहन एमपी 09 एसएच 2229 के चालक दिलीप
पिता गिरधारी तोमर उम्र 37 निवासी 29 अर्जुन
नगर के कब्जे से 03 बोतल एम डी
विस्की, 03 बियर मिली।
o स्कूटी
मेस्ट्रो सीजी 04 एचटी 6247 के चालक विनोद
पिता मुरलीधर सचदेव उम्र 40 निवासी 211 ई सक्ेटर
सुदामा नगर इन्दौर के कब्जे से 02 बोतल एम डी विस्की व 12
क्वाटर देशी शराब बरामद हुई।
o एक्टिवा
क्रमांक एमपी 09 युएफ 7084 के चालक दीपक पिता कमलेश मालवीय उम्र 30
निवासी 1183 गवली पलासिया के कब्जे से 04
बोतल एम डी विस्की की जप्त की गई।
2. थाना
देपालपुर क्षेत्र मे ंलाकडाउन मे ंअवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये चार
पहिया वाहन बिना नम्बर की बोलेरो मे अवैध शराब भरकर परिवहन करते हुये आरोपी सईद
खान व जावेद खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमे ंतलाषी के दौरान वाहन से 40
पेटी देशी शराब बरामद की गई।
3. थाना
बेटमा क्षेत्र से शराब भरकर चार पहिया वाहन खड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा
कार्यवाही करते हुये मारूती ओमनी कार नम्बर एमपी 43 बीडी 0322 मे
से 08 पेटियां लगभग 72 लीटर अवैध देषी शराब की बरामद की गई।
अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
4. थाना
भंवरकुंआ क्षत्रेांतर्गत लॉक डाउन के दौरान अवैध रुप से अग्रेंजी शराब लेकर कार मे
ं घूमते हुये आरोपी सुयश पिता श्याम मुंदडा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम
द्वारा आरोपी की कार से 07 बोतल अवैध शराब बरामद कर वाहन को भी
जप्त किया गया है।
5. थाना
अन्नपुर्ना क्षेत्र से पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये देषी शराब बेचने की
फिराक मे ं घूम रहे आरेापी प्रथम सिहं उम्र 21 वर्ष निवासी
बृजबिहारी काॅलोनी इदंौर को धरदबोचा गया जिसके चार पहिया वाहन आई-20
एमपी 09 सीआर 8175 मे ंसे 04 पेटी देशी शराब
बरामद हुई है।
इस
प्रकार पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन मे अवैध शराब की गतिविधियो मे संलिप्त
आरोपियो ंके विरूद्ध सतत सख्त कार्यवाही की जा रही है जिसमे ंउल्लेखित थाना
क्षेत्रों में पुलिस टीम को सराहनीय सफलता अर्जित हुई है।