Friday, April 30, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 154 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 30 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 154 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

09 आदतन व 134 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09  आदतन व 134 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गिरफ्तारी एवं 05 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 को 02   गिरफ्तारी एवं 05 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड परदेशीपुरा और एमआर 04 रोड भंडारी ब्रिज के नीचे इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 293 रामनगर बडी भमौरी निवासी प्रदीप पिता मोहनदाव भट्ट और 362/10 रामनगर इन्दौर निवासी कार्तिक उर्फ पिक्सल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3200 रूपयें कीमत की 360 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली चैराहा बस स्टेंड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 81/01 त्रिवेणी नगर चितावद निवासी अजय पिता हंसराज चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2125 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जी ब्लाक मल्टी के नीचे पंचशील नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जी 2 पंचशील नगर मल्टी एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी रिया बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 6000 रूपयें कीमत की 82 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डी/1 मल्टी पानीकी टंकी के पास तेजपुर गडबडी और बी ब्लाक माणिकबाग रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, डी/1/203 तेजपुर गडबडी मल्टी निवासी राजेंद्र और होलकर अपार्टमेंट बी ब्लाक माणिकबाग रोड इन्दौर निवासी ईश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 11145 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास हरसोला इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, माली मोहल्ला हरसोला निवासी अमृत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भोंडवास शमशान घाट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 44 राहुल गांधी नगर लसुडिया निवासी रमेश लोहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गोकुलपुर कुटी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम जलालपुरा इन्दौर निवासी विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


कार चोरी करने वाले आरोपी को जूनी इन्दौर पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर चोरी की कार बरामद की



इंदौर दिनांक 29 अप्रैल 2021 - इंदौर शहर में लगातार बढ रही कार चोरी की बारदातो को रोकने व अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन, अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1 इंदौर श्री राजेस व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर को आदेशित किया गया हैं । इसी क्रम में दिनांक 22.04.2021 एवं 23.04.2021 के दरिम्यानी रात थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में फरियादी मेहरबान सिंह सहानी निवासी 60 सिन्धु नगर इन्दौर की वाहन  मारुती सुजुकी कार ई.को. सिल्वर रंग जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP09WF0408 जो कि 60 सिन्धु नगर इन्दौर के सामने पार्किंग स्थान से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक 195/2021 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घटना को गंभीरता से लेते हुए माल मुल्जिम की तलाश हेतु एक विशेष टीम घठित कर तलाश हेतु लगाया गया था ।

यह कि माल मुल्जिम की पतारसी के दौरान घटना स्थल के आस पास लगे CCTV फुटेज खंगाला गया फुटेज के आधार पर कुछ संदेही दिखाई दिये जिसमें से वहीं का एक संदेही आरोपी की शिनाख्त योगेश के रुप में हुई जिसकी तलाश कर संदेही को धरदबोचा गया तथा आरोपी योगेश पिता राजू उठवाल उम्र 33 साल निवासी 213/2 बैराठी कालोनी इन्दौर से हिकमत अमली से पूछताछ करते अपने अन्य साथी माधव उर्फ महादेव तथा राम के साथ मिल कर जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से दिनांक 28/04/2021 को चोरी गया कार नम्बर MP09WF0408 मुताबिक मेमोरेण्डम के एम.वाय.एच.के पीछे सुनसान जगह से जप्त कर लिया गया है । तथा आरोपी योगेश को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा शेष फरार आरोपी महादेव व राम की तलाश जारी है । 

                उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने तथा चोरी की कार बरामद करने में थाना प्रभारी थाना जूनी इंदौर निरीक्षक आर. एन. एस. भदौरिया व उनकी टीम सउनि एमरकस टोप्पो ,आर. 2429 विनीत व आर. 1105 शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही हैं