Thursday, November 21, 2013

दशहरा मैदान आमसभा व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 21 नवम्बर 2013- कल दिनांक 22 नवम्बर 2013 को गुजरात के मुखयमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इन्दौर आगमन पर दशहरा मैदान पर आम सभा प्रस्तावित है । श्री मोदी का कार्यक्रम दोपहर 5 बजे से 8 बजे के मध्य संभावित है । श्री मोदी एयरपोर्ट से कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका से दशहरा मैदान में सभा को संबोधित कर इसी मार्ग से वापस एयरपोर्ट आयेगे :-
1. एयरपोर्ट से कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका, रणजीत हनुमान, उषा नगर टी होकर दशहरा मैदान तक कारकेड के आते व जाते समय चरणबद्ध तरीके से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा । 
2. कार्यक्रम से 2 घन्टे पूर्व आवश्यतानुसार कार्यक्रम में आने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये अन्य वाहनों को रणजीत हनुमान मंदिर रोड होते हुऐ फुटी कोठी तत्पश्चात्‌ पश्चिमी रिंग रोड एवं कालोनी के अन्दर मागोर्ं पर डायवर्ट किया जायेगा। 
3. महूनाका से अन्नपूर्णा तरफ जाने वाले आर.टी.ओं. रोड का इसी प्रकार अन्नपूर्णा मंदिर से महूनाका आने वाले रणजीत हनुमान से महू नाके वाले मार्ग काउपयोग करें । 
4. कार्यक्रम में आने वाली भीड को दृष्टिगत रखते हुये महू नाका से अन्नपूर्णा मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर वाहन पूर्णतःप्रतिबंधित रहेगे । इसी प्रकार अन्नपूर्णा मंदिर से महू नाका आने वाले वाहनों को मार्ग की भीड को ध्यान में रखते हुये डायवर्ट किया जायेगा । 
5. असुविधा से बचने हेतु एयरपोर्ट की ओर जाने के लिये, एम.आर.-10, भौरासला, सुपर कॉरीडोर या मरीमाता चौराहा, टाटा स्टील, छोटा बागंड़दा से सुपर कॉरीडोर का उपयोग किया जा सकता ।  इसी प्रकार गांधी नगर एवं हातोद की ओर जाने वाले एवं आने वाले वाहन टाटा स्टील चौराहा से छोटा बांगडदा, सुपर कॉरीडोर होकर आ जा सकेगे ।
6. श्री मोदी के आगमन से 4 घन्टे पूर्व मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। 
7. कार्यक्रम स्थल नो-पार्किग झोन है अतः कार्यक्रम में आने वाला कोई भी व्यक्ति अपना वाहन वहा पार्क न करें । 
8. आम सभा स्थल पर धारदार वस्तुयें, ज्वलनशील पदार्थ एवं किसी भी प्रकार का बैग/सामान लाने की अनुमति नही रहेगी । अतः असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त कोई सामग्री साथ न लायें । 
9. कार्यक्रम में आने वालेवाहनों की पार्किग आयोजकों द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही की जाए ताकि आमजनता को कोई असुविधा न हो । 
10. एयरपोर्ट में प्रवेश हेतु प्लेन का टिकिट दिखाना अनिवार्य रहेगा । 
11. व्ही.आई.पी. मार्ग पर रहने वाले एवं दुकानदारों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन/सामान व्ही.आई.पी. मार्ग पर न रखे । 
12. एयरपोर्ट पर सभी वाहनों की पार्किग निर्धारित स्थल पर ही की जा सकेगी । सड़क पर कोई भी वाहन पार्क करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 

26 आदतन व 26 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आतदन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 स्थायी, 55 गिरफ्तारी व 225 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 नवम्बर 2013 को 25स्थायी, 55 गिरफ्तारी व 225 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 नवम्बर 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2013 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कबीर चौक गोमा की फेल इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनीष, मिथुन, धर्मेन्द्र, संदीप, संजय तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 440 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 नवम्बर 2013- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2013 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमंडल धार निवासी संदीप उर्फ बिट्‌टू पिता महेश शर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।