इन्दौर- दिनांक ०३ फरवरी २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विगत माह जिला इन्दौर के विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अपराधिक गतिविधियां संचालित करने वाले व उनमे संलिप्त रहने वाले ऐसे आदतन कुख्यात गुण्डो की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनवरी २०१० में पुलिस द्वारा १७ के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम १९८० की धारा ३ (२) के अन्तर्गत कार्यवाही कर निरोध में रखने हेतु जिलाधीश इन्दौर को प्रस्ताव तैयार कर भेजे गये है।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर के कुख्यात गुण्डे मनीष पिता लालचन्द्र लूनिया (२७) निवासी आनन्दनगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, महिलाओं के साथ छेडछाड करना, लूट, नकबजनी, अपहरण कर बलात्कार, आदि किस्म के २४ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना महू के कुख्यात गुण्डे मुन्ना उर्फ मुन्नब्बर पिता आबिद खान (२५) निवासी किरवानी मोहल्ला महू जिला इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर यह अक्सर सात बार, पॉच से आठ वर्ष तक के बच्चो/बच्चियो के साथ अप्राकृतिक कृत्य एवं बलात्कार की घटनाऐं करता है, जिसके कारण कभी भी कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है, जिससे सामाजिक व्यवस्था पर प्रतिकुल प्रभाव पड रहा है जिसके कारण लोक व्यवस्था भंग हो गई है। पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना ऐरोड्रम के कुख्यात गुण्डे नरेन्द्र पिता शिवराम दास पचौरी (२५) निवासी ६४ परसराम मार्ग गांधीनगर इदौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, महिलाओं के साथ छेडछाड करना, अवैध हथियार रखना, आयुद्ध अधिनियम आदि किस्म के २५ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना बाणगंगा के कुख्यात गुण्डे पिन्टू उर्फ सज्जनसिह पिता बाबूसिह ठाकुर (२७) निवासी ४०८ भागीरथपुरा इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, प्राणघातक हमला, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २० अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना एमआयजी कालोनी के कुख्यात भागवत पिता किशन निवासी ४० गोटू महाराज की चाल इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २८ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना बाणगंगा के कुख्यात सुनील पिता अमरलाल निवासी ऋषीनगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के १८ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना खजराना के कुख्यात इंसान उर्फ एहसान उर्फ भैय्यू पिता अनवर (२२) निवासी ८२ तंजीमनगर खजरना इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर ३/४ विस्फोटक अधिनियम, मारपीट, चोरी, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ०६ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना मल्हारगंज के कुख्यात रिजवान उर्फ रिज्जू पिता अब्दुल गप्फार, (२४) निवासी ५ रामगंज जिन्सी इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, आयुद्ध अधिनियम, मारपीट करना, १३ जुऑ एक्ट आदि किस्म के ०६ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना चन्दननगर के कुख्यात गब्बर उर्फ घनश्याम पिता भैयलाल (२२) निवासी ८८८ राजनगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ११ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना जूनीइन्दौर के कुख्यात कालू उर्फ पुरूषोंतम पिता उदयलाल पालीवाल (३०) निवासी १७२ बापूनगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २० अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना सदरबाजार के कुख्यात साबिर उर्फ नान पिता निसार एहमद (२४) निवासी १०८ भिस्ती मोहल्ला इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर अवैध शराब व १३ जुऑएक्ट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के १० अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना मल्हारगंज के कुख्यात मोहम्मद सलीम पठान पिता मोहम्मद जुल्फीकार पठान (४४) निवासी ९३ ओल्डराज मोहल्ला इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ०७ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना मल्हारगंज के कुख्यात फिरोज उर्फ बाबा पिता मोहम्मद जुल्फीकार (४६) निवासी ९३ ओल्डराज मोहल्ला इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ११ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना रावजीबाजार के कुख्यात गुड्डा उर्फ फिरोज पिता मोहम्मद रसीद (२५) निवासी ८ न्यू आलापुरा इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २८ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा के कुख्यात पप्पू उर्फ पपिया पिता नारायण हरिजन (२६) निवासी १/५ घनश्यामदास नगर इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के २० अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना छत्रीपुरा के कुख्यात भूरा उर्फ देवेन्द्र पिता गोपीलाल कंजर (३८) निवासी कंजर मोहल्ला बियावानी इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हत्या का प्रयास, लूट, हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के १५ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हेै।
पुलिस थाना पण्डरीनाथ के कुख्यात रामनाथ उर्फ ऋषीराज पिता अर्जुन (२४) निवासी १६ रेशमगली इन्दौर, एक कुख्यात गुण्डा होकर हथियारो से मारपीट करना, अवैध हथियार रखना, घर मे घुसकर मारपीट करना, आदि किस्म के ०४ अपराध इसके विरूद्ध विचाराधीन है, पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगान हेतु कई बार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की गई किन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियां निरंन्तर जारी हे।