इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आतदन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, September 24, 2013
14 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 218 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 सितंबर 2013 को 14 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 218 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलतें मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2013- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2013 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 11 कडाव घाट से लेपटॉप पर हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें जावेद तथा इमरान को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3520 रूपयें नगदी तथा 01 लेपटाप व पेन कॉपी बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2013 को 19.30 बजे, रीजनल पार्क के बाहर ऑटोरिक्शा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें राकेश, राजू उर्फ राजकुमार तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अशरफी नगर खजराना निवासी शाहरूख उर्फ गोलू पिता जब्बार खान (19) तथा हीना कॉलोनी खजराना निवासी पप्पू उर्फ जैन उर्फ फारूख पिता आसिफ अली (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू व 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2013 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियारलेकर घूमते हुये मिले राजा किराना के पास गनी पैलेस निवासी अब्दुल पिता मोह शफी (30) तथा 164 ऋषिपैलेस कॉलोनी इंदौर हाल 1642 द्वारकापुरी इंदौर निवासी चंदर उर्फ साहू पिता काशीराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार व 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)