Sunday, February 24, 2013

उपपुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत अधिकारियों की सम्मानित विदाई







इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. आशीष ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सभी अधिकारियों के विदाई समारोह में बड़े खाने का आयोजन जिला पुलिस लाईन इंदौर के परिषर मे किया गया। इस अवसर पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (देहात) श्री प्रवीण कुमार माथुर, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण, सभी थाना प्रभारीगण एवं अन्य सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। उक्त विदाई समारोह के अवसर पर पदोन्नत हुए अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदाय किये गये।

नकली नोट छापने का कारखाना पकडाया


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में लगातार बढ़ रही नकली नोट कीघटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नकली नोट बाजार में चलाने के लिये घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने हेतु उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रकाश पिता छगनलाल ठाकुर निवासी पिगडंबर का होना बताया। जिससे ग्राहक बनकर नोट के संबंध में बातचीत की गई तो उसने सेम्पल का 500 रू का नोट बताया तथा अन्य नोटों के संबंध में बात करते प्रकाश ने बताया की अपने सेठ से नोट बुलवा दूंगा। सेठ का मोबईल न 9425094784 से संपर्क किया तो रेल्वे स्टेशन राऊ पर बुलाया टीम द्वारा नकाबंदी की गई जैसे ही वह व्यक्ति आया उससे बातचीत की 1000, 500 व 100 रू के नोट बताये तब टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम प्रेमलाल पिता पुरूषोत्तम पाटीदार निवासी तिल्लौर हाल राऊ का बताया जिसकी जैब से 1000 रू के 58 नोट , 500 रू 38 नोट के व 100 रू के 26 नोट कुल 79600 रू पेंट की जैबों में नकली नोट मिले जो पुलिस कब्जे लिये। प्रेम से पूछने पर उसने बताया कि मेरे उपर करीबन 50लाख रूपये का कर्जा हो गया था लेनदार परेशान कर रहे थे। मैं लायसेंस की कलर फोटोकापी करवाने गया तो मेरे मन में आया कि लायसेंस की फोटोकापी हो सकती है तो नोट की क्यों नही। इस पर मेने प्रिंटर व कटींग मशीन खरीदकर किराये के मकान राउ में नोट छापना शुरू कर दिया तथा छपे हुये नोट मैने जब्बार नि क्षिप्रा, दिपक नि क्षिप्रा व प्रकाश नि पिगडंबर तथा बाबू निवासी सिदौडा को चलाने के लिये दिये हैं। नोट छापने का प्रिंटर, स्केनर व कटींग मशीन प्रेम के निशादेही पर उसके घर से जप्त की गई तथा जब्बार, दीपक, प्रकाश, बाबू को भी पकडा। प्रेम ने हनुमान जी के मंदिर पर पंडित जी को चोला चडाने के नाम पर 500 रू का नकली नोट देकर 400 रू वापस पंडित जी से लेकर नोट चलाया। उक्त आरोपियानों को पकडने में थाना राजेन्द्रनगर को साथ लिया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु माल मुलजिम मश्रुका सहित थाना राजेन्द्रनगर को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

03 आदतन व16 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 29 गिरफ्तारी व 149 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2013 को 05 स्थाई, 29 गिरफ्तारी व 149 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 23 फरवरी 2013 को 16.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शांतीनाथपुरी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रितेद्गा पिता गिरधारीलाल, उमेद्गा पिता रामचन्दानी तथा रितेद्गा पिता लक्ष्मणदास खतोरिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 मोबाईल फोन, 09 हजार  रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2013 को 15.10 बजे द्गिाव कॉम्पलेक्स रीगल चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले रमेद्गाचंद्र पिता रामचंद्र (54) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 हजार  रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2013- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मेंमदी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाद्गा पिता मांगीलाल (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।