Wednesday, February 3, 2010

कुख्यात गुण्डो की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु १७ के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही की गयी

इन्दौर- दिनांक ०३ फरवरी २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विगत माह जिला इन्दौर के विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अपराधिक गतिविधियां संचालित करने वाले व उनमे संलिप्त रहने वाले ऐसे आदतन कुख्यात गुण्डो की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनवरी २०१० में पुलिस द्वारा १७ के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम १९८० की धारा ३ (२) के अन्तर्गत कार्यवाही कर निरोध में रखने हेतु जिलाधीश इन्दौर को प्रस्ताव तैयार कर भेजे गये है।
    पुलिस थाना राजेन्द्रनगर के कुख्यात गुण्डे मनीष पिता लालचन्द्र लूनिया (२७) निवासी आनन्दनगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, महिलाओं के साथ छेडछाड करना, लूट, नकबजनी, अपहरण कर बलात्कार, आदि किस्म के २४ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना महू के कुख्यात गुण्डे मुन्ना उर्फ मुन्नब्बर पिता आबिद खान (२५) निवासी किरवानी मोहल्ला महू जिला  इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर यह अक्सर सात बार, पॉच से आठ वर्ष तक के बच्चो/बच्चियो के साथ अप्राकृतिक कृत्य एवं बलात्कार की घटनाऐं करता है, जिसके कारण कभी भी कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है, जिससे सामाजिक व्यवस्था पर प्रतिकुल प्रभाव पड रहा है जिसके कारण लोक व्यवस्था भंग हो गई है। पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना ऐरोड्रम के कुख्यात गुण्डे नरेन्द्र पिता शिवराम दास पचौरी (२५) निवासी ६४ परसराम मार्ग गांधीनगर इदौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, महिलाओं के साथ छेडछाड करना, अवैध हथियार रखना, आयुद्ध अधिनियम   आदि किस्म के २५ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना बाणगंगा के कुख्यात गुण्डे पिन्टू उर्फ सज्जनसिह पिता बाबूसिह ठाकुर (२७) निवासी ४०८ भागीरथपुरा इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, प्राणघातक हमला, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २० अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना एमआयजी कालोनी के कुख्यात भागवत पिता किशन निवासी ४० गोटू महाराज की चाल इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २८ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना बाणगंगा के कुख्यात सुनील पिता अमरलाल निवासी ऋषीनगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के १८ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना खजराना के कुख्यात इंसान उर्फ एहसान उर्फ भैय्‌यू पिता अनवर (२२) निवासी ८२ तंजीमनगर खजरना इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर ३/४ विस्फोटक अधिनियम, मारपीट, चोरी, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ०६ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना मल्हारगंज के कुख्यात रिजवान उर्फ रिज्जू पिता अब्दुल गप्फार, (२४) निवासी ५ रामगंज जिन्सी इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, आयुद्ध अधिनियम,   मारपीट करना, १३ जुऑ एक्ट आदि किस्म के ०६ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना चन्दननगर के कुख्यात गब्बर उर्फ घनश्याम पिता भैयलाल (२२) निवासी ८८८ राजनगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ११ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना जूनीइन्दौर के कुख्यात कालू उर्फ पुरूषोंतम पिता उदयलाल पालीवाल (३०) निवासी १७२ बापूनगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २० अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना सदरबाजार के कुख्यात साबिर उर्फ नान पिता निसार एहमद (२४) निवासी १०८ भिस्ती मोहल्ला इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर अवैध शराब व १३ जुऑएक्ट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के १० अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना मल्हारगंज के कुख्यात मोहम्मद सलीम पठान पिता मोहम्मद जुल्फीकार पठान (४४) निवासी ९३ ओल्डराज मोहल्ला इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ०७ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना मल्हारगंज के कुख्यात फिरोज उर्फ बाबा पिता मोहम्मद जुल्फीकार (४६) निवासी ९३ ओल्डराज मोहल्ला इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ११ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना रावजीबाजार के कुख्यात गुड्डा उर्फ फिरोज पिता मोहम्मद रसीद (२५) निवासी ८ न्यू आलापुरा इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २८ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा के कुख्यात पप्पू उर्फ पपिया पिता नारायण हरिजन (२६) निवासी १/५ घनश्यामदास नगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २० अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा के कुख्यात भूरा उर्फ देवेन्द्र पिता गोपीलाल कंजर (३८) निवासी कंजर मोहल्ला बियावानी इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के १५ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
        पुलिस थाना पण्डरीनाथ के कुख्यात रामनाथ उर्फ ऋषीराज पिता अर्जुन (२४) निवासी १६ रेशमगली इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ०४ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हे।
       

लूट का फरार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरंद देउस्कर के निर्देशन में अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिह के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सोमा मलिक व आरक्षक रामप्रकाश वाजपेयी, रामपाल पाल, मनोज राठौड़ व सुरेश मिश्रा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्र से दबिश देकर एक बदमाश को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम मुन्ना ढोली उर्फ अमर पिता दयालाल ढोली (२२) निवासी नंदबाग कॉलोनी बाणगंगा इन्दौर बताया तथा गहन पूछताछ करने पर करीब एक वर्ष पूर्व संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक दवाबाजार व्यापारी को चाकू मारकर ९० हजार रुपयें लूट करना स्वीकार किया, उक्त घटना में दो बदमाश रिक्की उर्फ रितेश जैन एवं हिमांशु लश्ककरी निवासी द्वारकापुरी को क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा ही पकड़कर थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया था। उक्त आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दवा बाजार लूट का पैसा फरारी के दौरान घूमने फिरने में खर्च कर दिया, मुन्ना ढोली से हाल ही में हुई थाना तुकोगंज में होटल बलवास के पास दवा व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट कें संबंध में पूछताछ जारी है, उक्त बदमाश थाना एरोड्रम क्षेत्र में वर्ष २००५ में हत्या का आरोपी है।

पैरोल पर छोडे गये आरोपियो के वापस नही आने पर प्रकरण

पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २ फरवरी २०१० के १९ बजे सेन्ट्रल के प्रहरी बजरंग बहादुर पिता अमर बहादुर की सूचना पर सदा पिता गुलाबसिह भिलाला (२५) निवासी ग्राम धावडिया जिला खण्डवा तथा रूखडु पिता लालसिह भिलाला निवासी ग्राम धावडिया जिला खण्डवा के विरूद्ध धारा ३१ घ बन्दी छुट्टी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनो आरोपियो को पैरोल पर छोडा गया था जो नियत दिनांक एक फरवरी २०१० को १८ बजे के पूर्व वापस आना था जो अभी तक वापस नही आये है, पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर इनकी सरगर्मी से तलाश   की जा रही है।

घर के दरवाजे पर रखी गैस टंकी चुराने वाला गिरफ्तार

 पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २ फरवरी २०१० के १९.१५ बजे कमलाबाई पति राजू पंवार (३८) निवासी ५४ लोधी मोहल्ला इन्दौर की रिपोर्ट पर गरीबनवाज कालोनी सदरबाजार इन्दौर निवासी सिद्धकी पिता सलीम पेन्टर के विरूद्ध धारा ३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ६ जनवरी २०१० को १८.३० बजे फरियादी कमलाबाई के घर मे दरवाजे के पास रखी गैस टंकी कीमती १२०० रूपये की आरोपी सिद्धकी चुराकर ले गया था। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा आरोपी सिद्धकी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त चुराई हुई टंकी बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ स्थाई ५० गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०२ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०४ आदतन अपराधी एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पॉच जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक ०२ फरवरी २०१० को सरवटे बस स्टेण्ड गेट के पीछे आमरोड छोटी ग्वालटोली इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेश पिता शंकरलाल मराठा, गौरीशंकर पिता बुद्धलाल चौहान, पवन पिता पे्रमचन्द्र तथा आनन्द पिता हुकमचन्द जैन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।  पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०२ फरवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले खिल्लन पिता माणचन्द्र सिसोदिया (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २३०रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक ०२ फरवरी २०१० को नगर निगम गेट के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले  यही रधुवंशी कालोनी इन्दौर निवासी सुनील पिता शंकरलाल रघुवंशी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ०२ फरवरी २०१० को धीरजनगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले के रहने वाले जितेन्द्र पिता रमेश (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया । पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।