Sunday, February 12, 2017

छः वर्षो से फरार, एक और शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा आज दिनांक 12.02.17 को आरोपी अयाज उर्फ सरवर खान (22) निवासी मुस्ताक मस्जिद के पास सुहाना पार्क, खजराना, इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी अयाज उर्फ सरवर खान जिला देवास का रहने वाला है, एक शातिर वाहन चोर है। आरोपी अयाज उर्फ सरवर खान एक प्रकरण में वर्ष 2010 से फरार था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम इसकी पतारसी में देवास गयी तो यह जानकारी पता चली कि आरोपी अयाज उर्फ सरवर खान, खजराना इंदौर में भेष बदलकर रह रहा है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में खजराना में दबिश दी तथा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपी अयाज उर्फ सरवर खान एक शातिर वाहनचोर व अपराधी होकर, इसके विरूद्ध 11 स्थायी वारंट लंबित थे। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों व प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल, सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर. 2742 अनारसिंह, प्रआर. 2498 ओमप्रकाश अग्निहोत्री, आर. 207 नीरज तथा आर. 250 राजू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

फर्जी प्लाट रजिस्ट्रीयॉ एवं धोखाधड़ी कांड मे हुये नये खुलासे 03 और हिरासत में




इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- विगत दिवस क्राईम ब्रांच द्वारा सूरजदेवी जैन के मानवतानगर स्थित प्लाट की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर उसे मनमोहन सिंह अरोरा को बेचने के मामले मे भूमाफिया सोहराब पटेल, राजेश राजपूत, आशीष पहाडिया तथा मनोहर सिंह बैस को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हे क्राईम ब्रांच ने पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। प्रकरण मे पूछताछ में जानकारी मिली कि राजेश राजपूत, आशीष पहाडिया एवं सोहराब पटेल ने मनोहर सिंह को नकली दयाल सिंह बनने की ऐवज मे उसे 4 लाख रूपये देने का वादा किया था चूंकि मनोहर सिंह के ऊपर काफी कर्ज था, इसलिये वह इनकी धोखाधड़ी मे साथ देने के लिये राजी हो गया था। ज्ञातव्य है, कि सूरजदेवी जैन का प्लाट जो कि सूरजदेवी के पूर्व दयाल सिंह के नाम पर था राजेद्गा राजपूत, आशीष पहाडिया एवं सोहराब पटेल ने दयाल सिंह के रूप मे मनोहर सिंह को पेद्गा कर उक्त प्लाट मनमोहन सिंह अरोरा को 32 लाख रूपये मे बेचने का सौदा तय किया था, जिसमे से गाइड लाईन के अतिरिक्त राशि का भुगतान नगद मे सोहराब पटेल के कनाडिया रोड स्थित ऑफिस मे मनमोहन सिंह द्वारा किया गया तथा 12 लाख रूपये की राशि का भुगतान मनमोहन सिंह अरोरा ने चैक के माध्यम से दयाल सिंह के नाम से इण्डियन ओवरसीज बैंक इन्दौर की भंवरकुआ शाखा मे खुलवाये गये फर्जी बैंक खाते मे किया था। इस राशि मे से 8 लाख रूपये दयाल सिंह के हस्ताक्षरित चेक जिस पर मनोहर सिंह ने हस्ताक्षर किये थे,  राजेश  राजपूत ने निकाल कर उसे सोहराब पटेल और आशीष पहाडिया के साथ मिलकर आपस मे बांट लिये, जब मनोहर सिंह ने अपने 8 लाख रूपये चाहे तो वे उसे धमकाने लगे। अगले दिन जब मनोहर सिंह उसी खाते से शेष 4 लाख रूपये की राशि निकालने पहुचा तब वहां राजेश राजपूत गुण्डो को लेकर पहुच गया और मनोहर सिंह पर उसे रकम देने का दबाव बनाने लगा, जिस पर मनोहर सिंह ने इन्दौर के कुखयात गुण्डे राजेन्द्र सिह तोमर उर्फ राजू गाइड तथा एक अन्य प्रोपर्टी ब्रोकर सुरेश गुप्ता को बचाव के लिये खबर की जिस पर इन्होने मनोहर सिंह के पास एक अन्य कुखयात गुण्डे राजेन्द्र नाथ उर्फ रज्जू नाथ को भेजा, जो वहां से मनोहर सिंह को शेष 4 लाख रूपये की राद्गिा के साथ लेकर सुरेश गुप्ता के पास पहुचे जहां सुरेश गुप्ता, राजू गाइड व रज्जू नाथ ने वे 4 लाख रूपये आपस मे बांट लिये और मनोहर सिंह को बगैर उसका हिस्सा दिये वहां से चलता कर दिया। मामले मे क्राईम ब्रांच द्वारा इस खुलासे के बाद राजेन्द्र सिह तोमर उर्फ राजू गाइड, राजेन्द्र नाथ उर्फ रज्जू नाथ व सुरेश गुप्ता को भी हिरासत मे लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। राजू गाइड के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, बलवा, गुण्डागर्दी आदि के 18 से अधिक प्रकरण तथा रज्जू नाथ के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रो मे हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब, बलवा, गुण्डागर्दी आदि के 40 से अधिक गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध है। इनके विरूद्ध पूर्व मे रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है। इन दिनो ये विवादित प्रोपर्टी सस्ते दामो पर खरीद कर अपने आपराधिक बल का प्रयोग कर ऊचे दामो पर विक्रय करने का धंधा कर रहे है। इस संबंध मे क्राईम ब्रांच द्वारा अन्य जानकारिया भी जुटाई जा रही है।

अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूमता अपराधी राकेश उर्फ लक्कू मय पिस्टल के क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- शहर में हो रहीं अवैध हथियारों की खरीद फरोखत को रोकने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिशा निर्देश दिये गये, उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अमरेन्द्र सिंह साहब के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया। टीम को अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले अपराधियों की जानकारी प्राप्त करते हुये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्र में राकेश उर्फ लक्कू पिस्टल लेकर बेचने वास्ते घूम रहा है। सूचना पर आजादनगर पुलिस की मदद से मुखबिर द्वारा बताये हुये हुलिये के व्यक्ति को रोका तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ एक देशी पिस्टल खौसें हुये मिला जिससे पिस्टल रखने के संबंध में लायसेंस के बारे में पूछा गया तो नही होना बताया तथा बेचने के लिये ग्राहक ढूंढना बताया। जिसे क्राईम ब्रांच की टीम एवं पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वाराआरोपी को गिरफ्‌तार कर पिस्टल जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना संयोंगितागंज मे मारपीट, अवैध हथियार रखने के प्रकरण एवं पुलिस थाना एमआईजी में भी मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह वर्तमान में रिक्द्गाा चलाता है, पूर्व में एनएसयूआई का अध्यक्ष रहना भी बताया, आरोपी का वर्तमान में किसी पडोसी से विवाद भी चल रहा है, इस लिये अवैध हथियार पास में रखे था यदि पिस्टल की अधिक कीमत मिल जाती तो इसे बैचने के लिये रखना बताया।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना आजाद नगर की टीम एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम का महत्तवपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

आठ वर्षो से फरार, शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा आज दिनांक 12.02.17 को आठ वर्षो से फरार शातिर वाहन चोर इमरान उर्फ गब्बर पिता रफीक खान (28) निवासी पठान मोहल्ला कमलापुर जिला देवास को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी इमरान उर्फ गब्बर कमलापुर जिला देवास का रहने वाला है, जो देवास के कंजर गिरोह के लिये काम करता है व एक शातिर वाहन चोर है। आरोपी इमरान एक प्रकरण में वर्ष 2009 से फरार था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, जिसके अन्तर्गत पुलिस थान जूनी इन्दौर की टीम इसकी पतारसी में कमलापुर देवास गयी तो यह जानकारी पता चली कि आरोपी इमरान, खजराना इंदौर में भेष बदलकर रह रहा है व एल्युमिनिय की जाली आदि का काम करता है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में खजराना में दबिशदी तो, आरोपी इमरान पुलिस को देखकर मकान में बने चेम्बर के नीचे छिप गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपी इमरान एक शातिर वाहन चोर व अपराधी होकर, इसके विरूद्ध 12 स्थायी वारंट लंबित थे। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों व प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल, सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर. 2742 अनारसिंह, प्रआर. 2498 ओमप्रकाश अग्निहोत्री, आर. 207 नीरज तथा आर. 250 राजू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 155 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 12 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 23 गैर जमानती वारण्ट, 20 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं रहने वाले गोलू पिता दयाराम नागवंशी तथा गोलू कापसे पिता दौलतराम कापसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर भानगढ़ रोड़ ट्रेचिंग ग्राउण्ड के पास़, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी नितिन पिता अशोक सेनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 21.45 बजें, मुराई मोहल्ला छावनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, 47/8 मुराई मोहल्ल निवासी भूरीबाई पति स्व. प्रेमराज सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 19.00 बजें, चमार मोहल्ला खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी श्यामू बाई पति रामचद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 20.25 बजें, कबीट मोहल्ला रूस्तम का बगीचा कोरी धर्मशाला के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 234 रूस्तक का बगीचा इंदौर निवासी शिवा पिता महेश चोरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैधजहरीली शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेण्ड मूसाखेड़ी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 41/1 पावर हाउस गोप पहलवान के मंदिर के पास आजाद नगर इंदौर निवासी राकेश पिता जगदीश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल जप्त की गयी। 
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 15.10 बजे, जलाराम मंदिर के पास स्नहेलतागंज, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 109 कालिंदी गोल्ड सांवेर रोड़ इंदौर निवासी कुणाल पिता विजय कंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 12 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 79 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

34 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 34 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाग मोहल्ला रोड़ किनारे गौतमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं रहने वाले ईश्वर पिता नाथूलाल माली, संजू उर्फ संजय पिता मदनलाल चौधरी तथा राजा उर्फ राजेश पिता रूग्नाथ चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चौक सोनवाई रोड़ रंगवासा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं की रहने वाली भगवंती बाई पति हरिरामको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानाक्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2017 को 14.30 बजे, ग्राम पुवाडला हाप्पा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले दिनेश पिता सेवाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।