Friday, September 2, 2016
युवती की सगाई तोड़ने के लिये, उसे बदनाम कर परेशान करने वाला, परिचित आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्त में
कालोनी में डकैती डालने की योजना बनाते, पांच बदमाश पुलिस थाना राऊ द्वारा गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे मय 04 जिन्दा कारतूस के, एक तलवार तथा तीन छुरे बरामद
शातिर बदमाश रईश उर्फ रहीश, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध
अन्तर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह के, तीन आरोपी, पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में,आरोपियों से चोरी के 6 चार पहिया वाहन बरामद
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए, अन्तर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को मय चोरी के वाहनों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
शहर मे अपराधो की रोकथाम एवं वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्टू सहगल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पारुल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा बायपास पर पिछले कई दिनो से सघन चेकिंग की जा रही थी। दिनांक 01.09.16 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध बोलेरो गाडियो को रोका व चालको से कागजात मांगे तो, चालक जाकिर ओर इमरान कागजो के संबंध मे गोलमोल जवाब देने लगे जिस पर पुलिस द्वारा दोनो गाडियो और चालक जाकिर व इमरान तथा इनके साथी अनिस से बारिकी से पुछताछ की तब खुलासा हुआ की इनके व्दारा इंदौर शहर के विभिन्न स्थानो से गाडिया चुराई गई है। उन्ही चोरी की गाडियो मे से इन दो बोलेरो गाडियो को महाराष्ट्र तरफ बेचने जा रहे थे, जो पुलिस की प्रभावी चेकिंग के कारण पकड़े गये।
उक्त वाहन चोर गिरोह के बारें मे पता लगाने के लिये पुलिस थाना कनाडिया एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम व्दारा सघनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि, वह लोग जिस गाडी को चुराना होता था, उसको पहले देख लेते थे, फिर उसके आसपास खडे रहकर जायजा लेते थे, जब काफी देर तक कोई गाडी के पास नहीं आता था, तो वह गाडी के लॉक मे चाबी फसाकर निशान ले लेते थे, फिर चाबी बनवाकर रात मे गाडी चुरा लेते थे। जिस किसी गाडी कि चाबी नही बन पाती थी तो वह गाडी का लॉक तोडकर गाड़ी को डायरेक्ट कर चुरा ले जाते थे। गाड़ीचुराने के बाद चोरी कि गाड़ी को मक्सी मे गारडोली मे फिरोज उर्फ भटा की देख-रेख मे छोड देते थे और आगे सारंगपुर जिला राजगढ एवं राजस्थान के झालावड मे सलाम के माध्यम से आगे बेचते थे। इन्होने बताया की वह लोग गाडी चुराने के बाद नंबर प्लेट मक्सी मे जाकर निकाल देते थे, वहां तक रोड पर बिना नंबर की गाडी देखकर पुलिस रोक लेगी इस डर से नंबर प्लेट नही निकालते थे न ही नंबर बदलते थे।
पकडे गये आरोपीयो ने इन्दौर के विभिन्न क्षेत्रो से निम्न 6 गाड़िया चोरी करना बताया है- जिसमे एक सवारी बोलेरो जिसका इंजिन नंबर GHF4A55898 है, को सुजालपुर मंडी वार्ड से, एक सवारी बोलेरो गाडी जिसकी इंजिन नंबर GA84H31041 को भंवरकुआ क्षेत्र से, लोडिंग बोलेरो (पीकअप) को जिसका इंजिन नंबर GLF4A58344 है, को निपानिया क्षेत्र से तथा महालक्ष्मी नगर से एक सफेद इनोवा कार जिसका इंजिन नंबर व चेचिंस नगर स्क्रेच कर दिया है। इसी प्रकार महा लक्ष्मी नगर से एक बोलेरो गाडी लोडिंग जिसका इंजीन नंबर GHG1G37706 है , एक बोलेरो गाडी जिसका इंजिन नंबर GH94J65484 को महालक्ष्मी नगर से चोरी करना बताया हैं।
पुलिस व्दारा उक्त गाडियो मे से 2 गाडिया मोके से जाकिर एवंइमरान से जप्त की गई तथा पूछताछ पर आरोपीयो के बताये अनुसार मक्सी पहुचकर अन्य चार गाडियो को बरामद किया गया है। फिरोज भटा पुलिस को देखते ही घर से फरार हो गया है। पुलिस द्वारा फिरोज भटा तथा सलाम की तलाश की जा रही है, जिनसे ओर गाडिया मिलने की संभावना है। पुलिस द्वारा उक्त चोर गिरोह के तीन आरोपियों 1. जाकिर पिता उस्मान अली, 2. इमरान पिता अनवर खान तथा 3. अनिस पिता चांद खान को गिरफ्तार गिया गया है। इन बदमाशो के व्दारा कई गाडिया चुराने की अशंका है, जिसके सम्बंध मे पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जावेगी जिनसे ओर गाडिया बरामद होने की प्रबल संभावना है।
उक्त वाहन चोर गिरोह के आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल व उनकी टीम के सउनि नितिन भालेराव, आर 108 नागेश, 1651 सुभाष , 3167 विजेन्द्र तथा क्राईम ब्रांच के उनि विनोद राठौर, सउनि राम अवतार दिक्षित व टीम की सराहनीय भूमिका रही।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 02 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 96 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती वारन्टी, 12 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को 05 गैर जमानती वारन्टी, 12 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इलेक्ट्रिानिक कॉम्पलेक्स की दीवार के पास गौरीनगर, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 3 स्वर्ण बाग इंदौर निवासी संजय पिता भगवान सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2215 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर,कुशवाह नगर चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अंबेडकर नगर डकनिया स्टेशन के पास इंदौर निवासी दिनेश पिता भंवरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 02 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 आदतन 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जााकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।
04 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को 04 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुये मिले 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर मूर्ति के पास बुद्धनगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले गुलाब राव उर्फ पंकज पिता जानराव, राहुल पिता भगवान वानखेडे, जितेन्द्र पिता बाबूलाल चौहान, देवीदास पिता सुखदेव इंगले, महेन्द्र पिता भास्कर वानखेडे, विशाल पिता जनार्धन तायडे तथा आकाश पिता श्यामराव बागोदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को 12.50 बजे, आरोपी केघर के सामने नई आबादी हातोद से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले रमेश पिता भोलेनाथ बागरी, किशोर पिता ताराचंद जोशी जगदीश पिता बाबूलाल तथा शेखर पिता भेरूलाल पिता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्ध नगर झोपडपट्टी के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले सी मल्टी अहीरखेडी इंदौर निवासी शुभम पिता रमेश जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 सितम्बर 2016 को 10.10 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर, बाजार चौक दतौदा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले गौरव पिता ताराचंद सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।