Sunday, January 31, 2010

धार मे हुई डकैती का पर्दाफॉश 06 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख 60 हजार रूपये का मश्रुका बरामद


इन्दौर 31 जनवरी 2010 - महू पुलिस ने धार मे डॉक्टर रमेश सहेता के जानकारी नगर धार स्थित घर पर हुई डकैती का पर्दाफॉश कर 06 डकैतो को हथियारो सहित गिरफ्तार कर नगदी पॉच लाख 10 हजार रूपये एवं लूट गई रकम से खरीदी गई दो इंण्डिका कार एवं एक मोटर सायकल कीमती 6 लाख 50 हजार रूपये की कुल मश्रुका 11 लाख 60 हजार रूपये की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है। जिला इन्दौर में लूट, डकैती की घटनाओ की पतारसी हेतु एवं पुराने लुटेरे बदमाशो की चैंकिग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव व पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30 जनवरी 2010 को मुखबिर द्वारा महू पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि करीब दो माह पूर्व धार के जानकारी नगर क्षैत्र मे डॉक्टर रमेश सहेता के घर डकैती की घटना जिन बदमाशो ने घटित की थी उनमे से समरथ, पवन, सुमित, तीनो महू रेल्वे स्टेशन पर खडे है एवं कही जाने की फि    राक में है।

इनके पास पिस्टल व हथियार भी है, इस सूचना पर उन डकैतो की घेराबन्दी कर पकडने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू सत्येन्द्र शुक्ला,एसडीओपी महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ सउनि आर.पी.एस.जादौन, पीएसआई योगेश राज, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, ब्रम्हानन्द आरक्षक योगेश रांुवंशी व मुकेश नागर की टीम द्वारा डकैत समरथ, पवन व सुमित को महू रेल्वे स्टेशन पर घेराबन्दी की जिन्होने भागने का प्रयास किया, जिन्हे साहस पूर्वक पकडा गया, सुमित के पास से एक 32 बोर की पिस्टल मय तीन जीवित कारतूस , समरथ के पास से नगद 40 हजार रूपये व चाकू, तथा पवन के पास से 20 हजार रूपये नगद मिले जिनसे हथियार एवं नगदी के सम्बध मे पूछताछ की गई, जो माह नवम्बर 2009 में धार के जानकीनगर में डॉ0 रमेश सहेता के घर डकैती डालकर 13-14 लाख रूपये लूटने की घटना घटित करना बताये, एवं उपरोक्त रकम लूटा हुआ मश्रुका एवं पिस्टल घटना मे प्रयुक्त करना तथा इस घटना में इनके अन्य साथियो धर्मेन्द्र, लोकेश सोनी, जितेन्द्र, दोलत ठाकुर का भी शामिल होना बताया, इनसे उपरोक्त नगदी मश्रुका एवं पिस्टल, कारतूस, जप्त कर धारा 41(1)एडी, जा.फो./395 भादवि एवं 25/27 आर्म्सएक्ट की कार्यवाही की गई। घटना में आरोपियो की धार से पतारसी व लूटे गये सामान की बरामदगी मे नगर पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह द्वारा सराहनीय योगदान किया गया। इनसे की गई पूछताछ के आधार पर सुमित से 20 हजार रूपये एवं मश्रुका रकम से खरीदी गई इण्डिका कार नम्बर एमपी09/एचई/9770, तथा एक पेशन मोटर सायकल नम्बर एमपी/09/एमवाय/1841, इनसे जप्त की गई, आरोपी समरथ की निशादेही पर घटना के अन्य अभियुक्त धर्मेन्द्र ,लोकेश,आनन्द, को पकडा जाकर नगदी चार लाख 30 हजार रूपये, तथा लूट की रकम से धर्मेन्द्र द्वारा खरीदी गई एक इण्डिका कार नम्बर एमपी-04/टी/6701 जप्त की गई है। इनके साथी आरोपी जितेन्द्र, एवं दोलत ठाकुर, की तलाश की गई जो नही मिले है। इनसे की गई पूछताछ मे पाया गया है कि आरोपी आनन्द, डॉक्टर रमेश सहेता के यहा सहेता अस्पताल में नौकरी करता था इस कारण इसको मालूम था कि डॉ. सहेता के पास अधिक पैसा है, इस बात की जानकारी आनन्द ने समरथ को दी, जिसने ड्रायवर दोलत ठाकुर को बताया फिर समरथ व दोलत ठाकुर ने सुमित धर्मेन्द्र, लोकेश, पवन, को बुलाकर योजना बनाकर दिनाक दिनांक 18 नवम्बर 2009 को करीबन पॉच बजे रात घर मे घुसकर पिस्टल व चाकू तथा टॉमी के बल पर मारपीट कर धमका कर नगदी 14 लाख रूपये लूट ले गये। घटना के बाद आयसर वाहन से भाग गये थे इस दौरान आरोपी जितेन्द्र द्वारा डॉ. सहेता की बच्ची व बच्चे का गला घोंटने की कोशिश भी की थी।
पकडे गये गये आरोपियो के नाम समरथ पिता बाबूलाल मेहतर (30), निवासी महारानी बडा बंगला धार, 2-सुमित पिता श्यामसिह ठाकुर (20) निवासी 56/3 जनता कालोनी इन्दौर, 3- धर्मेन्द्र सिह पिता कैलाशसिह ठाकुर (22) निवासी खुशीपुरा 16 चॉदबड गोदाम हाल शंकरगंज इन्दौर, 4- लोकेश पिता मधुसूदन सोनी (22) निवासी 155 द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर, 5- पवन पिता मदन बलाई (24) निवासी ग्राम नवासा थाना सादलपुर जिला धार 6- आनन्द पिता मन्नूलाल मेहतर (22) निवासी महारानी बडा बंगला धार,है।
फरार आरोपी जितेन्द्र पिता देवीसिह भील (24) निवासी ग्राम नवासा थाना सादलपुर जिला धार, 2-दोलत ठाकुर (40) निवासी बडा गणपती के पास इन्दौर।
जप्त शुदा मश्रुका पॉच लाख 10 हजार रूपये, इण्डिका कार नम्बर एमपी-09/एचई/9770, कीमती तीन लाख रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी।     इण्डिका कार नम्बर एमपी-04/टी/6701, कीमती तीन लाख रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी। मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन नम्बर एमपी-09/एमवाय/1841, कीमती 50 हजार रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी।     कुल 11 लाख, 60 हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया जा चुका है। उपरोक्त डकैत गिरोह को पकडने व लूट गया उपरोक्त नगदी व मश्रुका रकम से खरीदे गये वाहन बरामद करने में थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ सउनि आर.पी.एस.जादौन, पीएसआई योगेश राज, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, ब्रम्हानन्द आरक्षक योगेश रांुवंशी आरक्षक मुन्नालाल व मुकेश नागर का सराहनीय योगदान रहा है जिन्हे पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

शराब माफिया भूरा कंजर उर्फ देवेन्द को रा.सु.का में निरूध कर जेल भेजा

पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन पर हत्या एवं अवैध शराब बेचने के लिए कुख्यात बदमाश भूरा कंजर उर्फ देवेद्र को  एन.एस.ए में निरूध किया। थाना छत्रीपुरा के क्षेत्र के कुख्यात अपराधी, शराब माफिया, डान, भूरा कंजर उर्फ देवेन्द्र पिता गोपीलाल कंजर उम्र ३८ साल नि. कंजर मोहल्ला बियाबानी इंदौर जिस पर विभिन्न थानो पर १५ से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है कुख्यात बदमाश की क्षेत्र में वर्षो से अवैध शराब बेचने के लिए कुख्यात है भूरा कंजर ने विगत वर्ष अवैध शराब बेचने की रंजीश व प्रतिद्वंदता के चलने सरेआम आम रोड़ पर गंगा राठौर पर अपने साथीयो के साथ हमला कर गोलिया से भून डाला था। भूरा कंजर अवैधानिक अनैतिक गतिविधियों के सचालन करने वालो का मुखिया बना हुआ है। क्षेत्र की जनता में भूरा कंजर का भयंकर खौफ है अवैध शराब बेचने का विरोध करने वालो को रास्ते से हटा देता है आम जनता भूरा कंजर के कृत्य से त्रस्त हो गयी थी। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर महोदय, श्री राकेश श्रीवास्तव साहब द्वारा भूरा कंजर उर्फ देवेन्द्र के विरूध रा.सु.का के आदेश प्रदान करने पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा राकेश व्यास, ने अपनी टीम के साथ भूरा कर को गिरफ्‌तार कर कलेक्टर महोदय के रासुका के आदेश पर कार्यवाही कर केन्द्रीय जेल भोपाल  भेज दिया है।

०३ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०३ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०३ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।   

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को रामबाग बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मल्हारआश्रम इन्दौर निवासी विशाल पिता कृष्णराव (२०)तथा रामबाग इन्दौर निवासी राहुल पिता किशन गोहर (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा व एक संतूर बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १४ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बर्फानीधाम मन्दिर के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले प्रफुल्ल, पप्पू, संतोष, तथा रामेश्वर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस हातोद द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनील, मनोहर, कालू, भीलू, किशोर, दाऊ, तथा शरद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को कडावघाट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजू पिता तुलसीराम गुप्ता (३५), तथा छत्रीबाग इन्दौर निवासी मुकेश पिता शिवचरण (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की ।  पुलिस महू द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को मोतीचौक महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले मोहम्मद असरफ पिता मोहम्मद कुजीर खांन (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को जीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही जीतनगर इन्दौर निवासी कुसुमबाई पति राधेश्याम (२८),एकतानगर इन्दौर निवासी परचून पिता हीरालाल (१९), तथा पालदा निवासी सूर्या पिता रामलाल बलाई (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को आजादनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही आजादनगर इन्दौर निवासी श्यामाबाई पति फूलचन्द सिलावट (७०) शान्तीनगर इन्दौर निवासी हरीराम पिता रामचन्द्र (४४), तथा मयूरनगर इन्दौर निवासी राजू पिता पप्पू (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५ क्वाटर ५ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।