इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, September 14, 2011
६२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ६२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बायपास रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद अलीम तथा मोहम्मद शमषेर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ११.०० बजे देषी कलाली के पीछे देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संतोष, रवि तथा पदमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे चम्पाबाग नाले के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अब्दुल सलाम पिता नसरूद्दीन (४५) तथा इमरान पिता अब्दुल सलाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १३.०० बजे पाकीजा शोरूम के पास एबीरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सेठीनगर इंदौर निवासी अजय पिता नानूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ११.०० बजे देषी कलाली के पीछे देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संतोष, रवि तथा पदमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे चम्पाबाग नाले के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अब्दुल सलाम पिता नसरूद्दीन (४५) तथा इमरान पिता अब्दुल सलाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १३.०० बजे पाकीजा शोरूम के पास एबीरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सेठीनगर इंदौर निवासी अजय पिता नानूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक १२ सितम्बर २०११ को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बाणगंगा मेनरोड़ इंदौर निवासी जीतू ठाकुर पिता विक्रम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार २०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे देपालपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले बड़ोदिया निवासी कालू पिता सज्जनसिंह (४०) तथा उजालिया निवासी भैरूलाल पिता रंगनाथ ढोली (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४४० रूपये कीमत की ०९ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.३० बजे संजय गांधी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रघुनाथ पिता रामसिंह बागड़ी (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे देपालपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले बड़ोदिया निवासी कालू पिता सज्जनसिंह (४०) तथा उजालिया निवासी भैरूलाल पिता रंगनाथ ढोली (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४४० रूपये कीमत की ०९ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.३० बजे संजय गांधी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रघुनाथ पिता रामसिंह बागड़ी (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)